पोस्टर्स से हटाए गए PAK एक्टर्स के फोटो, लोग बोले- शाहरुख को भी हटाओ, देख लिया कितने देशभक्त हैं
पाकिस्तानी एक्टर्स की तस्वीरें बॉलीवुड फिल्मों से हटा दी गई हैं। अब जो नए पोस्टर आपको देखने को मिलेंगे उनमें सिर्फ भारतीय एक्टर्स की तस्वीरें होंगी।

भारत और पाकिस्तान सीमा पर जब-जब तनाव बढ़ता है तब-तब बॉलीवुड और खेल जगत पर इसका सीधा असर देखने को मिलता है। हिंदी सिनेमा में पाकिस्तानी एक्टर्स का काम करना तो काफी वक्त से बंद है, लेकिन अब हिंदी फिल्मों के पोस्टर्स से भी उनका सूपड़ा साफ कर दिया गया है। फवाद खान से लेकर मावरा होकेन और माहिरा खान जैसे पाकिस्तानी एक्टर्स बॉलीवुड की फिल्मों में कई बार नजर आए हैं और जिन फिल्मों में इन्होंने काम किया उनके पोस्टर्स पर अभी तक इनकी तस्वीर हुआ करती थी।
पोस्टर्स से हटाए गए पाकिस्तानी एक्टर
लेकिन भारत-पाकिस्तान के बीच जंग के बाद जिस तरह के बयान कई पाकिस्तानी एक्टर्स की तरफ से आए हैं, उसके बाद भारतीय फिल्मों के पोस्टर पर से भी इनकी तस्वीरें हटा दी गई हैं। सॉन्ग स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म स्पॉटिफाई और यूट्यूब म्यूजिक ने एल्बम और फिल्मों के पोस्टर्स से पाकिस्तानी एक्टर्स की तस्वीरें हटा दी हैं और अब एडिट किए हुए नए पोस्टर्स आपको इन फिल्मों के गाने स्ट्रीम करते वक्त दिखाई पड़ेंगे।

एडिट किए गए इन फिल्मों के पोस्टर
जिन फिल्मों के पोस्टर्स से पाकिस्तानी एक्टर्स की तस्वीरें हटाई गई हैं, उनमें शाहरुख खान और माहिरा खान की साल 2017 में आई फिल्म 'रईस', हर्षवर्धन राणे और मावरा होकेन की साल 2016 में आई फिल्म 'सनम तेरी कसम', सिद्धार्थ मल्होत्रा और फवाद खान की साल 2016 में आई फिल्म 'कपूर एंड सन्स' और जालिमा सॉन्ग भी शामिल है। एडिट करने के बाद अब जो नए पोस्टर्स सामने आए हैं उनकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हैं। जहां कई लोगों ने इस फैसले का समर्थन किया है तो वहीं कई लोग इस बात से नाराज हैं कि शाहरुख खान की तस्वीर क्यों नहीं हटाई गई।


कमेंट बॉक्स में पब्लिक का रिएक्शन
कमेंट सेक्शन में एक फॉलोअर ने लिखा, "शाहरुख खान की तस्वीर भी हटा दो, ये लोग कितने भारतीय हैं इन्होंने दिखा दिया।" किसी ने कहा कि आप फिल्म ही हटा सकते हैं तो किसी ने इन्हें टुच्ची हरकतें करार दिया। एक फॉलोअर ने लिखा- तुम लोग यही कर सकते हो बस। तो किसी ने लिखा गाने से सनम और जालिमा ही हट गए तो फिल्म का क्या मतलब रहा फिर। जहां कई लोगों ने इसे मजाकिया हरकत करार दिया तो वहीं ज्यादातर लोग इस बात के सपोर्ट में दिखे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।