Hindi NewsUttar-pradesh NewsSonbhadra NewsUttar Pradesh Board Exams Begin 46 787 Students Across 77 Centers

आज से 77 केद्रों पर शुरू होगी यूपी बोर्ड की परीक्षाएं

Sonbhadra News - उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की परीक्षा सोमवार से शुरू होगी। हाईस्कूल और इंटरमीडिएट के लिए 46,787 परीक्षार्थी 77 केंद्रों पर परीक्षा देंगे। नकलविहीन परीक्षा सुनिश्चित करने के लिए जिला प्रशासन ने...

Newswrap हिन्दुस्तान, सोनभद्रMon, 24 Feb 2025 01:31 AM
share Share
Follow Us on
आज से 77 केद्रों पर शुरू होगी यूपी बोर्ड की परीक्षाएं

सोनभद्र, संवाददाता। उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की परीक्षा सोमवार से से 77 केंद्रों पर शुरू होगी। हाईस्कूल व इंटरमीडिएट की परीक्षा में 46 हजार 787 परीक्षार्थी शामिल होंगे। रविवार को केंद्रों पर सीटिंग प्लान चस्पा करने का काम पूरा कर लिया गया। नकलविहीन परीक्षा को संपन्न कराने के लिए जिला प्रशासन की तरफ से सात सचल दस्ते का गठन किया गया है। जिले में 24 फरवरी से 12 मार्च तक होने वाली यूपी बोर्ड परीक्षा को लेकर सभी तैयारियों पूर्ण कर ली गई हैं। केंद्रों पर सीसीटीवी कैमरों की निगरानी में परीक्षाएं कराई जाएंगी। इस बार यूपी बोर्ड परीक्षा में 46 हजार 787 परीक्षार्थी पंजीकृत हैं। हाईस्कूल के परीक्षा में कुल 26 हजार 242 परीक्षार्थी शामिल होंगे, जिसमें 13 हजार 121 छात्र व 13 हजार 121 छात्राएं हैं। इसी प्रकार से इंटरमीडिएट के कुल 20 हजार 545 परीक्षार्थी हैं। जिसमें 9 हजार 775 लड़के व 10 हजार 770 लड़किया परीक्षा में शामिल होंगी। यूपी बोर्ड परीक्षा को माध्यमिक शिक्षा बोर्ड हाईस्कूल व इंटर की वार्षिक परीक्षाएं को लेकर 77 केंद्र बनाए गए हैं। बोर्ड परीक्षा कराने को लेकर जिला विद्यालय निरीक्षक कार्यालय की तरफ से लगातार मानीटरिंग की जा रही है। जिला विद्यालय निरीक्षक जयराम सिंह ने बताया कि इस बार 77 केंद्र व्यवस्थापक व अतिरिक्त केंद्र व्यवस्थापक बनाए गए हैं। परीक्षाएं पहली पाली सुबह 8:15 बजे से पूर्वान्ह 11:45 बजे और दूसरी पाली दोपहर दो बजे से शाम 5:15 बजे तक चलेंगी। परीक्षा शुरू होने से आधे घंटे पहले केंद्र पर पहुंचना होगा। इसके बाद पहुंचने वाले परीक्षार्थियों को अंदर नहीं जाने दिया जाएगा। पहले दिन दो पालियों में हिंदी का पेपर होगा।

परीक्षा को लेकर चार जोनल व 12 सेक्टर मजिस्ट्रेट हैं तैनात

डीआईओएस ने बताया कि बोर्ड परीक्षा के लिए कुल 77 परीक्षा केंद्र निर्धारित है। सभी परीक्षा केंद्रों पर केंद्र व्यवस्थापक की तैनाती की गई है। प्रत्येक केंद्र पर एक अतिरिक्त वाह्य केन्द्र व्यवस्थापक की तैनाती है। कुल 77 वाह्य केंद्र व्यवस्थापक तैनात किये गये हैं। प्रत्येक परीक्षा केंद्र पर एक स्टैटिक मजिस्ट्रेट तथा 12 सेक्टर मजिस्ट्रेट की तैनाती की गई है। जिले में चार जोनल मजिस्ट्रेट के रूप में संबंधित तहसील के उप जिलाधिकारी को नामित किया गया है, जो भ्रमणशील रहकर अपने तहसील के परीक्षा केन्द्रों का समय-समय पर निरीक्षण करते रहेंगे।

परीक्षा से एक घंटे पूर्व खोली जाएगी आलमारी

स्ट्रांगरूम में के डबल लाक आलमारी में रखे गए प्रश्न पत्र को परीक्षा शुरू होने से एक घंटे पूर्व ही खोला गया और परीक्षा समाप्त के एक घांट उपरांत लाक किया जाएगा। स्ट्रांग रूम में प्रवेश के लिए एक लाकबुक रजिस्टर रखा गया है। जिसमें तिथि, समय एवं उद्देश्य सहित आने जाने वाले अधिकारी का पूर्ण विवरण अंकित किया जाएगा। स्टेटिक मजिस्ट्रेट, केन्द्र व्यवस्थापक एवं वाह्य केन्द्र व्यवस्थापक की उपस्थिति में आलमारी खोली जाएगी।

परीक्षा में 2753 कक्ष निरीक्षकों की लगाई गई है ड्यूटी

यूपी बोर्ड की हाई स्कूल व इंटर की परीक्षा 24 फरवरी से शुरू हो जाएगी। इसको लेकर इस बार 2753 कक्ष निरीक्षकों की ड्यूटी लगाई गई है। जिसमें 1407 बेसिक व 1346 माध्यमिक शिक्षा विभाग के शिक्षक शामिल हैं।

दिक्कत आने पर कंट्रोल रूम में करें शिकायत

यूपी बोर्ड परीक्षा को जिला विद्यालय निरीक्षक कार्यालय में कंट्रोल रूम की स्थापना की गई है। डीआईओएस जयराम सिंह ने बताया कि कंट्रोल रूम सक्रिय हो गया है। किसी भी छात्र, अभिभावक व शिक्षक को समस्या होने पर 05444-297419 कंट्रोल रूम के नंबर पर संपर्क कर सकता है।

सोशल मीडिया पर फैलाई अफवाह तो होगी सख्त कार्रवाई

पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार मीणा ने कहा कि पुलिस फोर्स की ड्यूटी लगा दी गई है। परीक्षा को संपन्न कराने के लिए जो भी अधिनियम जारी किया गया है, इसी के निर्देशानुसार परीक्षा को सकुशल सम्पन्न कराया जाना है। कहा कि नकलविहनी परीक्षा को सकुशल संपन्न कराने के लिए पुलिस सतर्क है। कहा कि सोशल मीडिया पर जिस भी व्यक्ति द्वारा गलत अफवाह शेयर की गई, उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें