Importance of Forehead Lines in Astrology Discussed at Varanasi Camp माथे की लकीरें देती हैं महत्वपूर्ण जानकारी , Varanasi Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsVaranasi NewsImportance of Forehead Lines in Astrology Discussed at Varanasi Camp

माथे की लकीरें देती हैं महत्वपूर्ण जानकारी

Varanasi News - वाराणसी में एक ज्योतिष ज्ञान शिविर का उद्घाटन किया गया, जहां भाल रेखाओं के महत्व पर चर्चा की गई। डॉ. गणेशदत्त शास्त्री ने बताया कि ये रेखाएं व्यक्ति की बुद्धि, भावनाएं और जीवनशैली को दर्शाती हैं।...

Newswrap हिन्दुस्तान, वाराणसीSun, 11 May 2025 04:14 AM
share Share
Follow Us on
माथे की लकीरें देती हैं महत्वपूर्ण जानकारी

वाराणसी, मुख्य संवाददाता। ज्योतिष शास्त्र में भाल रेखा को महत्वपूर्ण माना जाता है। माथे की रेखाएं व्यक्ति के जीवन के भूत, वर्तमान और भविष्य की जानकारी देती है। ये रेखाएं व्यक्ति के मस्तिष्क की स्थिति, आकार, रंग और रेखाओं के अध्ययन से फलादेश करती हैं। उक्त बातें काशी विद्वत परिषद के मंत्री डॉ. गणेशदत्त शास्त्री ने कहीं। वह शनिवार को दशाश्वमेध स्थित शास्त्रार्थ महाविद्यालय में मास पर्यन्त चलने वाले ज्योतिष ज्ञान शिविर के उद्घाटन पर बतौर मुख्य अतिथि संबोधन कर रहे थे। उन्होंने कहा कि बुद्धि और सोच-विचार की क्षमता भी इस पर निर्भर है। अतः ज्योतिष शास्त्र के अंतर्गत भाल रेखा का अध्ययन अति महत्वपूर्ण माना जाता है।

शिविर के संचालक ज्योतिर्विद आचार्य संजय उपाध्याय ने कहा कि लंबी और स्पष्ट मस्तक रेखा व्यक्ति के बुद्धिमान और तर्कशील होने का संकेत देती है। भाल रेखाएं व्यक्ति के व्यक्तिगत लक्षणों जैसे कि बुद्धि, भावनाएं, भाग्य और जीवनशैली को दर्शाती हैं। आरंभ में विषय प्रस्तावना करते हुए कार्यक्रम संयोजक डॉ. पवन कुमार शुक्ल ने बताया कि भाल रेखा शिविर में प्रथम दिन 40 से ज्यादा लोगों ने रजिस्ट्रेशन कराया है। अध्यक्षता काशी पण्डित सभा के मंत्री डॉ. विनोद राव पाठक ने की। विशिष्ट अतिथि पूर्व चिकित्साधिकारी डॉ.सारनाथ पांडेय रहे। ज्योतिषाचार्य डॉ. अमोद दत्त शास्त्री, डॉ. शेषनारायण मिश्र, डॉ. रामलखन पाठक, विकास दीक्षित, बृजेश शुक्ला एवं अशोक कुमार प्रमुख रूप से उपस्थित रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।