Tragic Road Accident in Khanpur Young Man Dies Before Wedding Ceremony हादसा: दो बाइकों की टक्कर में एक युवक की मौत, दूसरा गंभीर, Samastipur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsSamastipur NewsTragic Road Accident in Khanpur Young Man Dies Before Wedding Ceremony

हादसा: दो बाइकों की टक्कर में एक युवक की मौत, दूसरा गंभीर

खानपुर में एक सड़क दुर्घटना में राजू कुमार की मौत हो गई। वह शादी के लिए गांव आया था और तिलक समारोह से पहले हादसे का शिकार हुआ। राजू पंजाब में मजदूरी करता था और अपने परिवार का इकलौता बेटा था। दुर्घटना...

Newswrap हिन्दुस्तान, समस्तीपुरFri, 16 May 2025 03:32 AM
share Share
Follow Us on
हादसा: दो बाइकों की टक्कर में एक युवक की मौत, दूसरा गंभीर

खानपुर। खानपुर थाना क्षेत्र के खैरी पंचायत में बुधवार शाम दो बाइक की सीधी टक्कर हो गई। इस घटना में एक बाइक सवार की मौत इलाज के लिए ले जाने के क्रम में रास्ते में हो गई। जबकि दूसरा गंभीर रूप से जख्मी बताया गया है। मृतक की पहचान शोभन पंचायत के बड़गांव निवासी राजू कुमार के रूप में हुई। मिली जानकारी के अनुसार राजू पंजाब में रहकर मजदूरी करता था। वह शादी को लेकर कुछ दिन पहले ही वह गांव आया था। गुरुवार को उसका तिलक समारोह होना तय था। शादी से पहले ही सड़क हादसे में राजू की मौत हो गई।

तिलक समारोह के दिन गुरुवार को गांव में कोहराम मच गया। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया की बुधवार देर शाम इलमासनगर से आगे खैड़ी मोड़ के पास दो बाइकों की आमने-सामने जोरदार टक्कर हो गई। इस टक्कर में दोनों बाइक सवार गंभीर रूप से घायल हो गए। आनन-फानन में स्थानीय लोगों की मदद से दोनों घायलों को इलाज के लिए प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया। जहां डॉक्टरों ने राजू कुमार को मृत घोषित कर दिया। वहीं दूसरे घायल युवक का इलाज चल रहा है। राजू अपने परिवार का इकलौता बेटा था। उसी की कमाई से उसके परिवार का भरण पोषण हो रहा था । राजू के चचेरे भाई ऋषि कुमार ने बताया कि गुरुवार को राजू का तिलक समारोह होना था। वह तिलक समारोह के लिए जरूरी सामान की खरीदारी करने घर से निकला था। तभी यह सड़क हादसा हो गया। हादसे की जानकारी मिलते ही खानपुर थाना अध्यक्ष मनोज कुमार सिंह पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल समस्तीपुर भेज दिया। परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल बना हुआ था। इधर गांव में भी मातमी सन्नाटा पसर गया। खानपुर थाना अध्यक्ष मनोज कुमार सिंह ने कहा कि दो बाइक की टक्कर में घायल हुए युवक की इलाज के लिए ले जाने के क्रम में मौत हो गई। शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम कराने हेतु सदर अस्पताल भेज दिया गया है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।