Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़UP Prayagraj Mahakumbh Snan family from delhi dipped Dead daughter photo

कोरोना में मृत बेटी की तस्वीर को कराया संगम स्नान, महाकुंभ में दिलाया मोक्ष

  • दिल्ली का एक परिवार दिवंगत स्वजनों को मोक्ष दिलाने उनकी तस्वीरों को संगम में स्नान कराने आया। दिल्ली निवासी अश्विनी जायसवाल, पत्नी माधुरी गुप्ता, बेटे नक्षत्र व ग्राहिल तथा ससुर वीके गुप्ता व सास कमलेश गुप्ता के साथ महाकुम्भ स्नान के लिए आए थे। वह अपने साथ पांच दिवंगत स्वजनों की तस्वीरें भी लाए थे।

Srishti Kunj हिन्दुस्तान, राजेंद्र सिंह, प्रयागराजWed, 12 Feb 2025 10:47 AM
share Share
Follow Us on
कोरोना में मृत बेटी की तस्वीर को कराया संगम स्नान, महाकुंभ में दिलाया मोक्ष

श्री रामचरित मानस में गोस्वामी तुलसीदास ने प्रयाग माघ महत्ता के संदर्भ में लिखा है कि माघ मकर गति रवि जब होई, तीर्थ पतिहिं आव सब कोई। देव दनुज किन्नर नर श्रेनी, सादर मज्जहिं सकल त्रिवेनी। यानी प्रयाग में माघ मास में देवता, दैत्य, किन्नर और मनुष्य सब आदरपूर्वक त्रिवेणी में स्नान करने आते हैं। इसी चौपाई से प्रेरित होकर दिल्ली का एक परिवार दिवंगत स्वजनों को मोक्ष दिलाने उनकी तस्वीरों को संगम में स्नान कराने आया।

दिल्ली निवासी अश्विनी जायसवाल, पत्नी माधुरी गुप्ता, बेटे नक्षत्र व ग्राहिल तथा ससुर वीके गुप्ता व सास कमलेश गुप्ता के साथ महाकुम्भ स्नान के लिए आए थे। वह अपने साथ पांच दिवंगत स्वजनों की तस्वीरें भी लाए थे। नहाते समय सभी एक-एक तस्वीर को संगम में स्नान करा रहे थे। पूछने पर बेटी की तस्वीर को नहला रही वृद्ध कमलेश की आंखों में आंसू भर आए।

ये भी पढ़ें:LIVE: महाकुंभ माघी पूर्णिमा पर 2.5 करोड़ भक्तों का अनुमान, कल्पवासी लेंगे विदा

बताया 2021 में कोरोना के दौरान बेटी मेनिका गुप्ता की मृत्यु हो गई थी। बेटी की सद्गति के लिए मोक्षदायिनी मां गंगा में उनकी फोटो को स्नान कराने आई हूं। शंकराचार्य अविमुक्तेश्वरानंद सरस्वती ने कहा कि जब कोई घटना घट जाती है तो व्यक्ति उनकी भावनाओं को कोई न कोई आकार देना ही चाहता है। कितना कठिन पल रहा होगा जब कोई अपने मृतक परिजन को गंगा में डुबकी लगाकर उनके लिए पुण्य की कामना कर होंगे।

श्रीदेवी और ज्योति सांघी ने लगाई डुबकी

महाकुम्भ में देश के जाने-माने कलाकारों से लेकर बड़े औद्योगिक घरानों के लोग संगम में पुण्य की डुबकी लगा रहे हैं। इसी क्रम में कलाकार व सामाजिक कार्यकर्ता श्रीदेवी चौधरी और हैदराबाद स्थित सांधी ग्रुप की प्रबंध निदेशक स्वाति सांधी ने निजी चार्टर्ड प्लेन से आकर संगम में डुबकी लगाई। साथ ही स्वामी बालकानंद गिरि, स्वामी डॉ. उमाकांता नंद और किन्नर अखाड़ा की आचार्य लक्ष्मी नारायण त्रिपाठी से आशीष प्राप्त किया। श्रीदेवी चौधरी भारतीय क्रिक्रेट कंट्रोल बोर्ड के पूर्व उपाध्यक्ष वेंकेट राव की बेटी हैं।

अगला लेखऐप पर पढ़ें