Srishti Kunj| हिन्दुस्तान,प्रयागराज |
Wed, 15 Jan 2025 11:01 PM हमें फॉलो करें महाकुम्भ के दूसरे स्नान पर्व मकर संक्रांति पर मंगलवार को मेला क्षेत्र के हर घाट पर आस्थावानों का सैलाब नजर आया। संगम जाने वाले हर प्रमुख मार्गों पर श्रद्धालुओं की भीड़ रही। भोर से देर शाम तक प्रयागराज की सड़कों का ऐसा ही हाल रहा। । मकर संक्रांति पर जितने श्रद्धालु प्रयागराज आए, उतने संगम तट पर हर साल लगने वाले माघ मेला में मौनी अमावस्या पर भी नहीं आते हैं। आज भक्तों की वापसी होगी। ऐसे में स्कूलों को भी बंद कर दिया गया है। जानें महाकुंभ से जुड़ी लाइव अपडेट्स
15 Jan 2025, 10:53:53 PM IST
महाकुम्भ में पहुंचे सद्गुरु, दो दिन करेंगे प्रवास
आध्यात्मिक चितंक सद्गुरु जग्गी वासुदेव बुधवार को महाकुम्भ मेले में पहुंच गए। वह यहां दो दिन प्रवास करेंगे। यह तीसरा पूर्ण कुम्भ है जिसमें वह भाग लेने पहुंचे हैं। इससे पहले वर्ष 2000 और 2012 के कुम्भ मेले में भी वह आ चुके हैं। एक चैनल से बातचीत में उन्होंने कहा कि प्रयागराज का महाकुम्भ ‘इस ग्रह पर सबसे बड़ा आयोजन है।
15 Jan 2025, 10:53:19 PM IST
सूबेदारगंज से चलेंगी हमसफर और प्रयागराज एक्सप्रेस की क्लोन ट्रेनें
महाकुम्भ के अवसर पर दिल्ली रूट पर बढ़ती भीड़ और लंबी प्रतीक्षा सूची को देखते हुए रेलवे ने बड़ा कदम उठाया है। यात्रियों की सुविधा के लिए हमसफर और प्रयागराज एक्सप्रेस की क्लोन ट्रेनें चलाने का शेड्यूल जारी किया गया है। इन ट्रेनों का संचालन प्रयागराज के सूबेदारगंज रेलवे स्टेशन से होगा।
15 Jan 2025, 10:33:44 PM IST
महाकुंभ को ध्यान में रख सभी निकायों में श्रद्धालुओं के लिए हो व्यवस्था: एके शर्मा
नगर विकास मंत्री एके शर्मा ने अधिकारियों को निर्देश दिया है कि प्रयागराज महाकुंभ को ध्यान में रखते हुए सभी निकायों में श्रद्धालुओं के लिए बेहतर सुविधा की व्यवस्था कराई जाए। निकायों में बने स्वागत, विश्राम शिविरों व शेल्टर होम में सुविधाएं दी जाएं। नगर विकास मंत्री बुधवार को निकाय अधिकारियों के साथ वर्चुअल बैठक कर श्रद्धालुओं और तीर्थयात्रियों के लिए बेहतर व्यवस्थाएं करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि यही अवसर है भारत की सनातन संस्कृति, अस्था, भक्ति और अध्यात्मिकता को दुनियाभर में प्रसारित किया जाए। महाकुंभ में विभिन्न देशों के श्रद्धालु भी आ रहे हैं और वे यहां की संस्कृति, भक्ति व अध्यात्म से ऊर्जित हो रहे हैं।
15 Jan 2025, 10:20:30 PM IST
महाकुंभ से राहुल व अखिलेश को लग रहा है डर: दिनेश शर्मा
राज्यसभा सांसद व पूर्व उपमुख्यमंत्री डॉ. दिनेश शर्मा ने कहा कि कांग्रेस नेता राहुल गांधी और सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव को महाकुंभ में सनातनियों की भीड़ से डर लग रहा है। वे महाकुंभ को कोस रहे हैं। महाकुंभ, विपक्ष की लोगों को बांटने की राजनीति का जवाब है।
15 Jan 2025, 09:11:08 PM IST
10 देशों से अंतरराष्ट्रीय टीम के संगम में पवित्र डुबकी लगाने प्रयागराज पहुंची
10 देशों से अंतरराष्ट्रीय टीम के 21 सदस्य त्रिवेणी संगम में पवित्र डुबकी लगाने के लिए अरैल टेंट सिटी पहुंचे। मॉरीशस के कंटेंट क्रिएटर डेमियन ने कहा, "यहां आकर बहुत सम्मानित महसूस कर रहा हूं। ऐसा लगता है जैसे आप अपने हाथ से पौराणिक चीज़ों को छू रहे हैं और आप इतिहास का हिस्सा हैं और इसे देखकर हमें ऐसा महसूस होता है कि सिर्फ़ धार्मिक ही नहीं बल्कि वैश्विक परिवार से जुड़े होने का एहसास होता है और हमें इस पर बहुत गर्व है.."
15 Jan 2025, 07:23:12 PM IST
महाकुंभ के बीच प्रयागराज के लिए हवाई किरायों में जोरदार उछाल, मांग भी बढ़ी
महाकुंभ के बीच प्रयागराज के लिए उड़ानों की बुकिंग के साथ-साथ हवाई किराये में भी कई गुना वृद्धि हुई है। दिल्ली से प्रयागराज की उड़ानों के लिए टिकट की कीमतें 21 प्रतिशत तक बढ़ गई हैं। यात्रा पोर्टल इक्सिगो के विश्लेषण के अनुसार, भोपाल और प्रयागराज के बीच एकतरफा हवाई किराया पिछले साल जहां 2,977 रुपये था, वहीं अब यह 498 प्रतिशत बढ़कर 17,796 रुपये हो गया है।
15 Jan 2025, 05:24:11 PM IST
मौनी अमावस्या पर 8-10 करोड़ श्रद्धालुओं के आगमन की संभावना
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आगामी 29 जनवरी को मौनी अमावस्या के अवसर पर 8-10 करोड़ श्रद्धालुओं के संगम स्नान की संभावना के दृष्टिगत व्यवस्थाओं को और बेहतर बनाये जाने के निर्देश दिए हैं। बुधवार को शासन स्तर के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ बीते 3 दिनों की स्थिति की समीक्षा करते हुए उन्होंने कहा कि पौषपूर्णिमा और मकर संक्रांति के दो प्रमुख स्नान पर्वों पर 6 करोड़ से अधिक लोगों ने त्रिवेणी स्नान का पुण्य लाभ प्राप्त किया।
15 Jan 2025, 05:10:37 PM IST
स्केटिंग करते हुए महाकुंभ आए बिहार के पांच युवक
बिहार के समस्तीपुर से स्केटिंग करते हुए पांच युवक महाकुम्भ में त्रिवेणी में स्नान के बाद प्रतापगढ़ होते हुए अयोध्या जा रहे थे। इनको जो भी देख रहा था उसके मन में यह सवाल उठ रहा था कि स्केटिंग करते हुए युवक कहां जा रहे हैं। स्केटिंग कर रहे युवकों ने बताया कि वह मथुरा होते हुए वैष्णो देवी तक जाएंगे।
15 Jan 2025, 04:07:26 PM IST
रानी कमलापति से बनारस तक चलेगी महाकुंभ स्पेशल ट्रेन
रेलवे ने मध्यप्रदेश के रानी कमलापति से उत्तरप्रदेश के बनारस तक 16 जनवरी से महाकुंभ एक्सप्रेस स्पेशल ट्रेन चलाने का निर्णय लिया है। पश्चिम मध्य रेलवे (पमरे) के भोपाल रेल मंडल के प्रवक्ता ने बताया कि रेल प्रशासन द्वारा महाकुंभ में श्रद्धालुओं की मांग और आस्था को ध्यान में रखते हुए तथा यात्रियों को सुगम, सुरक्षित एवं आरामदायक यात्रा उपलब्ध कराने के उद्देश्य से रानी कमलापति-बनारस-रानी कमलापति कुंभ मेला एक्सप्रेस स्पेशल ट्रेन चलाई जा रही है। यह ट्रेन भोपाल मंडल के रानी कमलापति, मंडीदीप, औबेदुल्लागंज, बुदनी, नर्मदापुरम और इटारसी स्टेशनों से होकर गुजरेगी।
15 Jan 2025, 02:47:58 PM IST
कड़ाके की ठंड के बीच श्रद्धालुओं ने लगाई संगम में डुबकी
कड़ाके की ठंड के बावजूद जोश और उत्साह से लबरेज श्रद्धालुओं ने बुधवार को महाकुम्भ में त्रिवेणी संगम पर डुबकी लगाई। ‘हर हर महादेव’, ‘जय श्री राम’ और ‘जय गंगा मैया’ के जयकारे लगाते हुए श्रद्धालुओं ने संगम पर स्नान किया। बस्ती जिले के निवासी 62 वर्षीय निबर चौधरी ने कहा, ‘‘मैंने पहली बार संगम में डुबकी लगाई है। डुबकी लगाने के बाद वास्तव में एक दम तरोताजा महसूस हुआ।"
15 Jan 2025, 02:08:02 PM IST
यूपी के इस शहर से महाकुंभ के लिए 250 बसें, रेलवे ने की स्पेशल ट्रेनों की व्यवस्था
श्रद्धालुओं को महाकुंभ मेले में पहुंचाने के लिए मेरठ से करीब 250 रोडवेज बसें भेजी जाएंगी। इन बसों को 20, 21, 22 और 23 जनवरी को चार चरणों में भेजा जाएगा। यह बसें सात फरवरी के बाद ही वापस लौटेंगी।
यहां क्लिक कर पढ़ें पूरी खबर
15 Jan 2025, 01:50:40 PM IST
कुंभ का ज्ञान देने को टीचर ने बनाई खास बुकलेट, कहानी से लेकर महत्व तक सब बताया
यूपीएस चावड़ में सहायक अध्यापिका रीटा बत्रा ने एक ऐसी बुकलेट तैयार की है जो बच्चों को हिंदी और अंग्रेजी में कुंभ की जानकारी दे रही है। इस बुकलेट को बच्चे हाथों-हाथ ले रहे हैं।
यहां क्लिक कर पढ़ें पूरी खबर
15 Jan 2025, 01:32:26 PM IST
महाकुंभ में एक दिन में 200 लोग अपनों से बिछड़े, तीन दिन से मां के इंतजार में बैठा है एक श्रद्धालु
वाराणसी का विशाल तीन दिन से अपनी मां का महाकुम्भ नगर स्थित भूले- भटके शिविर में इंतजार कर रहा है। विशाल मां के साथ रविवार को संगम स्नान करने आया था। स्नान के बाद मां-बेटे लौट रहे थे तभी दोनों का साथ छूट गया।
यहां क्लिक कर पढ़ें पूरी खबर
15 Jan 2025, 01:15:05 PM IST
स्वामी निश्चलानंद सरस्वती कल आएंगे
पुरी के शंकराचार्य स्वामी निश्चलानंद सरस्वती 16 जनवरी को महाकुम्भ क्षेत्र के सेक्टर 19 संगम लोअर मार्ग, मोरी मार्ग चौराहा स्थित शिविर पहुंचेंगे। यहां नियमित दर्शन, दे , दीक्षा के साथ हिंदू राष्ट्र संगोष्ठी को संबोधित करेंगे।
15 Jan 2025, 12:53:45 PM IST
शंकराचार्य सदानंद का आगमन आज
द्वारका शारदा पीठ के शंकराचार्य स्वामी सदानंद सरस्वती बुधवार को प्रयागराज पहुंचेंगे। वह रात्रि विश्राम मनकामेश्वर मंदिर में करेंगे। 16 जनवरी को उनकी शोभायात्रा मोरी मार्ग सेक्टर 19 दक्षिणी पट्टी स्थित शिविर में प्रवेश करेगी। शंकराचार्य 15 दिनों तक यहां प्रवास करेंगे।
15 Jan 2025, 12:23:49 PM IST
महाकुंभ-25 सर्च करने में टॉप पर पाकिस्तानी, इन देशों में भी खोजकर जानकारी ले रहे लोग
महाकुम्भ अब सिर्फ भारतीय आयोजन नहीं रहा, यह एक वैश्विक पर्व बन गया है। जहां दुनियाभर से विदेशी श्रद्धालु संत-महात्माों के शिविर में प्रवास कर रहे हैं। वहीं यूरोपीय, अमेरिकी और अफ्रीकी देशों से अधिक पाकिस्तान समेत तमाम इस्लामिक देश के लोगों में दिलचस्पी बढ़ रही है।
यहां क्लिक कर पढ़ें पूरी खबर
15 Jan 2025, 11:51:43 AM IST
महाकुम्भ मेला क्षेत्र में संत का निधन
सेक्टर 19 स्थित राम शिरोमणि दास आश्रम में मंगलवार को वाराणसी के 80 वर्षीय संत का निधन हो गया। सूचना पर पुलिस ने संत के शव को लावारिस में दाखिल कर दिया। बाद में उनकी पहचान वाराणसी के जंजारी पाल के रूप में हुई। वह परिवार को छोड़ संत बन गए थे। चार दिनों से वह राम शिरोमणि दास आश्रम में आए थे, पहले किसी और आश्रम में रहते थे।
15 Jan 2025, 11:22:23 AM IST
आश्रम में संदिग्ध, मेला पुलिस के हवाले
महाकुम्भ मेला क्षेत्र के सेक्टर नंबर 20 स्थित दुधेश्वरनाथ आश्रम में मंगलवार की तड़के एक संदिग्ध युवक पकड़ा गया। आश्रम में यति नरसिंहानंद गिरि के अनुनायियों ने संदेह होने पर युवक को पकड़ा। इसके बाद मेला पुलिस को सौंप दिया गया। आरोपी से पुलिस ने पूछताछ की। गाजियाबाद के डासना मंदिर के महंत नरसिंहानंद गिरि का सेक्टर 20 स्थित दुग्धेश्वरनाथ आश्रम में शिविर है।
शिविर में मंगलवार को तड़के अनुनायियों की नजर एक संदिग्ध युवक पर पड़ी। उसे पकड़कर पूछताछ की गई तो पहले उसने अपना नाम आयुष बताया। हालांकि कड़ाई से पूछने पर खुद को एटा जिले के अलीगंज निवासी अयूब अली बताया। इससे खलबली मच गई।
15 Jan 2025, 11:20:15 AM IST
येरुशलम से आए तीन पर्यटक पहुंचे महाकुंभ, इजरायल की मिट्टी से मिलेगी संगम की पवित्र रेत
महाकुंभ में तीन विदेशी पहुंचे। तीनों ने उस मार्ग की रेत को माथे से लगाया और उसके बाद अपने बैग में दो-तीन मुट्ठी रेत भर ली। ये तीनों इजरायल के येरुशलम से यहां आए और संगम की रेत अपने साथ ले जाएंगे।
यहां क्लिक कर पढ़ें पूरी खबर
15 Jan 2025, 10:50:46 AM IST
स्टेशन फुल, सड़क किनारे लेटे यात्री
पुराने शहर में मंगलवार शाम को रेल यात्रियों की भारी भीड़ देखकर प्रशासन के हाथ-पांव फूल गए। रेलवे स्टेशन पर अत्यधिक भीड़ के कारण, यात्रियों को पहले खुसरोबाग भेजा गया, लेकिन भीड़ कम नहीं हुई। इसके बाद पुलिस और प्रशासन को जानसेनगंज में भीड़ को नियंत्रित करना पड़ा।
जंक्शन पर भीड़ के कारण, यात्रियों को आगे न बढ़ने की घोषणा की गई, जिससे चौक इलाके में भारी भीड़ जमा हो गई। इस दौरान शौचालयों पर ताले लगे होने से यात्रियों में रोष व्याप्त था। पुलिस भीड़ को समझाने में लगी रही।