Hindi NewsBihar NewsDarbhanga NewsSamir Mahaseth Advocates for State-Level Suri Conference in Bihar

सूड़ी समाज प्रतिनिधि सम्मेलन 23 मार्च को

दरभंगा में पूर्व मंत्री समीर महासेठ ने कहा कि पटना में प्रदेश स्तरीय सूड़ी महासम्मेलन होना जरूरी है। उन्होंने सूड़ी समाज से संगठित होकर इसे सफल बनाने का आग्रह किया। आगामी 23 मार्च को दरभंगा में उत्तर...

Newswrap हिन्दुस्तान, दरभंगाMon, 24 Feb 2025 01:32 AM
share Share
Follow Us on
सूड़ी समाज प्रतिनिधि सम्मेलन 23 मार्च को

दरभंगा। पूर्व मंत्री व मधुबनी के विधायक समीर महासेठ ने कहा कि पटना में प्रदेश स्तरीय सूड़ी महासम्मेलन होना समय की मांग है। पूरे बिहार से सूड़ी समाज संगठित होकर इसे सफल बनाना चाहिए। वे रविवार को उत्तर बिहार सूड़ी प्रतिनिधि सम्मेलन की परिचर्चा बैठक में बोल रहे थे। उन्होंने कहा कि आगामी 23 मार्च को दरभंगा में उत्तर बिहार प्रतिनिधि सम्मेलन में हर हाल में सफल होगा। पूर्व विधायक अमरनाथ गामी ने कहा कि सर्वहारा समाज के कल्याण के लिए हमेशा सूड़ी समाज आगे रहा है। उन्होंने कहा कि सूड़ी समाज का राज्य स्तरीय कार्यक्रम विगत 10 वर्षों में नहीं हुआ है। इस कारण राजनीतिक भागेदारी में सूड़ी समाज लगातार पिछड़ता जा रहा है। चुनाव लड़ने वालों की संख्या कम हो रही है। राजनीतिक दलों ने सूड़ी को उम्मीदवारी पर विचार करना बंद कर दिया है।

सीतामढ़ी के डॉ. वरुण कुमार ने कहा कि हमें एक स्वर में आगे बढ़कर काम करना होगा। बैठक को अखिल भारतीय शोडिंक संघ के महामंत्री श्याम सुंदर प्रसाद, सीतामढ़ी से नवल किशोर, ब्रह्मदेव महतो, कटिहार से जिमी प्रसाद, रवि प्रकाश, अभय कुमार बबलू, राम प्रकाश बलिदानी, समस्तीपुर से महेंद्र प्रधान, खगड़िया से उदय शंकर प्रसाद, रोसड़ा से रमेश गामी, अजय महतो, रामेश्वर पूर्वे, सत्येंद्र नायक, मुजफ्फरपुर से दिनेश गामी, सारण से राम मूर्ति, शिवहर से अप्पू प्रसाद एवं पप्पू शाह, फारबिसगंज से सुबोध गुप्ता, कमलेश्वरी प्रसाद मंडल, अमित पूर्वे, पंडौल से राजेश खरगा सहित दर्जनों लोगों ने संबोधित किया। अध्यक्षता जिलाध्यक्ष रामनाथ पंजियार ने की।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें