Five Students from BHU Central School Win Gold Medals in Regional Yoga Competition केवि बीएचयू के पांच विद्यार्थियों को स्वर्ण पदक, Varanasi Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsVaranasi NewsFive Students from BHU Central School Win Gold Medals in Regional Yoga Competition

केवि बीएचयू के पांच विद्यार्थियों को स्वर्ण पदक

Varanasi News - केंद्रीय विद्यालय बीएचयू के पांच विद्यार्थियों ने योग प्रतियोगिता में स्वर्ण पदक जीते हैं। ये विद्यार्थी 19 अगस्त को हैदराबाद में होने वाली राष्ट्रीय चैंपियनशिप में भाग लेंगे। स्वर्ण पदक विजेता...

Newswrap हिन्दुस्तान, वाराणसीMon, 12 May 2025 12:15 AM
share Share
Follow Us on
केवि बीएचयू के पांच विद्यार्थियों को स्वर्ण पदक

वाराणसी, मुख्य संवाददाता। केंद्रीय विद्यालयों की रीजनल स्पोर्ट्स मीट के अंतर्गत हुई योग प्रतियोगिता में केंद्रीय विद्यालय बीएचयू के पांच विद्यार्थियों ने स्वर्ण पदक जीता है। स्वर्ण पदक जीतने वाले सभी पांच विद्यार्थी 19 अगस्त से हैदराबाद में होने वाली राष्ट्रीय चैंपियनशिप में भाग लेंगे। केंद्रीय विद्यालय बीएचयू के लिए पांच स्वर्ण पदक जीतने वालों में अंडर-19 वर्ग में कक्षा 12 के छात्र अनुपम कुमार गौतम, अंडर-17 वर्ग में कक्षा नौ की अनन्या, अंडर-14 वर्ग में कक्षा आठ की महागौरी, कक्षा नौ की हरितिमा कुमारी और कक्षा सात की गीतिका शामिल हैं। इन छात्र-छात्राओं ने योग प्रशिक्षक डॉ. अंजना त्रिपाठी के मार्गदर्शन में यह उपलब्धि प्राप्त की है।

बालक वर्ग की रीजनल स्पोर्ट्स मीट प्रयागराज में तथा बालिका वर्ग की स्पर्धा पं. दीनदयाल उपाध्याय नगर में गत दिनों हुई। इन प्रतियोगिताओं में गाजीपुर, गोरखपुर, प्रयागराज, बलिया, मऊ आदि जनपदों के केंद्रीय विद्यालय के बालक-बालिकाओं ने हिस्सा लिया था।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।