183 देशों के 33 लाख लोग बने महाकुंभ वेबसाइट के यूजर, भारत के बाद अमेरिका-ब्रिटेन में ज्यादा लॉगिन
- 83 देशों के 33 लाख लोग महाकुम्भ वेबसाइट के यूजर बने हैं। अमेरिका, ब्रिटेन, कनाडा और जर्मनी से सबसे ज्यादा लॉगिन किए गए हैं। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने छह अक्तूबर को महाकुम्भ की वेबसाइट लांच की थी।
महाकुम्भ 2025 में श्रद्धालुओं की सहूलियत के लिए छह अक्तूबर को जिस वेबसाइट को लांच किया गया था, उस पर चार जनवरी तक दुनिया के 33 लाख यूजर्स ने विजिट किया। विदेशों में भी वेबसाइट पर खूब हिट हुई है। सीएम योगी आदित्यनाथ ने छह अक्तूबर को महाकुम्भ की वेबसाइट https://kumbh.gov.in को लांच किया था। महाकुम्भ की वेबसाइट को हैंडल कर रही तकनीकी टीम के प्रतिनिधि के अनुसार, चार जनवरी तक 33 लाख पांच हजार 667 यूजर्स ने वेबसाइट के माध्यम से महाकुम्भ की जानकारी ली।
ये सभी यूजर्स भारत समेत पूरी दुनिया के 183 देशों से हैं। इन 183 देशों में से भी 6206 शहरों से वेबसाइट पर लोग आए हैं और उन्होंने वेबसाइट पर काफी समय भी बिताया है। टॉप-5 देशों की बात करें तो पहला नंबर भारत का है, जबकि अमेरिका, ब्रिटेन, कनाडा और जर्मनी से भी लाखों लोग प्रतिदिन वेबसाइट पर आकर महाकुम्भ के बारे में जानकारी ले रहे हैं।
इस वेबसाइट पर महाकुम्भ से जुड़ी परंपराओं, कुम्भ की महत्ता, आध्यात्मिक गुरुओं के साथ-साथ कुम्भ पर किए गए अध्ययन की विस्तृत जानकारियां हैं। यही नहीं, महाकुम्भ के दौरान प्रमुख आकर्षण, प्रमुख स्नान पर्व, क्या करें-क्या नहीं और कलाकृतियों को विस्तार से बताया गया है। ट्रैवल और स्टे, गैलरी, क्या नया हो रहा है आदि की जानकारी है।
मेला में प्रधानमंत्री के सामने फिल्म सिटी का मॉडेल पेश होगा
प्रयागराज महाकुम्भ में यमुना प्राधिकरण क्षेत्र में विकसित होने वाली अंतरराष्ट्रीय फिल्म सिटी का मॉडल और इस पर बनी फिल्म प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के सामने पेश होगी। इसके लिए स्टॉल तैयार किया जा रहा है, जिसमें 13 जनवरी को मॉडल प्रदर्शित किया जाएगा। स्टॉल पर दुनियाभर के लोगों को फिल्म म सिटी की भव्यता और इसकी विशेषताओं की जानकारी मिलेगी। नोएडा में यमुना प्राधिकरण क्षेत्र में बनने वाली फिल्म सिटी दुनिया की सबसे बड़ी और आधुनिक फिल्म सिटी होगी।
21 देशों का भ्रमण करने के बाद इसका नक्शा तैयार किया गया है। परियोजना का निर्माण करने वाली कंपनी भूटानी इंफ्रा के सीईओ आशीष भूटानी ने 'हिन्दुस्तान' को बताया कि इस फिल्म सिटी की विशेषताओं को अब दुनिया जानेगी। पूरी तरह से तैयार फिल्म सिटी का मॉडल और रिपोर्ट पहली बार प्रयागराज में आयोजित होने वाले महाकुम्भ में प्रदर्शित की जाएगी।