Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़UP Prayagraj Mahakumbh 2025 Arrangements Bridge Incomplete SP Chief Akhilesh Yadav video

महाकुंभ की अधूरी तैयारियों पर भड़के अखिलेश यादव, वीडियो शेयर कर बीजेपी सरकार को दी सलाह

जनवरी में शुरू होने वाले महाकुंभ के लिए अब भी प्रयागराज में कई काम अधूरे हैं। इसपर सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने भाजपा सरकार पर निशाना साधते हुए सोशल मीडिया पर पोस्ट किया है।

Srishti Kunj लाइव हिन्दुस्तान, लखनऊThu, 26 Dec 2024 01:31 PM
share Share
Follow Us on

यूपी के प्रयागराज में महाकुंभ 2025 की तैयारियां जारी हैं। हालांकि, जनवरी में शुरू होने वाले महाकुंभ के लिए अब भी प्रयागराज में कई काम अधूरे हैं। इसपर सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने भाजपा सरकार पर निशाना साधते हुए सोशल मीडिया पर पोस्ट किया है। अखिलेश यादव महाकुंभ की अधूरी तैयारियों को देखते हुए भड़क गए हैं और उन्होंने इसके लिए सोशल मीडिया पर पोस्ट करते हुए काम की स्पीड पर सवाल उठाए हैं और भाजपा को इसे बहुत गंभीरता से लेने की सलाह भी दी है।

अखिलेश यादव ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट करते हुए लिखा कि 22 में से केवल यातायात लायक केवल 9 पांटून पुल, बाक़ी नौ दो ग्यारह। उन्होंने लिखा मतलब साल भर की क़वायद के बाद 22 में से केवल 9 पांटून ब्रिज यातायात योग्य बन पाये हैं अर्थात् लगभग 40% ही काम हो पाया है। अब जब इस महाआयोजन के लिए सिर्फ़ 20 दिन और बचे हैं तो बाक़ी बचे पुल कैसे बन पाएंगे और भीड़ का नियंत्रण और आवागमन कैसे संभव होगा। भाजपा सरकार इसे बहुत गंभीरता से ले।

इससे पहले भी बुधवार को अखिलेश यादव ने एक पोस्ट करते हुए महाकुंभ की अधूरी तैयारियों को लेकर कहा था कि वैसे खंभों पर तार ‘बिछाया’ नहीं ‘लगाया’ जाता है… और वो भी समय रहते, जिससे सभी सिक्योरिटी चेक अप के लिए पर्याप्त समय मिल सके। अच्छा हुआ शासन-प्रशासन के संज्ञान में ये मुद्दा आया, यही हमारा उद्देश्य था, जो पूर्ण हुआ। आशा है अब कछुए की चाल की जगह मेले की तैयारी सही गति पकड़ पाएगी। हम सकारात्मक विपक्ष की भूमिका निभाएँगे और मेले के आयोजन की कमियों की ओर निरंतर आपका ध्यान खींचते रहेंगे।

ये भी पढ़ें:नाम बदला कर शौहर ने हिन्दू लड़की को फंसाया, पत्नी ने किया लव जिहाद का खुलासा

बता दें कि महाकुंभ 2025 का आयोजन 13 जनवरी से 26 फरवरी तक किया जाएगा। इसके लिए साधु-संत प्रयागराज पहुंच गए हैं। वहीं, श्रद्धालु भी महाकुंभ के लिए प्रयागराज पहुंच रहे हैं। सरकार अब भी तैयारियों में लगी है।

अगला लेखऐप पर पढ़ें