UPPCS Protests LIVE: प्रयागराज में उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग के बाहर प्रतियोगी छात्रों का धरना जारी है। पीसीएस की मांग पूरी होने के बाद भी वह अड़े हुुए हैं।
14 Nov 2024, 11:20:11 PM IST
एक मांग पूरी होने के बाद भी धरना जारी, छात्रोंं की संख्या घटी
पीसीएस परीक्षा की एक मांग पूरी होने के बाद भी धरना जारी है। छात्र आरओ एआरओ परीक्षा को लेकर भी स्थिति स्पष्ट करने की बात कह रहे हैं। लोकसेवा आयोग दफ्तर के बाहर हालांकि गुरुवार की देर रात छात्रोंं की संख्या काफी कम रही। करीब 150 से 200 छात्र ही मौजूद रहे।
14 Nov 2024, 05:09:40 PM IST
अभ्यर्थियों का समर्थन करने के कारण कोचिंग सील
छात्रों का समर्थन करने के कारण संस्कृति IAS कोचिंग को प्रशासन ने सील कर दिया है। संस्कृति कोचिंग ने अपने स्टूडेंट्स को आंदोलनरत अभ्यर्थियों के समर्थन में भेजा था। छात्रों के भोजन की व्यवस्था भी कराई थी।
14 Nov 2024, 04:50:27 PM IST
पीसीएस पर लिखित आदेश भी जारी
पीसीएस एक शिफ्ट में एक ही दिन कराने के फैसले के बाद इसे लिखित रूप में भी जारी कर दिया गया है। इसके बाद भी छात्र धरने पर अड़े हुए हैं। उनका कहना है कि आरओ एआरओ पर भी स्थिति स्पष्ट होनी चाहिए। समिति बनाने का फैसला मंजूर नहीं है।
14 Nov 2024, 04:25:45 PM IST
छात्रों की मांग पूरी लेकिन आंदोलन जारी रहेगा
प्रयागराज में प्रतियोगी छात्रों का उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग दफ्तर के सामने आंदोलन चौथे दिन मांग मान ली गई। हालांकि छात्र अभी आंदोलन जारी रखेंगे। उनका कहना है कि लिखित रूप में जब तक नोटिस नहीं मिलेगी आंदोलन जारी रहेगा।
14 Nov 2024, 04:23:36 PM IST
लिखित मांग पर अड़े हुए हैं छात्र
आंदोलित छात्र अब भी धरना स्थल पर हैं। साथ ही आयोग से नोटिस की मांग कर रहे हैं।
14 Nov 2024, 04:11:15 PM IST
योगी सरकार ने मानी छात्रों की मांग, एक ही पाली में होगी परीक्षा
सरकार ने छात्रों की मांग मानी। अब पहले की तरह एक ही दिन परीक्षा होगी। हालांकि फिलहाल आरओ-एआरओ की परीक्षा स्थगित कर दी गई है।
14 Nov 2024, 03:58:58 PM IST
एक दिन में बिहार करा रहा परीक्षा तो यूपी में क्यों नहीं
पीसीएस 2024 व आरओ/एआरओ 2023 प्रारंभिक परीक्षाएं एक दिन और एक पाली में कराने की मांग को लेकर तीन दिन से धरना दे रहे प्रतियोगी छात्रों ने सिस्टम पर सवाल खड़े किए हैं। छात्रों का कहना है कि जब पड़ोसी राज्य बिहार का लोक सेवा आयोग संयुक्त सिविल सेवा की प्रारंभिक परीक्षा एक दिन में करा सकता है तो क्या उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग ऐसा क्यों नहीं कर सकता है? क्या यूपीपीएससी बीपीएससी से भी गया गुजरा है?
14 Nov 2024, 03:34:04 PM IST
आयोग के अध्यक्ष संजय श्रीनेत भी दफ्तर पहुंचे
बाहर आंदोलन और अंदर चल रही बैठक के बीच शाम करीब तीन बजे यूपी लोकसेवा आयोग के अध्यक्ष संजय श्रीनेत बी दफ्तर पहुंचे।
14 Nov 2024, 03:24:08 PM IST
बैरिकेडिंग टूटने के बाद छावनी बना लोकसेवा आयोग के दफ्तर के सामने का इलाका
यूपीपीसीएस अभ्यर्थियों के बैरिकेडिंग तोड़ने के बाद लोकसेवा आयोग दफ्तर के सामने का इलाका छावनी में तब्दील हो गया है। बैरिकेडिंग के बाहर छात्र और अंदर भारी संख्या में पुलिस वाले तैनात हो गए हैं।
14 Nov 2024, 03:19:15 PM IST
जब तक आयोग मांगे नहीं मानेगा, तब तक होता रहेगा विरोध प्रदर्शन
छात्रों का आक्रोश बढ़ता जा रहा है बैरिकैटिंग तोड़कर आगे बढ़ गए हैं। आंदोलित छात्रों का कहना है कि जब तक आयोग मांगे नहीं मानेगा। तब तक ये विरोध प्रदर्शन चलता रहेगा।
14 Nov 2024, 02:19:43 PM IST
ताली बजाकर विरोध जता रहे छात्र
प्रयागराज में उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग के बाहर प्रतियोगी छात्र विरोध में ताली बजा रहे हैं। बीच-बीच में नारेबाजी हो रही है। हंगामे का माहौल बना हुआ है।
14 Nov 2024, 01:28:59 PM IST
यूपी लोक सेवा आयोग के अध्यक्ष का पुतला फूंका
लखनऊ यूनिवर्सिटी के गेट नंबर 1 पर समाजवादी छात्रसभा का जोरदार प्रदर्शन किया।
यूपी लोक सेवा आयोग के अध्यक्ष का पुतला फूंका। छात्रों को पुलिस ने पकड़ कर ईको गार्डन भेजा।
14 Nov 2024, 01:14:59 PM IST
आज कोई निर्णय की उम्मीद
आंदोलन के चौथे दिन लोक सेवा आयोग के गेट नंबर 04 पर छात्रों ने धरना-प्रदर्शन शुरू किया। कल से आयोग 3 दिन के लिए बंद हो रहा है। पूरी उम्मीद है कि आज कोई निर्णय हो जाएगा।
14 Nov 2024, 01:01:44 PM IST
आयोग में बैठक चल रही
आयोग में बैठक चल रही है। माना जा रहा है कि हाईलेवल बैठक में अहम निर्णय हो सकता है। उधर, छात्रों के उत्साह में कोई कमी नहीं है। छात्र धरने पर डटे हैं।
14 Nov 2024, 12:49:21 PM IST
अखिलेश ने फिर कहा जुड़ेंगे तो जीतेंगे
अखिलेश यादव ने प्रयागराज में चल रहे प्रदर्शन को लेकर ऐक्स पर पोस्ट किया है। उन्होंने लिखा कि भाजपा की अहंकारी सरकार अगर ये सोच रही है कि वो इलाहाबाद में UPPSC के सामने से आंदोलनकारी अभ्यर्थियों को हटाकर, युवाओं के अपने हक़ के लिए लड़े जा रहे लोकतांत्रिक आंदोलन को ख़त्म कर देगी, तो ये उसकी ‘महा-भूल’ है। आंदोलन तन से नहीं मन से लड़े जाते हैं और अभी तक वो ताक़त दुनिया में नहीं बनी जो मन को हिरासत में ले सके।जुड़ेंगे तो जीतेंगे!
14 Nov 2024, 12:34:32 PM IST
लखीमपुर खीरी में भी प्रोटेस्ट की तैयारी
बाराबंकी में भी आंदोलन शुरू हो चुका है। दिल्ली के गांधी विहार में अभी विशाल रैली का आयोजन किया गया है। वहीं लखीमपुर खीरी में भी प्रोटेस्ट की तैयारी है।
14 Nov 2024, 12:30:24 PM IST
छात्र किसी कीमत पर झुकने को तैयार नहीं
प्रयागराज में प्रदर्शनकारी छात्र और दोगुने उत्साह के साथ आयोग पर डटे छात्र किसी कीमत पर झुकने को तैयार नहीं है। साथियों की रिहाई की मांग कर रहे हैं। वहीं अखिलेश के सभा स्थल पर जबरदस्त सुरक्षा व्यवस्था की गर्ठ है। आरएएफ के साथ महिला पुलिस लगाई गई।
14 Nov 2024, 11:18:31 AM IST
छात्रों और पुलिस में टकराव
प्रयागराज में प्रतियोगी छात्रों का विरोध प्रदर्शन चौथे दिन और तेज हो गया है। प्रतियोगी छात्रों और पुलिस में टकराव देखने को मिला। पुलिस के खिलाफ आक्रोश देखा जा रहा है।
14 Nov 2024, 09:49:55 AM IST
काफी संख्या में छात्राएं पहुंचीं
उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग के बाहर घरनास्थल पर काफी संख्या में छात्राएं पहुंचीं।
14 Nov 2024, 09:46:09 AM IST
प्रतियोगियों ने आयोग चौराहे पर राष्ट्रगान किया
पुलिस ने आयोग जाने वाले हर मार्ग पर कई लेयर में बैरिकेट किया। लोक सेवा आयोग चौराहे पर छात्र एकत्रित हुए हैं। प्रतियोगियों ने आयोग चौराहे पर राष्ट्रगान किया।
14 Nov 2024, 09:16:07 AM IST
धरना स्थल को तीनों तरफ से सील
प्रयागराज में उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग के बाहर धरना स्थल को तीनों तरफ से सील कर दिया गया है ताकि कोई अंदर जाने ना पाए(
14 Nov 2024, 08:46:42 AM IST
देर रात अफसर पहुंचे फिर लौटे खाली हाथ
तकरीबन 18 घंटे के अंतराल के बाद डीएम रविंद्र कुमार मांदड़ अपने साथ मंडलायुक्त विजय विश्वास पंत और पुलिस कमिश्नर तरुण गाबा को लेकर लोक सेवा आयोग के गेट नंबर दो पर बुधवार रात तकरीबन 11 बजे फिर पहुंचे। डीएम ने तकरीबन आधा घंटा तक छात्रों को समझाने की कोशिश की। अधिकारियों ने कहा कि वार्ता से ही इस समस्या का समाधान निकलेगा। यदि छात्र आयोग की बात से सहमत नहीं हैं तो शासन स्तर पर वार्ता कराई जाएगी। बार-बार अनुरोध करते रहे कि प्रतिनिधिमंडल को लेकर आयोग में वार्ता करने के लिए आएं लेकिन छात्रों ने उनकी एक न सुनी। छात्रों की मांग है कि मानकीकरण हर हाल में वापस लिया जाए, जब तक इसकी नोटिस जारी नहीं होगा तब तक आंदोलन खत्म नहीं होगा। वहीं बुधवार रात भी बड़ी संख्या में छात्र आयोग के बाहर डटे रहे। उन्हें आशंका है कि संख्या कम होने पर यहां से उठा न दिया जाए।
14 Nov 2024, 08:33:39 AM IST
छात्रों को घसीट कर ले गए हैं पुलिस
सादी वर्दी में पहुंचे थे कुछ पुलिस वाले जबरन खींच के ले गए एक छात्र आशुतोष पांडे को लेकिन अपनी कोशिश में कामयाब नहीं हो सके। छात्र अभी भी धरने पर डटे हुए हैं ।छात्राओं की आंख में आंसू गए। लड़कियां दहशत से डरी हुई है।पुलिस वाले तीन चार छात्रों को घसीट कर ले गए हैं।