Hindi Newsउत्तर प्रदेशMahakumbh LIVE: माघी पूर्णिमा पर 2 करोड़ से अधिक श्रद्धालुओं ने किया स्नान, भ्रामक पोस्ट करने वालों पर कार्रवाई

Mahakumbh LIVE: माघी पूर्णिमा पर 2 करोड़ से अधिक श्रद्धालुओं ने किया स्नान, भ्रामक पोस्ट करने वालों पर कार्रवाई

Mahakumbh Maghi Purnima Snan LIVE: महाकुंभ में आज माघी पूर्णिमा के अवसर पर पांचवां प्रमुख स्नान पर्व रहा। इस अवसर पर 2 करोड़ से अधिक श्रद्धालुओं ने स्नान किया। वहीं, महाकुंभ को लेकर भ्रामक पोस्ट करने वालों पर यूपी पुलिस ने कार्रवाई की है। जानें महाकुंभ से जुड़े लाइव अपडेट्स

Mahakumbh LIVE: माघी पूर्णिमा पर 2 करोड़ से अधिक श्रद्धालुओं ने किया स्नान, भ्रामक पोस्ट करने वालों पर कार्रवाई

Mahakumbh Maghi Purnima Snan

Srishti Kunj| हिन्दुस्तान,प्रयागराज | Wed, 12 Feb 2025 10:16 PM
हमें फॉलो करें

Mahakumbh Maghi Purnima Snan LIVE: महाकुंभ में आज माघी पूर्णिमा के अवसर पर पांचवां प्रमुख स्नान पर्व रहा। इस अवसर पर 2 करोड़ से अधिक श्रद्धालुओं ने स्नान किया। श्रद्धालुओं पर हेलीकॉप्टर से पुष्पवर्षा हुई। यह स्नान पिछले तीन स्नान पर्व से इसलिए भी अलग था क्योंकि इसमें अखाड़े नहीं थे। इधर, श्रद्धालुओं की बढ़ती संख्या के बीच बुधवार शाम 6 बजे तक स्नान करने वालों का आंकड़ा 2 करोड़ के पार हो गया है। वहीं, महाकुंभ को लेकर भ्रामक पोस्ट करने वालों पर यूपी पुलिस ने कार्रवाई की है। जानें महाकुंभ से जुड़े लाइव अपडेट्स

12 Feb 2025, 10:11:10 PM IST

Mahakumbh Maghi Purnima Snan LIVE: महाकुंभ को लेकर भ्रामक पोस्ट करने वालों पर एक बार फिर कार्रवाई

Mahakumbh Maghi Purnima Snan LIVE: यूपी पुलिस ने सोशल मीडिया पर महाकुंभ से जुड़ी अफवाहें फैलाने वालों के खिलाफ सख्त रुख अपनाया है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देश पर पुलिस महानिदेशक प्रशांत कुमार ने ऐसे सोशल मीडिया अकाउंट्स को चिह्नित कर कार्रवाई तेज कर दी है। पुलिस द्वारा की गई सोशल मीडिया मॉनिटरिंग में सात ऐसे अकाउंट्स पकड़े गए हैं जो गाजीपुर में नदी किनारे मिले पुराने शवों के वीडियो को महाकुंभ में भगदड़ से जोड़कर झूठा प्रचार कर रहे थे। इन अफवाहों के जरिए यूपी सरकार और पुलिस की छवि धूमिल करने और समाज में विद्वेष फैलाने का आरोप है। प्रयागराज के कोतवाली कुंभ मेला थाने में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है और विधिक कार्रवाई की जा रही है।

यहां पढ़ें पूरी खबर: महाकुंभ को लेकर भ्रामक पोस्ट करने वालों पर एक बार फिर कार्रवाई

12 Feb 2025, 09:35:41 PM IST

Mahakumbh Maghi Purnima Snan LIVE: महाकुंभ से लाउडस्पीकर पर रोक लगाने की मांग को हाईकोर्ट ने किया खारिज

Mahakumbh Maghi Purnima Snan LIVE: महाकुंभ क्षेत्र में लगाए गए लाउडस्पीकरों पर रोक लगाने की मांग को लेकर दाखिल याचिका इलाहाबाद हाईकोर्ट ने खारिज कर दी है। कोर्ट ने कहा कि ऐसी कोई सामग्री पेश नहीं की गई है जिससे यह पता चले कि लगाए गए कि लाउडस्पीकर नियमों के विपरीत शोर पैदा कर रहे हैं।

12 Feb 2025, 08:59:03 PM IST

Mahakumbh Maghi Purnima Snan LIVE: वाकई मैने गंगा नहा लिया, बोले सुनील शेट्टी

Mahakumbh Maghi Purnima Snan LIVE: वर्षों की अधूरी चाहत या कोई काम पूरा करने का सपना पूरा होता है तो कहते हैं कि गंगा नहा लिया। यह चाहत आज पूरी हुई। बॉलीवुड के मशहूर अभिनेता और भारतीय क्रिकेट टीम के सदस्य केएल राहुल के ससुर सुनील शेट्टी ने महाकुम्भ के पांचवें स्नान पर्व माघी पूर्णिमा पर संगम में डुबकी लगाने के बाद ये बात कही।

संगम स्नान करने के बाद महाकुम्भ की भव्यता एवं दिव्यता से अभिभूत सुनील शेट्टी ने अरैल के सेक्टर 24 स्थित नंदी सेवा संस्थान के शिविर में प्रदेश के औद्योगिक विकास मंत्री नंदी के साथ मुलाकात के दौरान महाकुम्भ के भव्य, दिव्य आयोजन के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की तारीफ की।

12 Feb 2025, 08:25:20 PM IST

Mahakumbh Maghi Purnima Snan LIVE: 2 करोड़ से अधिक श्रद्धालुओं ने लगाई डुबकी

Mahakumbh Maghi Purnima Snan LIVE: शाम छह बजे तक 2 करोड़ से अधिक श्रद्धालुओं ने महाकुंभ में डुबकी लगाई। आकड़ों के अनुसार, विस्तृत भीड़ प्रबंधन योजना और अतिरिक्त सतर्कता के बीच, बुधवार को महाकुंभ में पांचवां प्रमुख स्नान दिवस, माघी पूर्णिमा स्नान बिना किसी दुर्घटना के सफलतापूर्वक संपन्न हो गया और शाम छह बजे तक दो करोड़ श्रद्धालुओं ने पवित्र डुबकी लगाई।

12 Feb 2025, 07:22:17 PM IST

Mahakumbh Maghi Purnima Snan LIVE: शाम चार बजे तक 1.94 करोड़ श्रद्धालुओं ने लगाई डुबकी

Mahakumbh Maghi Purnima Snan LIVE: सरकार द्वारा बताए गए आंकड़ों के अनुसार, विस्तृत भीड़ प्रबंधन योजना और अतिरिक्त सतर्कता के बीच, बुधवार को महाकुंभ में पांचवां प्रमुख स्नान दिवस, माघी पूर्णिमा स्नान बिना किसी दुर्घटना के सफलतापूर्वक संपन्न हो गया और शाम 4 बजे तक 1.94 करोड़ श्रद्धालुओं ने पवित्र डुबकी लगाई। मेला प्रशासन ने बुधवार सुबह 8 बजे से महाकुंभ क्षेत्र में स्नान कर रहे श्रद्धालुओं पर हेलीकॉप्टर से गुलाब की पंखुड़ियां बरसाईं।

12 Feb 2025, 06:26:41 PM IST

Mahakumbh Maghi Purnima Snan LIVE: 1186 CCTV कैमरों से पूरे प्रयाग पर नजर

Mahakumbh Maghi Purnima Snan LIVE: भारतीय रेलवे के EDIP दिलीप कुमार ने कहा, "बड़ी संख्या में लोग संगम में स्नान करने आए हुए हैं। इस विशेष दिन के लिए हमने सभी योजनाएं बनाई हुई है... शाम 4 बजे तक हम 200 से अधिक गाड़ियों का परिचालन कर चुके हैं। रेल सेवा का लाभ उठाकर करीब 11 लाख लोग अपने-अपने घरों की ओर प्रस्थान कर चुके हैं... हमने 1186 CCTV कैमरे पूरे प्रयाग क्षेत्र में लगाए हैं..."

12 Feb 2025, 05:17:21 PM IST

Mahakumbh Maghi Purnima Snan LIVE: स्नान के बाद श्रद्धालुओं ने मंदिरों में किया दर्शन पूजन

Mahakumbh Maghi Purnima Snan LIVE: माघी पू​र्णिमा पर बुधवार को श्रृंग्वेरपुर धाम के गंगा घाट पर हजारों श्रद्धालुओं ने आस्था की डुबकी लगाकर स्नान ध्यान, पूजन और दान कर पुण्य लाभ अर्जित किया। इसके साथ ही आस्थावानों ने मां शांता और ऋषि श्रृंगी के मंदिर और अन्य मंदिरों में माथा टेक मनोरथ की कामना की। मंदिरों से लाउड स्पीकर के माध्यम से निरंतर मां गंगा और मां शांता ऋषि श्रृंगी का जयकारा लगाया जाता रहा।

12 Feb 2025, 04:19:56 PM IST

Mahakumbh Maghi Purnima Snan LIVE: सीएम योगी ने अधिकारियों केसाथ मेला क्षेत्र की निगारानी की

Mahakumbh Maghi Purnima Snan LIVE: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ बुधवार सुबह चार बजे से ही लखनऊ में अपने आधिकारिक आवास में बने 'वार रूम' से मेला क्षेत्र की निगरानी कर की। उनके साथ पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) प्रशांत कुमार, प्रमुख सचिव (गृह) संजय प्रसाद और अन्य अधिकारी भी मौजूद रहे। मुख्यमंत्री ने 'एक्स' पर माघी पूर्णिमा की बधाई देते हुए कहा, ''महाकुंभ में आज पवित्र त्रिवेणी में पुण्य स्नान के लिए पधारे सभी पूज्य साधु संतों, धर्माचार्यों, कल्पवासियों और श्रद्धालुओं का हार्दिक अभिनंदन। भगवान श्री हरि की कृपा से सभी के जीवन में सुख, समृद्धि और सौभाग्य का वास हो। मां गंगा, यमुना और सरस्वती सभी के मनोरथ पूर्ण करें, यही कामना है।''

12 Feb 2025, 03:25:22 PM IST

Mahakumbh Maghi Purnima Snan LIVE: माघी पूर्णिमा पर दोपहर दो बजे तक 1.83 करोड़ से अधिक लोगों ने लगाई डुबकी

Mahakumbh Maghi Purnima Snan LIVE: महाकुंभ के पांचवे स्नान पर्व माघी पूर्णिमा पर बुधवार को दोपहर दो बजे तक 1.83 करोड़ से अधिक लोगों ने गंगा और संगम में डुबकी लगाई। अधिकारियों ने यह जानकारी दी। सरकार ने इस दौरान, स्नान करने वाले श्रद्धालुओं पर हेलीकॉप्टर से पुष्पवर्षा कराई। बुधवार तड़के से ही महिला, पुरुष, बुजुर्ग और बच्चों समेत श्रद्धालुओं का गंगा और संगम घाट की ओर आगमन जारी है। मेला प्रशासन द्वारा जारी आंकड़ों के मुताबिक, बुधवार को दोपहर दो बजे तक 1.83 करोड़ से अधिक लोगों ने संगम और गंगा में स्नान किया। 13 जनवरी से अब तक 48 करोड़ से अधिक लोग यहां स्नान कर चुके हैं। सभी कल्पवासियों से यातायात नियमों का पालन करने और केवल अधिकृत पार्किंग का उपयोग करने का अनुरोध किया गया है।

12 Feb 2025, 02:35:29 PM IST

Mahakumbh Maghi Purnima Snan LIVE: महाकुंभ जा रहे 4 लोगों की मौत, डंपर से टकराई मिनी बस

Mahakumbh Maghi Purnima Snan LIVE: यूपी के फतेहपुर से एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है। जहां कानपुर-प्रयागराज हाईवे पर बुधवार तड़के भीषण हादसा हो गया। दिल्ली से प्रयागराज महाकुंभ जा रही मिनी बस कल्यानपुर थाना के बक्सर मोड़ के पास पीछे से एक डंपर से टकरा गई। इस हादसे में मिनी बस के ड्राइवर समेत चार लोगों की मौत हो गई। जबकी 17 घायल हो गए। इनमें तीन की हालत नाजुक है। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और सभी को अस्पताल में भर्ती कराया।

यहां पढ़ें पूरी खबर: महाकुंभ जा रहे 4 लोगों की मौत, डंपर से टकराई मिनी बस

12 Feb 2025, 02:07:41 PM IST

Mahakumbh Maghi Purnima Snan LIVE: महाकुंभ के लिए रेलवे ने चलाई चार स्पेशल ट्रेन, देखें प्रयागराज पहुंचने का शेड्यूल

Mahakumbh Maghi Purnima Snan LIVE: रेलवे ने प्रयागराज महाकुंभ के लिए विशेष ट्रेनों की घोषणा की है। गाड़ी सं. 03697/98 धनबाद-टूंडला-धनबाद कुंभ स्पेशल ट्रेन 15 फरवरी को धनबाद से और 16 फरवरी को टूंडला से एक-एक फेरा लगाएगी।

यहां क्लिक कर पढ़ें पूरी खबर

12 Feb 2025, 02:01:51 PM IST

Mahakumbh Maghi Purnima Snan LIVE: माघी पूर्णिमा पर सुबह 10 बजे तक 1.30 करोड़ ने किया स्नान

Mahakumbh Maghi Purnima Snan LIVE: प्रशासनिक आंकड़ों के अनुसार सुबह 8 बजे तक एक करोड़ से अधिक लोगों ने स्नान कर लिया था। सुबह 10 बजे तक एक करोड़ 30 लाख के स्नान करने का दावा किया जा रहा है। इसमें 10 लाख कल्पवासी भी शामिल हैं।

12 Feb 2025, 01:52:25 PM IST

Mahakumbh Maghi Purnima Snan LIVE: पत्नी संग अनिल कुंबले ने किया संगम स्नान

Mahakumbh Maghi Purnima Snan LIVE: महाकुंभ पहुंचे पूर्व क्रिकेटर अनिल कुंबले ने भी संगम में डुबकी लगाई। अनिल कुंबले ने पत्नी संग संगम स्नान किया। उन्होंने सूर्य को अर्घ देकर स्नान पूर्ण किया।

12 Feb 2025, 01:40:24 PM IST

Mahakumbh Maghi Purnima Snan LIVE: मलाका में फंसी दूध की गाड़ी से प्रयागराज में बढ़ी किल्लत, वैलेंटाइन वीक में चॉकलेट मिलना मुश्किल

Mahakumbh Maghi Purnima Snan LIVE: प्रयागराज जाम के कारण व्यापारियों की गाड़ियां कई दिनों से शहर के बाहर फंसी हैं। सोमवार रात पुलिस ने कुछ राहत की तो तेल अन्य सामान की गाड़ियां शहर में आई लेकिन इससे ज्यादा राहत नहीं मिली। इस बीच दूध की गाड़ी भी मलाका में फंस गई।

यहां क्लिक कर पढ़ें पूरी खबर

12 Feb 2025, 01:09:15 PM IST

Mahakumbh Maghi Purnima Snan LIVE: कोरोना में मृत बेटी की तस्वीर को कराया संगम स्नान, महाकुंभ में दिलाया मोक्ष

Mahakumbh Maghi Purnima Snan LIVE: दिल्ली का एक परिवार दिवंगत स्वजनों को मोक्ष दिलाने उनकी तस्वीरों को संगम में स्नान कराने आया। दिल्ली निवासी अश्विनी जायसवाल, पत्नी माधुरी गुप्ता, बेटे नक्षत्र व ग्राहिल तथा ससुर वीके गुप्ता व सास कमलेश गुप्ता के साथ महाकुम्भ स्नान के लिए आए थे। वह अपने साथ पांच दिवंगत स्वजनों की तस्वीरें भी लाए थे।

यहां क्लिक कर पढ़ें पूरी खबर

12 Feb 2025, 12:44:32 PM IST

Mahakumbh Maghi Purnima Snan LIVE: सनातन की राह पर विदेशी, 63 ने ली गुरु दीक्षा

Mahakumbh Maghi Purnima Snan LIVE: महाकुंभ मेला क्षेत्र के शक्तिधाम स्थित शिविर में सोमवार को 63 विदेशियों ने सनातन धर्म के प्रचार-प्रसार के लिए दीक्षा ली। धाम की प्रमुख जगदुरु साईं मां लक्ष्मी देवी ने वैदिक मंत्रोच्चार के बीच विदेशी श्रद्धालुओं को विधिविधान से गुरु दीक्षा प्रदान की।

12 Feb 2025, 12:31:31 PM IST

Mahakumbh Maghi Purnima Snan LIVE: संतों की अरबों-खरबों की संपत्ति विदेशी चेलों के हाथ, संन्यास लिया, अब बने उत्तराधिकारी

Mahakumbh Maghi Purnima Snan LIVE: कई संत ऐसे हैं, जिनकी संपत्ति अरबों-खरबों में है। भारत ही नहीं कई देशों में उनके आश्रम हैं। अध्यात्म की राह चुनने वाले ये संत अपनी दुनियावी सत्ता शिष्यों को सौंप देते हैं। कुछ संत ऐसे भी हैं, जिनका साम्राज्य विदेशी शिष्य संभाल रहे हैं।

यहां क्लिक कर पढ़ें पूरी खबर

12 Feb 2025, 12:15:25 PM IST

Mahakumbh Maghi Purnima Snan LIVE: कल्पवास में सेवा, साधना का समन्वय

Mahakumbh Maghi Purnima Snan LIVE: कल्पवासी वॉटर वुमन शिप्रा पाठक के अनुसार, कल्पवास में साधना और सेवा का समन्वय है। संगम की रेती पर कल्पवासी पुण्य व मोक्ष के लिए ही नहीं, सहयोग के लिए भी आते हैं। शिप्रा के अनुसार, उनकी ओर से चलाए जा रहे एक थैला, एक थाली अभियान के तहत 15 लाख थाली और चार लाख गिलास वितरित किए जा चुके हैं।

12 Feb 2025, 11:59:32 AM IST

Mahakumbh Maghi Purnima Snan LIVE: माघी पूर्णिमा स्नान के बाद कल्पवासी होंगे महाकुंभ से रवाना, आध्यात्मिक शक्ति बटोरकर लेंगे विदाई

Mahakumbh Maghi Purnima Snan LIVE: संगम की रेती पर एक माह तक जप, तप, साधना में लीन रहे 10 लाख से अधिक कल्पवासी बुधवार को आध्यात्मिक शक्ति बटोर रकर घर को प्रस्थान करेंगे। कल्पवासी पूर्णिमा के बाद त्रिजटा स्नान करके गृहस्थ जीवन की दिनचर्या शुरू करेंगे।

यहां क्लिक कर पढ़ें पूरी खबर

12 Feb 2025, 11:45:09 AM IST

Mahakumbh Maghi Purnima Snan LIVE: श्रद्धालुओं को इन जगहों से मिलेंगी बसें

Mahakumbh Maghi Purnima Snan LIVE: माघी पूर्णिमा पर श्रद्धालुओं को प्रयागराज में इन जगहों से मिलेंगी बसें

- झूसी बस स्टेशनः दोहरीघाट, बड़हलगंज, गोरखपुर, आजमगढ़, मऊ, बलिया व संबंधित मार्ग।

- सरस्वती गेट बस स्टेशनः बदलापुर, टांडा, पदमपुर, कमारियाघाट, वाराणसी व संबंधित मार्ग।

- नेहरू पार्क बस स्टेशनः फतेहपुर, कानपुर, कौशाम्बी व संबंधित मार्ग।

- बेला कछार बस स्टेशनः रायबरेली, लखनऊ, अयोध्या, अयोध्या धाम, गोंडा, बहराइच, बस्ती व संबंधित मार्ग।

- सरस्वती हाईटेक सिटी बस स्टेशनः विध्याचल, मिर्जापुर, शक्तिनगर व संबंधित मार्ग।

- लेप्रोसी मिशन सेवा बस स्टेशनः बांदा, चित्रकूट, रीवा, सीधी एवं संबंधित मार्ग।

12 Feb 2025, 11:30:46 AM IST

Mahakumbh Maghi Purnima Snan LIVE: 33 दिन में गाय को राष्ट्रमाता घोषित करे सरकार, शंकराचार्य अविमुक्तेश्वरानंद ने दिया अल्‍टीमेटम

Mahakumbh Maghi Purnima Snan LIVE: शंकराचार्य अविमुक्तेश्वरानंद ने कहा कि यदि केंद्र सरकार तय समय के भीतर गाय को राष्ट्रमाता घोषित नहीं करती है तो 17 मार्च को दिल्ली के रामलीला मैदान में सुबह 7 बजे से शाम 5 बजे तक गो प्रतिष्ठा निर्णायक दिवस आयोजित करेंगे फिर आगे की रणनीति तय की जाएगी।

यहां क्लिक कर पढ़ें पूरी खबर

12 Feb 2025, 11:18:48 AM IST

Mahakumbh Maghi Purnima Snan LIVE: भीड़ के कारण घाटों पर बैठने पर पाबंदी

Mahakumbh Maghi Purnima Snan LIVE: कुंभ पुलिस ने माधी पूर्णिमा के एक दिन पहले से ही संगम नोज नोज सहित सभी स्नान घाटों पर व्यर्थ बैठने व लेटने पर पाबंदी लगा दी है। किसी भी श्रद्धालु को रात में घाट किनारे सोने का अनुमति नहीं दी जा रही है। स्नान के बाद श्रद्धालुओं को गंतव्य की ओर रवाना किया जा रहा है।

12 Feb 2025, 11:01:18 AM IST

Mahakumbh Maghi Purnima Snan LIVE: माघी पूर्णिमा पर महाकुंभ में श्रद्धालुओं का रेला, सीएम योगी वॉर रूम से कर रहे निगरानी

Mahakumbh Maghi Purnima Snan LIVE: अनुमान है कि माघी पूर्णिमा पर शाम तक 2.5 करोड़ श्रद्धालु संगम में डुबकी लगाएंगे। ग्राउंड जीरो पर मौजूद रहकर शासन-प्रशासन के वरिष्‍ठ अधिकारी भीड़ प्रबंधन में जुटे हैं। वहीं CM योगी आदित्‍यनाथ खुद लखनऊ में अपने निवास स्‍थान पर वॉर रूम में हैं और भोर से ही महाकुंभ में इंतजामों की निगरानी कर रहे हैं।

यहां क्लिक कर पढ़ें पूरी खबर

12 Feb 2025, 10:47:16 AM IST

Mahakumbh Maghi Purnima Snan LIVE: गूगल नहीं निर्धारित मार्ग का करें पालन

Mahakumbh Maghi Purnima Snan LIVE: कुंभ पुलिस की ओर से श्रद्धालुओं से पार्किंग स्थलों से पैदल गूगल मैप की जगह निर्धारित मार्गों का ही इस्तेमाल करने की अपील की जा रही है। अलग-अलग मार्गों से आने वाले श्रद्धालुओं के लिए अलग-अलग व्यवस्थाएं की गई हैं। पब्लिक एड्रेस सिस्टम के माध्यम से स्नानार्थियों को सूचित किया जा रहा है।

12 Feb 2025, 10:35:45 AM IST

Mahakumbh 2025 LIVE: माघी पूर्णिमा के बाद महाकुंभ से निकलेंगे कल्पवासियों के वाहन, पार्किंग में खड़े करवाए

Mahakumbh 2025 LIVE: कल्पवासियों की वापसी के लिए आने वाले वाहनों को पार्किंग स्थल पर ही खड़ा करना होगा। अब 12 फरवरी को श्रद्धालुओं के सकुशल स्नानोपरांत वापसी के पश्चात ही उनके वाहनों को मेला क्षेत्र में शिविर तक प्रवेश दिया जाएगा।

यहां क्लिक कर पढ़ें पूरी खबर

12 Feb 2025, 10:24:34 AM IST

Mahakumbh 2025 LIVE: आपातकालीन सेवा रहेगी जारी

Mahakumbh 2025 LIVE: नो-ह्वीकल जोन में सिर्फ आपातकालीन सेवा जारी रहेगी। इसमें एम्बुलेंस, फायर सर्विस, प्रशासनिक व पुलिस वाहन के अलावा अन्य बेहद जरूरी कार्य पर ही वाहनों का परिचालन होगा। हालांकि प्रयागराज जंक्शन मार्ग, लेप्रोसी चौराहा, बांघड़ धर्मशाला, एमजी रोड, नेहरू पार्किंग सहित शहर से मेला क्षेत्र की ओर से प्रमुख मार्गों पर ही नो-हवीकल जोन लागू रहेगी। पुलिस प्रशासन ने शहरवासियों को अपने वाहन से निर्धारित मार्गों पर नहीं चलने की अपील की है।

12 Feb 2025, 10:08:02 AM IST

Mahakumbh 2025 LIVE: पाकिस्तान के 400 हिंदुओं का तर्पण करने महाकुंभ आए पुजारी, हरिद्वार में करेंगे अस्थि विसर्जन

Mahakumbh 2025 LIVE: भारत और पाकिस्तान के बीच तल्खी किसी से छिपी नहीं है। ऐसे माहौल में कराची (पाकिस्तान) के पंचमुखी हनुमान मंदिर और श्मशानघाट के मुख्य सेवक रामनाथ मिश्रा 400 हिंदुओं और सिखों की अस्थियां लेकर भारत तर्पण करने आए हैं।

यहां क्लिक कर पढ़ें पूरी खबर

12 Feb 2025, 09:57:48 AM IST

Mahakumbh 2025 LIVE: माघी पूर्णिमा के मौके पर अब तक 1 करोड़ ने लगाई डुबकी

Mahakumbh 2025 LIVE: प्रयागराज में महाकुंभ मेला के डीआइजी वैभव कृष्ण का कहना है कि आज माघी पूर्णिमा है और एक करोड़ से ज्यादा लोगों ने डुबकी लगाई है। हमारी व्यवस्थाएं काफी अच्छी हैं और सभी जगहों पर पुलिस की तैनाती है। भीड़ आराम से घूम रही है। हमारे एसओपी का पालन किया जा रहा है।

12 Feb 2025, 09:41:06 AM IST

Mahakumbh 2025 LIVE: महाकुंभ श्रद्धालुओं के लिए माघी पूर्णिमा पर ऑन डिमांड चलेंगी 350 ट्रेनें, इन स्टेशनों से मिलेंगी

Mahakumbh 2025 LIVE: माघी पूर्णिमा स्नान पर्व पर रेलवे ने महाकुंभ को लेकर पूरी तैयारी कर ली है। प्रयागराज में बढ़ती श्रद्धालुओं की भीड़ के अनुसार ऑन डिमांड ट्रेनों का संचालन किया जाएगा। तीनों जोन से 350 से अधिक ट्रेनों का संचालन करने में कोई समस्या नहीं होगी।

यहां क्लिक कर पढ़ें पूरी खबर

12 Feb 2025, 09:30:24 AM IST

Mahakumbh 2025 LIVE: पार्किंग में खड़े होंगे वाहन

Mahakumbh 2025 LIVE: पुलिस प्रशासन की ओर से मेला क्षेत्र से जुड़े प्रमुख मार्गों व हाईवे किनारे के अलावा प्रयागराज शहर में भी जगह-जगह पार्किंग स्थल बनाए गए हैं। इन पार्किंग स्थल पर श्रद्धालु अपने वाहन खड़ी कर पैदल मेला क्षेत्र में प्रवेश करेंगे। श्रद्धालुओं को संगम नोज के नजदीक नहीं जाने की अपील की गई है। सीपी तरुण गाबा ने बताया कि श्रद्धालुओं को समस्या न हो, यातायात भी सुचारू रूप से चलता रहे, इसके लिए नो-वीकल जोन लागू किया गया है।

12 Feb 2025, 09:18:29 AM IST

Mahakumbh 2025 LIVE: प्रयागराज में जाम में फंसे छात्र तो बाद में देंगे 12वीं अंग्रेजी का पेपर, ऐसे मिलेगी राहत

Mahakumbh 2025 LIVE: यदि प्रयागराज में 14 फरवरी को दोपहर 2 बजे से प्रस्तावित आईएससी (12वीं) अंग्रेजी लैंग्वेज के पेपर के लिए यदि भीड़ या जाम आदि के कारण परीक्षार्थी समय से नहीं पहुंच पाता है तो उसके लिए अगली तारीख पर अंग्रेजी लैंग्वेज की विशेष परीक्षा आयोजित कराई जाएगी। प्रयागराज जिला प्रशासन की रिपोर्ट पेश करनी होगी।

यहां क्लिक कर पढ़ें पूरी खबर

12 Feb 2025, 09:06:17 AM IST

Mahakumbh 2025 LIVE: माघी पूर्णिमा पर सुबह 6 बजे तक 73 लाख ने किया स्नान

Mahakumbh 2025 LIVE: महाकुंभ में माघी पूर्णिमा पर प्रशासन के मुताबिक, सुबह 6 बजे तक ही 73 लाख लोग स्नान कर चुके हैं। अनुमान है कि आज 2.5 करोड़ श्रद्धालु डुबकी लगाएंगे।

12 Feb 2025, 08:53:01 AM IST

Mahakumbh 2025 LIVE: महाकुंभ से लाउडस्‍पीकर हटाने की याचिका ने की खारिज, भगदड़ को लेकर एक और PIL दाखिल

Mahakumbh 2025 LIVE: अदालत ने पाया कि याचिकाकर्ताओं ने केवल घोषणा करने के लिए लगाए गए लाउडस्पीकरों की तस्वीरें दायर की थीं और उन्हें अस्थायी सार्वजनिक सड़कों पर रखा गया था। अदालत ने कहा कि इस तरह की संक्षिप्त याचिका को स्वीकार नहीं किया जा सकता।

यहां क्लिक कर पढ़ें पूरी खबर

12 Feb 2025, 08:42:40 AM IST

Mahakumbh 2025 LIVE: श्रद्धालुओं पर हुई पुष्प वर्षा

Mahakumbh 2025 LIVE: प्रयागराज में महाकुंभ के दौरान माघी पूर्णिमा के अवसर पर पावन डुबकी लगाने वाले श्रद्धालुओं और तपस्वियों पर पुष्प वर्षा की जा रही है। माघी पूर्णिमा के मौके पर लाखों श्रद्धालुओं की भीड़ स्नान करने पहुंची है।

12 Feb 2025, 08:34:48 AM IST

Mahakumbh 2025 LIVE: काशी में पूर्णिमा पर अमावस्या से ज्यादा भीड़, गंगा आरती पर रोक, विश्वनाथ मंदिर की लाइन में लगे-लगे तीन की मौत

Mahakumbh 2025 LIVE: महाकुंभ से लौट रही श्रद्धालुओं की भीड़ ने काशी में माघ पूर्णिमा की पूर्व संध्या पर मौनी अमावस्या का रिकॉर्ड भी तोड़ दिया है। इस दौरान काशी विश्वनाथ मंदिर की लाइन में लगे-लगे ही तीन श्रद्धालुओं की मौत हो गई है। वहीं, भीड़ के कारण गंगा आरती पर भी रोक लगा दी गई है।

यहां क्लिक कर पढ़ें पूरी खबर

12 Feb 2025, 08:17:16 AM IST

Mahakumbh 2025 LIVE: श्रद्धालुओं का आंकड़ा 46 करोड़ पार

Mahakumbh 2025 LIVE: गंगा-यमुना और अदृश्य सरस्वती के संगम तट पर लगे महाकुम्भ में श्रद्धालुओं के आने का उत्साह इस कदर हिलोरे मार रहा है कि मेला पूर्ण होने के 15 दिन पहले ही मंगलवार सुबह आठ बजे 45 करोड़ स्नानार्थियों का आंकड़ा पार हो गया था, जो रात तक 46 करोड़ को पार कर गया।

12 Feb 2025, 08:00:21 AM IST

Mahakumbh 2025 LIVE: आज माघ पूर्णिमा का स्नान, प्रयागराज शहर नो-ह्वीकल जोन घोषित, महाजाम पर योगी सख्त

Mahakumbh 2025 LIVE: महाकुंभ की अंतिम चुनौती माघी पूर्णिमा को लेकर अधिकारी एक्शन मोड में हैं। मेला क्षेत्र को पहले ही नो व्हीकल जोन घोषित किया जा चुका है। मंगलवार को प्रयागराज शहर भी नो व्हीकल जोन घोषित कर दिया गया।

यहां क्लिक कर पढ़ें पूरी खबर

12 Feb 2025, 07:58:05 AM IST

Mahakumbh 2025 LIVE: महाकुंभ में माघी पूर्णिमा पर आज पुण्य की डुबकी

Mahakumbh 2025 LIVE: महाकुंभ का पांचवां प्रमुख स्नान पर्व बुधवार को माघी पूर्णिमा पर हो रहा है। श्रद्धालुओं पर हेलीकॉप्टर से पुष्पवर्षा की जाएगी। इस स्नान में अखाड़े नहीं होंगे।

पाएं Lucknow news , Prayagraj News , Varanasi News , Azamgarh News ,Gorakhpur News , Kanpur News , Aligarh News से जुड़ी ताजा खबरें हिंदी में | लेटेस्ट Hindi News, बॉलीवुड न्यूज , बिजनेस न्यूज , क्रिकेट न्यूज , एजुकेशन न्यूज़ , धर्म ज्योतिष , राशिफल , और पंचांग पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।