Hindi NewsBihar NewsMuzaffarpur NewsFraudster Arrested for Cheating 1 5 Crore in Land Scam in Muzaffarpur

जमीन के नाम पर करीब डेढ़ करोड़ की ठगी का आरोपी गिरफ्तार

मुजफ्फरपुर में मनोज पांडेय नामक आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। उस पर तीन लोगों से डेढ़ करोड़ रुपये की ठगी का आरोप है। कर्नल सुनील कुमार सिन्हा से 1.8 करोड़ रुपये में जमीन खरीदने का झांसा दिया और...

Newswrap हिन्दुस्तान, मुजफ्फरपुरWed, 7 May 2025 11:20 PM
share Share
Follow Us on
जमीन के नाम पर करीब डेढ़ करोड़ की ठगी का आरोपी गिरफ्तार

मुजफ्फरपुर, प्रमुख संवाददाता। जमीन के नाम पर तीन लोगों से डेढ़ करोड़ रुपये की ठगी के आरोपित कांटी थाना के साइन छपरा निवासी मनोज पांडेय को अहियापुर थाने की पुलिस ने गिरफ्तार किया है। थानेदार रोहन कुमार ने बताया कि मनोज पांडेय के खिलाफ अलग-अलग तीन लोगों ने ठगी की एफआईआर दर्ज कराई थी। जांच में आरोप सत्य पाए जाने के बाद उसकी गिरफ्तारी हुई है। बताया कि सीतामढ़ी के सैदपुर थाना के गोरिगामा निवासी कर्नल सुनील कुमार सिन्हा से 1.8 करोड़ रुपये में जमीन खरीदने की बात की। उन्हें रुपये दिए बगैर कर्नल सुनील की जगह दूसरे व्यक्ति को खड़ा कर उनके नाम की जमीन को फर्जी दस्तावेज के आधार पर हड़प लिया था।

इसको लेकर कर्नल सुनील ने एफआईआर दर्ज कराई थी। इसके अलावा पुराना मोतिहारी रोड के एकतानगर निवासी नागेंद्रनाथ तिवारी को जमीन देने के नाम पर 35.35 लाख रुपये की ठगी कर ली। वहीं कांटी थाना के गौंसी छपरा निवासी रामबाबू सिंह से 21 लाख रुपये की ठगी की थी। इन दोनों ने भी अहियापुर थाने में मनोज पांडेय के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई थी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें