Hindi Newsउत्तर प्रदेशMock Drill in UP: पूर्वांचल के मिर्जापुर, आजमगढ़, मऊ और जौनपुर में ब्लैक आउट, पश्चिमी यूपी में अलर्ट

Mock Drill in UP: पूर्वांचल के मिर्जापुर, आजमगढ़, मऊ और जौनपुर में ब्लैक आउट, पश्चिमी यूपी में अलर्ट

Mock Drill in UP: लखनऊ में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की मौजूदगी में मॉक ड्रिल कार्यक्रम आयोजित किया गया। पूर्वांचल के मिर्जापुर, आजमगढ़, मऊ और जौनपुर में ब्लैक आउट किया गया। जिसके कारण शहर कुछ देर के लिए अंधेरे में डूब गए।

Mock Drill in UP: पूर्वांचल के मिर्जापुर, आजमगढ़, मऊ और जौनपुर में ब्लैक आउट, पश्चिमी यूपी में अलर्ट

Mock Drill in UP LIVE

Srishti Kunj| लाइव हिन्दुस्तान,लखनऊ | Wed, 07 May 2025 11:12 PM
हमें फॉलो करें

Mock Drill in UP: पाकिस्तान से बढ़ते तनाव के बीच बुधवार को हवाई हमलों से बचने के लिए यूपी में मॉकड्रिल की गई। इस दौरान सिविल डिफेंस, अग्निशमन, स्वास्थ्य समेत अन्य विभाग प्रशिक्षण देने में जुटे रहे। राजधानी लखनऊ में हो रहे मॉक ड्रिल में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी शामिल हुए। बरेली, गोरखपुर, प्रयागराज समेत कई जिलों में मॉक ड्रिल के बाद ब्लैकआउट किया गया। जिसके कारण शहर कुछ देर के लिए अंधेरे में डूब गए।

वहीं, मंगलवार को सिविल डिफेंस ने मॉकड्रिल का पूर्वाभ्यास किया। आग से बचाव, घायलों को अस्पतालों तक पहुंचाने समेत अन्य ट्रेनिंग दी गई। बुधवार को शाम में सायरन बजेगा। इसके बाद ब्लैक आउट की मॉकड्रिल शुरू होगी जो 15 मिनट तक चलेगी। इसके पूर्व सिविल डिफेंस, अग्निशमन, स्वास्थ्य समेत अन्य विभाग स्कूली छात्रों और आरडब्ल्यूए को प्रशिक्षण दे रहे हैं।

7 May 2025, 10:40:50 PM IST

Mock Drill in UP LIVE: मेडिकल कॉलेज में विस्फोट, सायरन बजते ही दौड़े बचावकर्मी

Mock Drill in UP LIVE: भारत की ओर से पाकिस्तान के खिलाफ ऑपरेशन सिंदूर की कार्रवाई के बाद सुल्तानपुर में प्रशासन अलर्ट हो गया है। लेकिन आपात स्थिति आने पर कैसे बचा जाएगा इसके तहत बुधवार को कादीपुर स्थित स्वशासी राज्य चिकित्सा महाविद्यालय में मॉक ड्रिल किया गया। पूर्वाभ्यास के दौरान कॉलेज में सामान्य विस्फोट किया गया। इसके बाद सायरन बजते ही राहत एवं बचाव कार्य से जुड़ा हर महकमा अलर्ट होकर अपने-अपने काम में जुट गया। सबकुछ असलियत की तरह दर्शाते हुए लोगों को किसी भी आपात स्थिति से निबटने के लिए जागरूक किया गया।

7 May 2025, 10:37:56 PM IST

Mock Drill in UP LIVE: यूपी में नागरिक सुरक्षा ‘मॉक ड्रिल’ का आयोजन

Mock Drill in UP LIVE: आपातकालीन तैयारियों का आकलन करने के वास्ते एक व्यापक अभ्यास के तहत राजधानी लखनऊ सहित उत्तर प्रदेश के सभी जिलों में बुधवार शाम को समन्वित नागरिक सुरक्षा ‘मॉक ड्रिल’ का आयोजन किया गया। यह ‘मॉक ड्रिल’ ऐसे समय की गई जब पहलगाम आतंकी हमले के जवाब में भारत के सशस्त्र बलों ने मंगलवार देर रात पाकिस्तान और पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर (पीओके) में नौ आतंकी ठिकानों पर मिसाइल हमले किए, जिनमें जैश-ए-मोहम्मद का गढ़ बहावलपुर और लश्कर-ए-तैयबा का अड्डा मुरीदके शामिल हैं।

7 May 2025, 10:22:03 PM IST

Mock Drill in UP LIVE: पूर्वांचल के मिर्जापुर, आजमगढ़, मऊ और जौनपुर में ब्लैक आउट

Mock Drill in UP LIVE: पूर्वांचल के मिर्जापुर, आजमगढ़, मऊ और जौनपुर में ब्लैक आउट हुआ है।

7 May 2025, 10:11:03 PM IST

Mock Drill in UP LIVE: हाई-अलर्ट पर वेस्ट यूपी, चप्पे चप्पे पर निगरानी

Mock Drill in UP LIVE: पाकिस्तान के आतंकी ठिकानों पर भारतीय सेना के हमले के बाद वेस्ट यूपी में हाईअलर्ट घोषित कर दिया गया है। वेस्ट यूपी के सभी सात जिलों में फोर्स को अलर्ट पर रखा है और चप्पे चप्पे पर निगरानी की जा रही है। एलआईयू-इंटेलिजेंस और आईबी समेत तमाम खुफिया एजेंसी सक्रिय हो गई हैं और इनपुट जुटाए जा रहे हैं। पुलिस और फायर विभाग में छुट्टी बंद कर दी गई हैं। सहारनपुर, मेरठ और बुलंदशहर में आर्मी-एयरफोर्स क्षेत्र की सुरक्षा बढ़ा दी गई है। वेस्ट यूपी में 12 अतिसंवेदनशील प्वाइंट चिह्नित कर पुलिस लगाई है और सुरक्षा इंतजाम कड़े कर दिए हैं। अफवाहों को रोकने के लिए अलग से टीमों का गठन किया है। एटीएस और एसटीएफ भी अलर्ट मोड पर है। एडीजी मेरठ जोन और कमिश्नर लगातार खुद मॉनीटरिंग कर रहे हैं।

7 May 2025, 09:46:31 PM IST

Mock Drill in UP LIVE: प्रयागराज में स्कूलों और अन्य प्रतिष्ठानों में मॉक ड्रिल किया गया

Mock Drill in UP LIVE: पाकिस्तान में भारतीय वायुसेना के हवाई हमले के बाद किसी भी संभावित हमले की स्थिति से बचाव के लिए बुधवार को संगम नगरी में विभिन्न स्कूलों और महत्वपूर्ण प्रतिष्ठानों में मॉक ड्रिल कराया गया और शाम को ब्लैकआउट किया गया। शाम को कैंट क्षेत्र के सदर में मॉक ड्रिल के बाद पुलिस आयुक्त तरुण गाबा ने पत्रकारों को बताया, “आज प्रयागराज में सुबह साढ़े आठ बजे से ही विभिन्न स्कूलों और कॉलेजों में मॉक ड्रिल की गई।”

7 May 2025, 09:20:43 PM IST

Mock Drill in UP LIVE: ब्लैक आउट के कारण अंधेरे में डूबा बस्ती शहर

Mock Drill in UP LIVE: यूपी के बस्ती में ब्लैकआउट के कारण शहर अंधेरे में डूब गया। दरअसल मॉक ड्रिल के बाद प्रशासन का ब्लैकआउट प्रोग्राम था। गांधी नगर क्षेत्र में ब्लैकआउट किया गया। मौके पर सेना के साथ NCC के बच्चे भी मौजूद रहे। वहीं बाजारों में लगी दुकानों की लाइटेंपूरी तरह बंद हुईं। डीएम रविश गुप्ता,एसपी, एडीएम भी मौजूद रहे।

7 May 2025, 08:23:17 PM IST

Mock Drill in UP LIVE: जौनपुर में ब्लैक आउट और वाराणसी के कुछ हिस्सों में बंद की गई बत्ती

Mock Drill in UP LIVE: जौनपुर में ब्लैक आउट और वाराणसी के कुछ हिस्सों में बत्ती बंद की गई।

7 May 2025, 08:12:34 PM IST

Mock Drill in UP LIVE: बरेली समेत कई जिलों में मॉक ड्रिल

Mock Drill in UP LIVE: केन्द्रीय गृह मंत्रालय के निर्देश के बाद मंगलवार की देर शाम मुरादाबाद के साथ बरेली, देहरादून, राजघाट, हापुड़ और बुलंदशहर स्टेशनों पर मॉक ड्रिल हुई। मुरादाबाद में रेलवे कॉलोनी और डीआरएम दफ्तर में विशेष तौर पर ड्रिल कराई गई। इसके अलावा रात में कुछ रेल कॉलोनियों में ब्लैकआउट किया जाएगा, ताकि आपात स्थिति में रिहर्सल की जा सके। मुरादाबाद डीआरएम दफ्तर में हुई मॉक ड्रिल में एडीआरएम एसपी तिवारी, पारितोष गौतम, सीनियर डीएसओ प्रशांत शर्मा, एओएम कपिल कुमार और डिवीजनल सिविल डिफेंस इंस्ट्रक्टर हरदीप सिंह मौजूद रहे। हरदीप सिंह ने बताया कि बमबारी की स्थिति में जमीन पर लेटना, सीना ऊपर रखना जरूरी होता है, ताकि धमाके का असर कम हो। पूर्व इंस्ट्रक्टर एसके शर्मा, वालंटियर शुभम सहित कई सिविल डिफेंस कर्मियों ने अभ्यास में भाग लिया। रेल अस्पताल के सामने वाली कॉलोनी में भी मॉक ड्रिल की गई।

7 May 2025, 08:02:41 PM IST

Mock Drill in UP LIVE: मुरादाबाद मंडल के छह स्टेशनों पर मॉक ड्रिल, सिखाया हवाई हमले से बचाव

Mock Drill in UP LIVE: रेलवे में सुरक्षा को लेकर बुधवार को मुरादाबाद मंडल में बड़ी तैयारी हुई। डीआरएम ऑफिस सहित छह प्रमुख स्टेशनों पर रेलवे और सिविल डिफेंस वालंटियर्स ने मॉक ड्रिल के जरिए हवाई हमले जैसे हालात में बचाव के तरीके सिखाए। सायरन बजा, कर्मचारी सतर्क हुए और लोगों को जमीन पर लेटकर आंख, कान, मुंह बंद रखने जैसे टिप्स दिए गए।

7 May 2025, 08:00:01 PM IST

Mock Drill in UP LIVE: कांग्रेस पर बरसे राज्यमंत्री कीर्तिवर्धन

Mock Drill in UP LIVE:केंद्रीय विदेश राज्यमंत्री कीर्तिवर्धन ने कहा कि विपक्ष ने इतने सालों तक आतंकियों और ऐसे लोगों के खिलाफ नरमी बरती है। सेना ने जब जब जंग जीती, यहां तक कि लाहौर तक पहुंची तब कांग्रेस ने बिना कश्मीर मसला हल किए हुए 93 हजार सैनिकों को छोड़ दिया। हर बार कांग्रेस ने सेना का मनोबल गिराया है। यह भी कहा कि भाजपा और संघ हमेशा तत्कालीन सरकार, सेना और विपक्ष के साथ खड़ा रहा है। तंज कसते हुए मंत्री ने कहा कि भारत नींबू मिर्ची भी लगाना जानता है बस आतंकियों व उनके आकाओं के खिलाफ नरमी नहीं बरतता है। कहा कि जिस राफेल को कांग्रेस ने अब तक रोक रखा था, उसी से हमने बड़ी सैन्य कार्रवाई की है। सेना चुन-चुनकर आतंकियों को उनके ही ठिकानों पर मार रही है, आतंकी अड्डों पर कार्रवाई कर रही है और आगे भी करेगी।

7 May 2025, 07:53:19 PM IST

Mock Drill in UP LIVE: सिंदूर मिटाने का जवाब सेना ने आपरेशन सिंदूर से दिया : कीर्तिवर्धन

Mock Drill in UP LIVE: केंद्रीय विदेश राज्यमंत्री कीर्तिवर्धन सिंह ने कहा कि सिंदूर मिटाने का जवाब सेना ने आपरेशन सिंदूर से दिया है। भारत की अस्मिता से खिलवाड़ करने वालों को ऐसा ही जवाब मिलेगा। उन्होंने भारतीय सेना के पाकिस्तान के अंदर एयर स्ट्राइक के लिए भारतीय सेना को बधाई भी दी है। विदेश राज्य मंत्री कीर्तिवर्धन सिंह बुधवार को मनकापुर स्थित अपने आवास पर पत्रकारों से रूबरू थे।

7 May 2025, 07:52:24 PM IST

Mock Drill in UP LIVE: बरेली में मॉक ड्रिल की तैयारी शुरू

Mock Drill in UP LIVE: बरेली में मॉक ड्रिल की तैयारी शुरू हो गई है। डीएम समेत तमाम अधिकारी पहुंचे।

7 May 2025, 07:51:20 PM IST

Mock Drill in UP LIVE: देश के साथ किसी को भी खिलवाड़ नहीं करने देंगे, बोले योगी

Mock Drill in UP LIVE: सीएम योगी ने कहा हम देश के आन-मान-शान के साथ खिलवाड़ नहीं करने देंगे। हमारे शहर मोहल्ले में जहां सुरक्षा से संबंधित पहलू सामने आता है। तो वहां प्राथमिकता में पहले देश होना चाहिए। मॉक ड्रिल के इस कार्यक्रम के लिए सिविल डिफेंस, एनडीआरएफ समेत सभी को धन्यवाद देता हूं।

7 May 2025, 07:48:57 PM IST

Mock Drill in UP LIVE: एक जुट होकर सेनाओं को बढ़ाएं मनोबल

Mock Drill in UP LIVE: सीएम ने कहा मॉक ड्रिल का कार्यक्रम आज दिनभर चला है। इसलिए इसका हिस्सा बनने के लिए आज यहां पर उपस्थित हुए हैं। आज जब पूरा देश एक जुट होकर के देश की सेनाओं के साथ मनोबल बनाने के लिए उनके साथ खड़ा होना पड़ेगा। ये मॉक ड्रिल उसी का हिस्सा है। विरोधी को ऐसा अवसर न मिले जिससे जन और धन की हानि हो।

7 May 2025, 07:47:03 PM IST

Mock Drill in UP LIVE: जिन्होंने ने बहन-बेटियों के सिंदूर को छिना, उन्होंने अपना खानदान खोया

Mock Drill in UP LIVE: सीएम योगी ने मॉक ड्रिल कार्यक्रम के दौरान कहा कि जिन लोगों ने भारत की बहन और बेटियों के सिंदूर को छिनने का दुस्साहस किया उन्हें कल के स्ट्राइक में उन्हें अपना खानदान खोना पड़ा है।

7 May 2025, 07:40:09 PM IST

Mock Drill in UP LIVE: भाकियू सरकार के प्रत्येक फैसले के साथ, बोले नरेश टिकैत

Mock Drill in UP LIVE: भारतीय सेना ने ऑपरेशन सिंदूर के तहत आधी रात को पाकिस्तान और पाक अधिकृत कश्मीर के भीतर आतंकी ठिकानों पर एयर स्ट्राइक की है। इस पर भारतीय किसान यूनियन (टिकैत ) के राष्ट्रीय अध्यक्ष चौधरी नरेश टिकैत ने कहा कि हम भारत सरकार के साथ हैं । समय को दृष्टिगत रखते हुए भारतीय किसान यूनियन के आगामी कार्यक्रम, धरने, प्रदर्शन स्थगित किए जाते हैं। भारतीय किसान यूनियन सरकार के प्रत्येक फैसले में मजबूती से साथ है।

7 May 2025, 07:35:49 PM IST

Mock Drill in UP LIVE: मेरठ स्टेशन पर जीआरपी और आरपीएफ का संयुक्त चेकिंग अभियान

Mock Drill in UP LIVE: मेरठ सिटी स्टेशन पर चला जीआरपी और आरपीएफ का संयुक्त चेकिंग अभियान चलाया। साथ ही यात्रियों को विशेष तौर से सतर्क किया गया।

7 May 2025, 07:35:08 PM IST

Mock Drill in UP LIVE: लखनऊ में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की मौजूदगी में मॉक ड्रिल

Mock Drill in UP LIVE: लखनऊ में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की मौजूदगी में मॉक ड्रिल शुरू हो गई है। सीएम लगातार इस पर ध्यान दे रहे हैं।

7 May 2025, 07:11:21 PM IST

Mock Drill in UP LIVE: लखनऊ में ब्लैकआउट रात 9 से 9.30 बजे तक

Mock Drill in UP LIVE: रात 09.00 बजे से ब्लैक आउट की उद्घोषणा नगरनिगम के पब्लिक एड्रेस सिस्टम से किया जाएगा। तीन मिनट तक सायरन बजेगा। रात 9.30 बजे फिर सायरन बजेगा और 9.33 पर ब्लैक आउट समाप्त हो जाएगा। ब्लैक आउट के दौरान 30 मिनट में हवाई हमले के लिए संवेदनशील प्रतिष्ठानों को चिह्नित कर निश्चित अवधि के ब्लैक आउट किया जाएगा। इसका समय तय नहीं है

7 May 2025, 07:00:11 PM IST

Mock Drill in UP LIVE: मॉक ड्रिल शुरू होने में कुछ मिनट ही बाकी

Mock Drill in UP LIVE: मॉक ड्रिल शुरू होने में कुछ ही मिनट बाकी हैं।

7 May 2025, 06:38:01 PM IST

Mock Drill in UP LIVE: 7 बजते ही शहरों में बजेंगे सायरन, ब्लैकआउट होगा शुरू

Mock Drill in UP LIVE: 7 बजने में अब कुछ मिनट ही रह गए हैं। समय होते ही शहरों में सायरन बजने लगेंगे। फिर ब्लैक आउट किया जाएगा। इससे पहले मंगलवार को सिविल डिफेंस ने मॉकड्रिल का पूर्वाभ्यास किया।

7 May 2025, 06:16:56 PM IST

Mock Drill in UP LIVE: कितने आतंकी मरे, इसकी भी घोषणा होनी चाहिए, ऑपरेशन सिंदूर पर बोले कांग्रेस सांसद इमरान मसूद

Mock Drill in UP LIVE: ऑपरेशन सिंदूर पर कांग्रेस सांसद इमरान मसूद ने कहा कि भारतीय सुरक्षा बलों को सलाम, हमें इसी तरह के जवाब की उम्मीद थी कितने (आतंकवादी) मारे गए और वे क्या नुकसान पहुंचा सकते हैं, इसकी भी घोषणा की जानी चाहिए... तब हमें शांति महसूस होगी, हमने कई बार कहा था। हम सरकार के साथ हैं और उन्हें मुंहतोड़ जवाब देना चाहिए।

7 May 2025, 05:57:29 PM IST

Mock Drill in UP LIVE: खेतों में छितराए पड़े हैं पाकिस्तानी पायलट, भाजपा विधायक शलभ मणि ने शेयर किया वीडियो

Mock Drill in UP LIVE: भाजपा विधायक शलभ मणि ने एक वीडियो शेयर करते हुए लिखा कि पाकिस्तानी पायलट ने खेतों में छितराए पड़े हैं।

7 May 2025, 05:55:28 PM IST

Mock Drill in UP LIVE: यूपी में लोको पायलट और ट्रेन मैनेजर भी सतर्क

Mock Drill in UP LIVE: आईजी आरपीएफ ने लोको पायलट और ट्रेन मैनेजर को सतर्क किया है।

7 May 2025, 05:41:07 PM IST

Mock Drill in UP LIVE: प्रयागराज के स्कूल में मॉक ड्रिल

Mock Drill in UP LIVE: प्रयागराज में सेंट जोसफ कॉलेज मे आपदा प्रबंधन को लेकर मॉक ड्रिल हुई। पुलिस के जवानों और सिविल डिफेन्स के लोगों ने युद्ध की स्थिति में बचाव के तरीके बताए।

7 May 2025, 05:32:02 PM IST

Mock Drill in UP LIVE: भारतीय सेना के सम्मान में बिजली कर्मियों ने दिखाई एकजुटता

Mock Drill in UP LIVE: शक्तिभवन पर चल रहे क्रमिक अनशन स्थल से बिजली कर्मचारियों और अभियन्ताओं ने तिरंगा रैली निकाली। सैकड़ों बिजली कर्मी हाथों में राष्ट्रध्वज लिये हुए भारतीय सेना के शौर्य और पराक्रम के समर्थन में नारे लगाते हुए जीपीओ स्थित गांधी प्रतिमा तक गये। संघर्ष समिति के आह्वान पर इसी प्रकार सभी जनपदों और परियोजनाओं पर तिरंगा रैली निकाल कर भारतीय सेना के साथ एकजुटता का प्रदर्शन किया गया।

अनशन के छठे दिन आज शक्तिभवन पर 200 से अधिक बिजली कर्मचारी और अभियन्ता क्रमिक अनशन पर बैठे। आज बरेली, अयोध्या, देवीपाटन, रायबरेली, सीतापुर, लखनऊ क्षेत्र के अन्तर्गत आने वाले जनपदों से बिजली कर्मी अनशन के लिए आये। लखनऊ नगर के बिजली कर्मी भी बड़ी संख्या में अनशन में सम्मिलित हुए। निजीकरण के विरोध में क्रमिक अनशन आठ मई को भी जारी रहेगा।

7 May 2025, 05:20:58 PM IST

Mock Drill in UP LIVE: भारतीय सेना के पराक्रम के सम्मान में बिजली कर्मियों ने निकाली तिरंगा रैली

Mock Drill in UP LIVE: विद्युत कर्मचारी संयुक्त संघर्ष समिति के आह्वान पर बुधवार को राजधानी लखनऊ समेत उत्तर प्रदेश के सभी जिलों और परियोजनाओं पर भारतीय सेना के शौर्य और पराक्रम के सम्मान में बिजली कर्मियों ने तिरंगा रैली निकाली। निजीकरण के विरोध में शक्तिभवन पर चल रहा क्रमिक अनशन आज छठे दिन जारी रहा। संघर्ष समिति ने अवैध ढंग से नियुक्त किये गये ट्रांजैक्शन कंसलटेंट ग्रान्ट थॉर्टन की नियुक्ति निरस्त करने और निजीकरण की प्रक्रिया वापस लेने की मांग की है।

7 May 2025, 05:14:51 PM IST

Mock Drill in UP LIVE: ऑपरेशन सिंदूर के बाद यूपी पुलिस अलर्ट

Mock Drill in UP LIVE: पुलिस महानिदेशक ने 'ऑपरेशन सिंदूर' के परिप्रेक्ष्य में उत्तर प्रदेश के निवासियों एवं महत्वपूर्ण प्रतिष्ठानों की सुरक्षा के लिये दिशा-निर्देश जारी किये। इनमें अपने अधिकार क्षेत्र में आने वाले सभी महत्वपूर्ण इमारतों की सुरक्षा को सुदृढ़ और उन्नत करने, भौतिक सुरक्षा, निगरानी प्रणाली और परिधि सुरक्षा को मजबूत करने, आंतरिक सुरक्षा योजना के तहत मॉक ड्रिल आयोजित करने, संबंधित सभी सुरक्षा इकाइयों की भागीदारी सुनिश्चित करने के निर्देश शामिल हैं।

7 May 2025, 05:07:54 PM IST

Mock Drill in UP LIVE: डीजीपी प्रशांत कुमार ने मॉक ड्रिल को लेकर दी जानकारी

Mock Drill in UP LIVE: पुलिस महानिदेशक प्रशांत कुमार ने राज्य पुलिस के ‘एक्स’ पर पोस्ट कर कहा, ‘‘ऑपरेशन सिंदूर के तहत भारतीय सेना द्वारा आतंकी ठिकानों पर की गई कार्रवाई के मद्देनजर उत्तर प्रदेश में ‘रेड अलर्ट’ घोषित किया गया है।’’

पोस्ट में कहा गया, ‘‘उत्तर प्रदेश पुलिस की सभी फील्ड इकाइयों को रक्षाबलों से समन्वय स्थापित करने एवं महत्वपूर्ण प्रतिष्ठानों की सुरक्षा सुदृढ़ करने के निर्देश दिए गए हैं। उत्तर प्रदेश पुलिस सतर्क है, संसाधनों से लैस है, और प्रदेश के प्रत्येक नागरिक की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए पूरी तरह तैयार है। जय हिन्द !!’’

7 May 2025, 04:57:25 PM IST

Mock Drill in UP LIVE: भारतीय सशस्त्र बलों के ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के मद्देनजर उत्तर प्रदेश में ‘रेड अलर्ट’

Mock Drill in UP LIVE: भारतीय सशस्त्र बलों द्वारा ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के तहत पाकिस्तान और पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर (पीओके) में आतंकवादी ठिकानों पर किए गए मिसाइल हमलों के मद्देनजर बुधवार को उत्तर प्रदेश में ‘रेड अलर्ट’ घोषित कर दिया गया।

7 May 2025, 04:00:51 PM IST

काशी विश्वनाथ कॉरिडोर में 600 जवानों के साथ मॉक ड्रिल

पाकिस्तान के आतंकी ठिकानों पर मिसाइल हमले के बाद अपने देश में भी महत्वपूर्ण स्थलों की सुरक्षा बढ़ा दी गई है। संभावित युद्ध एवं हवाई हमले की दौरान आम नागरिकों को अपनी जान की सुरक्षा और बचाव के तरीके बताए जा रहे हैं। इसके साथ ही जगह-जगह मॉक ड्रिल के माध्यम से सतर्कता को परखा जा रहा है। इसी कड़ी में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी में स्थित द्वादश ज्योर्तिलिंग काशी विश्वनाथ मंदिर पर भी बुधवार को मॉ़क ड्रिल का आयोजन किया गया। 600 जवानों की उपस्थिति में पूरे अभ्यास को अंजाम दिया गया। पहले काशी विश्वनाथ कॉरिडोर पर मिसाइल हमले की सूचना प्रसारित हुई। इसके बाद पूरी फोर्स एक्टिव हो गई। एनडीआरएफ की टीमों ने मोर्चा संभाला और कॉरिडोर के अंदर घुस गई।

7 May 2025, 02:54:47 PM IST

पीओके पर तत्काल कब्जा करने के आदेश दें प्रधानमंत्री: अफजाल अंसारी

बलिया (उप्र), सात मई (भाषा) समाजवादी पार्टी (सपा) के सांसद अफजाल अंसारी ने पाकिस्तान और पाकिस्तान कब्जे वाले कश्मीर (पीओके) में आतंकवादियों के ठिकानों के खिलाफ 'ऑपरेशन सिंदूर' के तहत भारतीय सेना द्वारा की गई कार्रवाई की प्रशंसा करते हुए बुधवार को कहा कि केंद्र की नरेन्द्र मोदी सरकार को पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी से सीख लेते हुए तत्काल पीओके पर कब्जा करने के आदेश देने चाहिए।

7 May 2025, 02:40:55 PM IST

ऑपरेशन सिंदूर पर सर्वदलीय बैठक में सपा से राम गोपाल होंगे शामिल

समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने कहा है कि ऑपरेशन सिंदूर को लेकर होने वाली सर्वदलीय बैठक में सपा की ओर से राष्ट्रीय प्रमुख महासचिव रामगोपाल यादव शामिल होंगे। उन्होंने कहा कि उस बैठक में हम अपनी ओर से सुझाव देंगे।

7 May 2025, 02:36:24 PM IST

उत्तर प्रदेश के हाथरस में किया गया ''मॉक ड्रिल'' का आयोजन

जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में 22 अप्रैल को हुए आतंकवादी हमले और उसके बाद उत्पन्न परिस्थितियों के मद्देनजर गृह मंत्रालय के निर्देश पर बुधवार को देश के विभिन्न शहरों के साथ-साथ उत्तर प्रदेश के हाथरस में भी 'मॉक ड्रिल' का आयोजन किया गया। जिलाधिकारी राहुल पांडेय और पुलिस अधीक्षक चिरंजीव नाथ सिन्हा की देखरेख में यहां एक व्यापक नागरिक सुरक्षा 'मॉक ड्रिल' का आयोजन किया गया। नागरिकों को आपात स्थितियों के लिए तैयार करने के उद्देश्य से किए गए इस अभ्यास में सुरक्षित क्षेत्रों में जाने के लिए सायरन बजाए गए। अग्निशमन और पुलिसकर्मियों ने त्वरित प्रतिक्रिया और चिकित्सा सहायता प्रक्रियाओं का भी व्यावहारिक प्रदर्शन किया।

7 May 2025, 02:07:03 PM IST

Mock Drill in UP LIVE: घर में सोलर लाइट लगी है तो मॉक ड्रिल के समय क्या करें?

Mock Drill in UP LIVE: मॉक ड्रिल के समय सौर ऊर्जा से चलने वाली लाइटों में ऑन-ऑफ का सिस्टम नहीं होता है। जैसे ही अंधेरा होता है ये जल उठती है। ऐसे में इसको बंद करने के लिए सौर प्लेट और लाइट के बीच लगे तार को अलग कर दीजिए।

7 May 2025, 01:53:30 PM IST

Mock Drill in UP LIVE: ऑपरेशन सिंदूर के बाद यूपी में रेड अलर्ट, डीजीपी ने प्रदेश भर की पुलिस को दिया ये निर्देश

Mock Drill in UP LIVE: भारतीय सेना ने बुधवार की देर रात पाकिस्‍तान के अंदर एयर स्‍ट्राइक करते हुए नौ आतंकी ठिकानों को निशाना बनाया है। इसमें बड़ी संख्‍या में आतंकियों के मारे जाने की सूचना है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक एयर स्‍ट्राइक में दर्जनों आतंकी ठिकाने तबाह हुए हैं। अब यूपी में रेड अलर्ट घोषित किया गया है।

यहां क्लिक कर पढ़ें पूरी खबर

7 May 2025, 01:43:17 PM IST

Mock Drill in UP LIVE: बजेगा सायरन, यूपी के जिलों में होगा ब्‍लैक आउट; जानें मॉक ड्रिल का टाइम और क्‍या करना है आपको

Mock Drill in UP LIVE: डीजीपी प्रशांत कुमार ने साफ किया कि संवेदनशीलता के मद्देनजर निर्णय लिया गया है कि यूपी के सभी जिलों में मॉकड्रिल की जाएगी। मॉकड्रिल में सिविल प्रशासन के साथ ही पुलिस प्रशासन, अग्निशमन और डिजास्‍टर रिस्‍पांस फोर्स भी शामिल होगी। मॉक ड्रिल का समय जिला प्रशासन द्वारा निर्धारित किया गया है।

यहां क्लिक कर पढ़ें पूरी खबर

7 May 2025, 01:26:25 PM IST

Mock Drill in UP LIVE: मॉक ड्रिल और आपात स्थिति में अंतर

Mock Drill in UP LIVE: मॉक ड्रिल की जानकारी आमजनों को पहले ही दी जाती है। इसमें सायरन या चेतावनी संकेतों के साथ घोषणाएं की जाती हैं। आपात स्थिति में अचानक किसी संकट की सूचना मिल सकती है। सिर्फ विश्वसनीय सूत्रों की सूचना पर ही विश्वास करें।

7 May 2025, 01:00:03 PM IST

Mock Drill in UP LIVE: मॉक ड्रिल के दौरान क्या करें?

Mock Drill in UP LIVE: मॉक ड्रिल में खतरे से निपटने की तैयारियों का मूल्यांकन होता है। इसमें किसी तरह का नुकसान नहीं होता है। हर व्यक्ति को सावधानी व संयम से आगे की रणनीति पर काम करना होता है, इसमें अपनी और दूसरों की सुरक्षा अहम होती है।

7 May 2025, 12:47:15 PM IST

Mock Drill in UP LIVE: मॉक ड्रिल के लिए किस श्रेणी में यूपी के कौन से शहर?

Mock Drill in UP LIVE: पहली श्रेणी में बुलंदशहर शामिल है। इसमें सबसे संवेदनशील क्षेत्र में हैं जिनका सामरिक, रणनीतिक और अन्य महत्वपूर्ण प्रतिष्ठान होने की वजह से व्यापक रणनीतिक महत्व है। दूसरी श्रेणी में आगरा, प्रयागराज, बरेली, गाजियाबाद, गोरखपुर, झांसी, कानपुर, लखनऊ, मथुरा, मेरठ, मुरादाबाद, सहारनपुर, वाराणसी, बख्शी का तालाब, मुगलसराय और सरसावा हैं। तीसरी श्रेणी में बागपत और मुजफ्फरनगर हैं।

UP Mock Drill, यूपी बोर्ड रिजल्ट, यूपी बोर्ड हाईस्कूल रिजल्ट 2025 , यूपी बोर्ड इंटरमीडिएट रिजल्ट 2025 अपडेट हिंदी में हिंदुस्तान पर | पाएं Lucknow news , Prayagraj News , Varanasi News , Gorakhpur News , Kanpur News , Aligarh News से जुड़ी ताजा खबरें हिंदी में |