Hindi NewsUttar-pradesh NewsAligarh NewsAligarh Municipal Commissioner Expresses Anger Over Slow Construction Work
धीमे निर्माण कार्यों पर संस्था को चेतावनी
Aligarh News - अलीगढ़ में नगर आयुक्त प्रेमप्रकाश मीणा ने निर्माण कार्यों की धीमी गति पर नाराजगी जताई। उन्होंने कार्यदायी संस्था और इंजीनियर्स को अल्टीमेटम दिया है। नगर निगम द्वारा विभिन्न पुलियों से सड़क निर्माण का...
Newswrap हिन्दुस्तान, अलीगढ़Fri, 16 May 2025 03:32 AM

फोटो, अलीगढ़। निर्माण कार्यों का निरीक्षण के दौरान नगर आयुक्त प्रेमप्रकाश मीणा ने धीमी गति पर नाराजगी जताई। कार्यदायी संस्था, जेई व एई को अल्टीमेटम दिया है। नगर निगम द्वारा हीरा लाल की पुलिया से नादा पुल चौराहा व शहंशाह होटल की पुलिया से देहलीगेट चौराहे तक सड़क निर्माण कराया जा रहा है। नगर आयुक्त निर्माण कार्यों के निरीक्षण के दौरान कम मजदूर देखकर नाराजगी जताई। उन्होंने कहा कि दोनों साइड पर पर्याप्त मजदूर लगाकर काम में तेजी लाई जाए। मुख्य अभियंता सुरेश चंद को बिजली विभाग से समन्वय कर सड़कों से ट्रांसफार्मर व पोल शिफ्ट कराने के निर्देश दिए।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।