Hindi Newsuttar-pradeshuppcs protest fourth day live updates ro aro one shift one exam no normalisation 14 nov 2024 latest news

UPPCS Protests: यूपीपीसीएस अभ्यर्थियों की मांग पूरी, लेकिन आंदोलन जारी, धरना स्थल पर घटी संख्या

UPPCS Protests LIVE: प्रयागराज में प्रतियोगी छात्रों का उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग दफ्तर के सामने आंदोलन चौथे दिन मांग मान ली गई। हालांकि छात्र अभी आंदोलन जारी रखेंगे। उनका कहना है कि आरओ एआरओ पर भी स्थिति स्पष्ट की जानी चाहिए। वहीं देर रात धरनास्थल पर संख्या काफी कम दिखाई दी।

UPPCS Protests: यूपीपीसीएस अभ्यर्थियों की मांग पूरी, लेकिन आंदोलन जारी, धरना स्थल पर घटी संख्या

देर रात भी धरना जारी

Deep Pandey| लाइव हिन्दुस्तान | Thu, 14 Nov 2024 11:21 PM
हमें फॉलो करें

UPPCS Protests LIVE: प्रयागराज में उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग के बाहर प्रतियोगी छात्रों का धरना जारी है। पीसीएस की मांग पूरी होने के बाद भी वह अड़े हुुए हैं।

14 Nov 2024, 11:20:11 PM IST

एक मांग पूरी होने के बाद भी धरना जारी, छात्रोंं की संख्या घटी

पीसीएस परीक्षा की एक मांग पूरी होने के बाद भी धरना जारी है। छात्र आरओ एआरओ परीक्षा को लेकर भी स्थिति स्पष्ट करने की बात कह रहे हैं। लोकसेवा आयोग दफ्तर के बाहर हालांकि गुरुवार की देर रात छात्रोंं की संख्या काफी कम रही। करीब 150 से 200 छात्र ही मौजूद रहे।

14 Nov 2024, 05:09:40 PM IST

अभ्यर्थियों का समर्थन करने के कारण कोचिंग सील

छात्रों का समर्थन करने के कारण संस्कृति IAS कोचिंग को प्रशासन ने सील कर दिया है। संस्कृति कोचिंग ने अपने स्टूडेंट्स को आंदोलनरत अभ्यर्थियों के समर्थन में भेजा था। छात्रों के भोजन की व्यवस्था भी कराई थी।

14 Nov 2024, 04:50:27 PM IST

पीसीएस पर लिखित आदेश भी जारी

पीसीएस एक शिफ्ट में एक ही दिन कराने के फैसले के बाद इसे लिखित रूप में भी जारी कर दिया गया है। इसके बाद भी छात्र धरने पर अड़े हुए हैं। उनका कहना है कि आरओ एआरओ पर भी स्थिति स्पष्ट होनी चाहिए। समिति बनाने का फैसला मंजूर नहीं है।

14 Nov 2024, 04:25:45 PM IST

छात्रों की मांग पूरी लेकिन आंदोलन जारी रहेगा

प्रयागराज में प्रतियोगी छात्रों का उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग दफ्तर के सामने आंदोलन चौथे दिन मांग मान ली गई। हालांकि छात्र अभी आंदोलन जारी रखेंगे। उनका कहना है कि लिखित रूप में जब तक नोटिस नहीं मिलेगी आंदोलन जारी रहेगा।

14 Nov 2024, 04:23:36 PM IST

लिखित मांग पर अड़े हुए हैं छात्र

आंदोलित छात्र अब भी धरना स्थल पर हैं। साथ ही आयोग से नोटिस की मांग कर रहे हैं।

14 Nov 2024, 04:11:15 PM IST

योगी सरकार ने मानी छात्रों की मांग, एक ही पाली में होगी परीक्षा

सरकार ने छात्रों की मांग मानी। अब पहले की तरह एक ही दिन परीक्षा होगी। हालांकि फिलहाल आरओ-एआरओ की परीक्षा स्थगित कर दी गई है।

14 Nov 2024, 03:58:58 PM IST

एक दिन में बिहार करा रहा परीक्षा तो यूपी में क्यों नहीं

पीसीएस 2024 व आरओ/एआरओ 2023 प्रारंभिक परीक्षाएं एक दिन और एक पाली में कराने की मांग को लेकर तीन दिन से धरना दे रहे प्रतियोगी छात्रों ने सिस्टम पर सवाल खड़े किए हैं। छात्रों का कहना है कि जब पड़ोसी राज्य बिहार का लोक सेवा आयोग संयुक्त सिविल सेवा की प्रारंभिक परीक्षा एक दिन में करा सकता है तो क्या उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग ऐसा क्यों नहीं कर सकता है? क्या यूपीपीएससी बीपीएससी से भी गया गुजरा है?

14 Nov 2024, 03:34:04 PM IST

आयोग के अध्यक्ष संजय श्रीनेत भी दफ्तर पहुंचे

बाहर आंदोलन और अंदर चल रही बैठक के बीच शाम करीब तीन बजे यूपी लोकसेवा आयोग के अध्यक्ष संजय श्रीनेत बी दफ्तर पहुंचे।

14 Nov 2024, 03:24:08 PM IST

बैरिकेडिंग टूटने के बाद छावनी बना लोकसेवा आयोग के दफ्तर के सामने का इलाका

यूपीपीसीएस अभ्यर्थियों के बैरिकेडिंग तोड़ने के बाद लोकसेवा आयोग दफ्तर के सामने का इलाका छावनी में तब्दील हो गया है। बैरिकेडिंग के बाहर छात्र और अंदर भारी संख्या में पुलिस वाले तैनात हो गए हैं।

14 Nov 2024, 03:19:15 PM IST

जब तक आयोग मांगे नहीं मानेगा, तब तक होता रहेगा विरोध प्रदर्शन

छात्रों का आक्रोश बढ़ता जा रहा है बैरिकैटिंग तोड़कर आगे बढ़ गए हैं। आंदोलित छात्रों का कहना है कि जब तक आयोग मांगे नहीं मानेगा। तब तक ये विरोध प्रदर्शन चलता रहेगा।

14 Nov 2024, 02:19:43 PM IST

ताली बजाकर विरोध जता रहे छात्र

प्रयागराज में उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग के बाहर प्रतियोगी छात्र विरोध में ताली बजा रहे हैं। बीच-बीच में नारेबाजी हो रही है। हंगामे का माहौल बना हुआ है।

14 Nov 2024, 01:28:59 PM IST

यूपी लोक सेवा आयोग के अध्यक्ष का पुतला फूंका

लखनऊ यूनिवर्सिटी के गेट नंबर 1 पर समाजवादी छात्रसभा का जोरदार प्रदर्शन किया।

यूपी लोक सेवा आयोग के अध्यक्ष का पुतला फूंका। छात्रों को पुलिस ने पकड़ कर ईको गार्डन भेजा।

14 Nov 2024, 01:14:59 PM IST

आज कोई निर्णय की उम्मीद

आंदोलन के चौथे दिन लोक सेवा आयोग के गेट नंबर 04 पर छात्रों ने धरना-प्रदर्शन शुरू किया। कल से आयोग 3 दिन के लिए बंद हो रहा है। पूरी उम्मीद है कि आज कोई निर्णय हो जाएगा।

14 Nov 2024, 01:01:44 PM IST

आयोग में बैठक चल रही

आयोग में बैठक चल रही है। माना जा रहा है कि हाईलेवल बैठक में अहम निर्णय हो सकता है। उधर, छात्रों के उत्साह में कोई कमी नहीं है। छात्र धरने पर डटे हैं।

14 Nov 2024, 12:49:21 PM IST

अखिलेश ने फिर कहा जुड़ेंगे तो जीतेंगे

अखिलेश यादव ने प्रयागराज में चल रहे प्रदर्शन को लेकर ऐक्स पर पोस्ट किया है। उन्होंने लिखा कि भाजपा की अहंकारी सरकार अगर ये सोच रही है कि वो इलाहाबाद में UPPSC के सामने से आंदोलनकारी अभ्यर्थियों को हटाकर, युवाओं के अपने हक़ के लिए लड़े जा रहे लोकतांत्रिक आंदोलन को ख़त्म कर देगी, तो ये उसकी ‘महा-भूल’ है। आंदोलन तन से नहीं मन से लड़े जाते हैं और अभी तक वो ताक़त दुनिया में नहीं बनी जो मन को हिरासत में ले सके।जुड़ेंगे तो जीतेंगे!

14 Nov 2024, 12:34:32 PM IST

लखीमपुर खीरी में भी प्रोटेस्ट की तैयारी

बाराबंकी में भी आंदोलन शुरू हो चुका है। दिल्ली के गांधी विहार में अभी विशाल रैली का आयोजन किया गया है। वहीं लखीमपुर खीरी में भी प्रोटेस्ट की तैयारी है।

14 Nov 2024, 12:30:24 PM IST

छात्र किसी कीमत पर झुकने को तैयार नहीं

प्रयागराज में प्रदर्शनकारी छात्र और दोगुने उत्साह के साथ आयोग पर डटे छात्र किसी कीमत पर झुकने को तैयार नहीं है। साथियों की रिहाई की मांग कर रहे हैं। वहीं अखिलेश के सभा स्थल पर जबरदस्त सुरक्षा व्यवस्था की गर्ठ है। आरएएफ के साथ महिला पुलिस लगाई गई।

14 Nov 2024, 11:18:31 AM IST

छात्रों और पुलिस में टकराव

प्रयागराज में प्रतियोगी छात्रों का विरोध प्रदर्शन चौथे दिन और तेज हो गया है। प्रतियोगी छात्रों और पुलिस में टकराव देखने को मिला। पुलिस के खिलाफ आक्रोश देखा जा रहा है।

14 Nov 2024, 09:49:55 AM IST

काफी संख्या में छात्राएं पहुंचीं

उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग के बाहर घरनास्थल पर काफी संख्या में छात्राएं पहुंचीं।

14 Nov 2024, 09:46:09 AM IST

प्रतियोगियों ने आयोग चौराहे पर राष्ट्रगान किया

पुलिस ने आयोग जाने वाले हर मार्ग पर कई लेयर में बैरिकेट किया। लोक सेवा आयोग चौराहे पर छात्र एकत्रित हुए हैं। प्रतियोगियों ने आयोग चौराहे पर राष्ट्रगान किया।

पाएं Lucknow news , Prayagraj News , Varanasi News , Azamgarh News ,Gorakhpur News , Kanpur News , Aligarh News से जुड़ी ताजा खबरें हिंदी में | लेटेस्ट Hindi News, बॉलीवुड न्यूज , बिजनेस न्यूज , क्रिकेट न्यूज , एजुकेशन न्यूज़ , धर्म ज्योतिष , राशिफल , और पंचांग पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।