Illegal Mining Attempt Leads to Tractor Seizure and Assault in Chiraigaon सिंगल-संक्षेप....6, Varanasi Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsVaranasi NewsIllegal Mining Attempt Leads to Tractor Seizure and Assault in Chiraigaon

सिंगल-संक्षेप....6

Varanasi News - खनन में ट्रैक्टर सीज करने पर कुचलने की कोशिश चिरईगांव। चौबेपुर थाना क्षेत्र के

Newswrap हिन्दुस्तान, वाराणसीTue, 13 May 2025 09:53 PM
share Share
Follow Us on
सिंगल-संक्षेप....6

खनन में ट्रैक्टर सीज करने पर कुचलने की कोशिश चिरईगांव। चौबेपुर थाना क्षेत्र के सरसौल में अवैध खनन की सूचना पर विभाग की टीम सोमवार रात पहुंची। खनन अधिकारी दिनेश मोदी ने ट्रैक्टर ट्राली पर बालू एवं मिट्टी लदा पाया। ट्रैक्टर सीज कर मौके पर ही 26, 500 रुपये का जुर्माना लगाकर चौबेपुर थाने ला रहे थे। खनन अधिकारी का आरोप है कि ट्रैक्टर मालिक रामाश्रय यादव के इशारे पर ट्रैक्टर ड्राइवर ने उनके चालक को कुचलने की कोशिश की। तभी ट्रैक्टर ट्राली पलट गया। उसके बाद ट्रैक्टर मालिक रामाश्रय यादव और चालक दोनों भाग निकले। खनन अधिकारी दिनेश मोदी ने खनन के आरोप में रामाश्रय यादव और उसके चालक के विरुद्ध केस दर्ज किया गया है।

प्रभारी निरीक्षक जगदीश कुशवाहा ने बताया कि ट्रैकर सीज कर दिया गया है। होटल में दिल्ली के युवक ने दी जान वाराणसी। फुलवरिया क्षेत्र स्थित इमिलिया घाट के होटल वाराणसी विला में मंगलवार सुबह एक युवक फंदे से लटका मिला। कैंट पुलिस ने शव कब्जे में लेने के साथ ही परिजनों को सूचित कर दिया है। होटल प्रबंधक प्रवीण झा ने पुलिस को बताया कि उत्तर पश्चिमी दिल्ली के लिबासपुर इलाके के गली नंबर 9 निवासी 30 वर्षीय रितेश सोमवार शाम वाराणसी आया था। सोमवार रात के बाद से कमरे का दरवाजा नहीं खुला था। मंगलवार सुबह उसका एक परिचित फुलवरिया निवासी प्रदीप उससे मिलने होटल पहुंचा। देर तक दरवाजा खटखटाने के बाद भी अंदर से कोई प्रतिक्रिया नहीं मिली तो सूचना दी। होटल कर्मचारियों की मदद से दरवाजा खोला गया। कमरे में रितेश का शव पंखे से लटका मिला। आत्महत्या के कारणों का पता नहीं चल सका। एयरपोर्ट मुख्य मार्ग पर मिला वृद्ध का शव बाबतपुर। एयरपोर्ट के मुख्य मार्ग पर सगुनहां तिराहे के समीप फुटपाथ पर मंगलवार को 60 वर्षीय वृद्ध का शव मिला। फूलपुर थाने के बाबतपुर चौकी प्रभारी सत्यजीत सिंह ने बताया कि शव मर्चरी में रखवा दिया गया है। उसकी पहचान नहीं हो सकी है। जमीन विवाद में चटकीं लाठियां, आठ घायल चिरईगांव। चौबेपुर थाना क्षेत्र में डुबकियां के हूंसेपुर गांव में जमीन विवाद में रामजीत प्रजापति और नन्दलाल प्रजापति के बीच मंगलवार को विवाद हो गया। इसके बाद दोनों पक्ष से लोग आमने-सामने आ गये। जमकर लाठियां चटकीं। इसमें एक पक्ष के रामजीत प्रजापति, रतन, सुजीत तथा जमुना को गम्भीर चोटें आईं। दूसरे पक्ष के नन्दलाल, लालमनी, सूरज, राजू घायल हो गए। पुलिस ने घायलों को सीएचसी नरपतपुर पहुंचाया। प्रभारी निरीक्षक जगदीश कुशवाहा ने बताया कि दोनों पक्षों की तहरीर पर बलवा, मार-पीट, धमकी सहित अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गय है। बंटवारे के विवाद में भाई-भाभी को पीटा वाराणसी। आदमपुर थाना क्षेत्र के कोयला बाजार में बंटवारे के विवाद में देवर ने भाभी की पिटाई कर दी। बीचबचाव करने आए भाई को भी मारपीट कर घायल कर दिया। रीता यादव ने थाने में बबलू यादव के खिलाफ केस दर्ज कराया है। बताया कि देवर बबलू यादव ने बंटवारे को लेकर गाली-गलौज की। उनके पति राकेश यादव और उसे मारने-पीटने लगा। राकेश यादव को गंभीर चोटें आईं, जिन्हें मंडलीय अस्पताल में भर्ती कराया गया है। बंद मकान का ताला तोड़ नगदी, गहने चोरी शिवपुर। गिलट बाजार के पंचवटी धाम कॉलोनी निवासी विमल सिंह के घर से सोमवार को चोरी हो गई। विमल सिंह तेंदुई हाथी बाजार थाना जंसा के निवासी हैं, चुनार क्षेत्र में सामाजिक संस्था चलाते हैं। अधिकतर समय वहीं रहते हैं। उनकी पत्नी मुंबई में अपनी पुत्री के पास हैं। बेटा विदेश में नौकरी करता है। घर अक्सर बंद ही रहता है। सोमवार रात चोरों पांच कमरे का ताला तोड़कर 42 हजार नगदी, सोने की अंगूठी, पायल, बाली, एक सोने का सिक्का, 18 चांदी के सिक्के चुरा लिए। शिवपुर पुलिस ने मौका मुआयना किया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।