देहरादून में प्राइवेट स्कूलों का अभिभावकों को जोरदार झटका, कैसे भरेंगे 2 महीने की एक साथ फीस?
देहरादून के प्राइवेट स्कूलों में बढ़ी हुई फीस से वे पहले ही आर्थिक दिक्कतें झेल रहे हैं। अब दो महीने की फीस एक साथ भरना मुश्किल हो रहा है।

देहरादून के कई प्राइवेट स्कूलों में गर्मियों की छुट्टियां शुरू हो गई हैं। कई जगह छुट्टियां पड़ने जा रही हैं। इस बीच, स्कूलों ने अभिभावकों को मई और जून की फीस एक साथ भरने का फरमान सुना दिया है। इससे अभिभावक परेशान हैं। वे पहले ही अप्रैल में बढ़ी हुई फीस के साथ कॉपी-किताबें और ड्रेस का खर्चा दे चुके हैं। अब दो महीने की फीस कैसे भरेंगे?
अभिभावकों ने इसका विरोध किया है। उनका कहना है कि निजी स्कूलों को छुट्टियों की फीस नहीं लेनी चाहिए। जब छुट्टियों में बच्चे पढ़ते ही नहीं हैं तो फीस की वसूली का क्या औचित्य। उनका कहना है कि बढ़ी हुई फीस से वे पहले ही आर्थिक दिक्कतें झेल रहे हैं।
अब दो महीने की फीस एक साथ भरना मुश्किल हो रहा है। उन्होंने मांग उठाई कि शिक्षा विभाग और जिला प्रशासन इसे लेकर भी सख्ती करे। जितने समय बच्चा स्कूल जाता है, उतने समय ही अभिभावकों से फीस ली जानी चाहिए।
प्राइवेट स्कूलों पर सख्त कदम उठाए सरकार
उत्तराखंड अभिभावक संघ के प्रदेश मंत्री मनमोहन जायसवाल ने बताया कि इस तरह एक साथ दो माह की फीस लिया जाना गलत है। उन्होंने कहा कि इससे बच्चों के अभिभावकों पर काफी आर्थिक बोझ पड़ता है। सरकार को इस मामले में देखना चाहिए। उन्होंने मांग उठाई कि इसे लेकर सख्ती की जानी चाहिए।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।