India s Valor Flag March Celebrates Operation Sindoor Against Terrorism in Pakistan सेना के साहस और सरकार के नेतृत्व पर बढ़ा भरोसा , Varanasi Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsVaranasi NewsIndia s Valor Flag March Celebrates Operation Sindoor Against Terrorism in Pakistan

सेना के साहस और सरकार के नेतृत्व पर बढ़ा भरोसा

Varanasi News - वाराणसी में चांदपुर चौराहे से मोढैला तक भारत शौर्य तिरंगा यात्रा का आयोजन किया गया। भाजपा के नेताओं और कार्यकर्ताओं ने सेना के ऑपरेशन सिंदूर की सफलता पर गर्व व्यक्त किया। भाजपा काशी क्षेत्र अध्यक्ष ने...

Newswrap हिन्दुस्तान, वाराणसीThu, 15 May 2025 08:41 PM
share Share
Follow Us on
सेना के साहस और सरकार के नेतृत्व पर बढ़ा भरोसा

वाराणसी, कार्यालय संवाददाता। ऑपरेशन सिंदूर के जरिए पाकिस्तान और पीओके में आतंकी ठिकानों को नस्तेनाबूद किए जाने को राष्ट्रीय गौरव का प्रतीक बताते हुए गुरुवार को चांदपुर चौराहे से मोढ़ैला तक भारत शौर्य तिरंगा यात्रा निकाली गई। यात्रा का आयोजन जिले के विभिन्न सामाजिक संगठनों द्वारा किया गया। भाजपा काशी क्षेत्र के पदाधिकारी, विधायक, एमएलसी, जनप्रतिनिधि और बड़ी संख्या में पार्टी कार्यकर्ता तिरंगा लेकर निकले। डीजे पर देशभक्ति के गीतों पर थिरकते हुए भारत माता की जय के घोष से जन-जन में जोश भरा। भाजपा काशी क्षेत्र अध्यक्ष दिलीप पटेल ने कहा कि भारतीय सेना ने जिस बहादुरी और रणनीति से ऑपरेशन सिंदूर को अंजाम दिया, उससे हर देशवासी गौरवान्वित हैं।

उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के दृढ़ नेतृत्व और सेना को दी गई पूर्ण स्वतंत्रता से यह ऑपरेशन सफल हो पाया। क्षेत्र अध्यक्ष ने कहा कि सेना की बहादुरी और सरकार की निर्णायक क्षमता पर जनता का विश्वास पहले से कहीं अधिक मजबूत हुआ है। पिंडरा विधायक डॉ. अवधेश सिंह ने कहा कि पाकिस्तान अभिमान को सेना ने अपने पराक्रम से रौंद दिया। विधायक त्रिभुवन राम ने कहा कि भारतीय सेना की कारवाई से भारत का मान सम्मान बढ़ा है। वहीं, भाजपा जिलाध्यक्ष और एमएलसी हंसराज विश्वकर्मा ने कहा कि सेना ने अपने पराक्रम से मानवीय मूल्यों की भी रक्षा की है। इस मौके पर जिला पंचायत अध्यक्ष पूनम मौर्या, संजय सोनकर, प्रवीण सिंह गौतम, अरविंद प्रधान, क्षेत्रीय मीडिया प्रभारी नवरतन राठी, संतोष सोलापुरकर, फौजदार शर्मा, उषा मौर्या, पार्षद गुड्डू पटेल, गोपाल पटेल, रामसिंह यादव, कल्लू, विजय बिंद, राजेश कनौजिया, रवींद्र सोनकर, गोविंद दास गुप्ता, अनिल पांडेय, अभय सिंह, ओमप्रकाश प्रियदर्शी, वीरु सिंह, मनीष कालरा, यूसुफ ख़ान, घनश्याम जैन, राजेश केशरी, मोनू खान, आरडी यादव, श्यामसुंदर विश्वकर्मा, आशीष सिंह आदि शामिल रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।