Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़UP Agra Woman gang Raped for three days by truck driver offered lift with her child police investigating

महिला से तीन दिन तक गैंगरेप, लिफ्ट देने के बहाने मासूम बच्चे समेत साथ ले गए थे आरोपी

आगरा में कागारौल थाना क्षेत्र के एक गांव की महिला ने मंगलवार को थाना कागारौल में तहरीर देकर गांव के पूर्व प्रधान व एक अन्य पर लिफ्ट देने के बहाने तीन दिन तक दुष्कर्म करने का आरोप लगाया है।

Srishti Kunj हिन्दुस्तान, आगराWed, 4 Sep 2024 09:28 AM
share Share
Follow Us on

आगरा में कागारौल थाना क्षेत्र के एक गांव की महिला ने मंगलवार को थाना कागारौल में तहरीर देकर गांव के पूर्व प्रधान व एक अन्य पर लिफ्ट देने के बहाने तीन दिन तक दुष्कर्म करने का आरोप लगाया है। महिला के भाई का आरोप है कि पुलिस मुकदमा दर्ज करने के बजाया राजीनामा करने का दबाव डाल रही है।

महिला के अनुसार वह शनिवार सुबह अपने गांव से ससुराल जाने के लिए वाहन के इंतजार में गांव के बाहर खड़ी थी। इसी दौरान गांव के एक व्यक्ति का साला और पूर्व प्रधान ट्रक लेकर आए। उन्होंने उसे लिफ्ट देने के बहाने ट्रक में बैठा लिया। खेरागढ़ के आगे उन्होंने महिला को कोल्डड्रिंग पिलाई इससे वह बेहोश हो गई। होश आया तो उसके कपड़े अस्तव्यस्त थे और उसका बेटा बगल में बैठा रो रहा था। उसने शिकायत की तो उन लोगों ने धमकी दी और शमसाबाद क्षेत्र में किसी सुनसान जगह पर ट्रक ले जाकर तीन दिन तक उसके साथ दुष्कर्म किया।

ये भी पढ़ें:शिक्षक दिवस पर सीएम योगी आएंगे अयोध्या, चयनित को देंगे भारतात्मा वेद पुरस्कार

एक अन्य ड्राइवर के आने पर उसे पूर्व प्रधान ने गाड़ी बुलाकर उसे कागारौल भेजा। सूचना पर महिला के पिता और भतीजा उसे लेकर घर आए। घटना जानने के बाद परिजन पूर्व प्रधान के घर शिकायत करने गए तो पूर्व प्रधान ने महिला के भाई को पिता के साथ मारपीट कर दी। महिला ने पुलिस में शिकायत की तो वहां से भी कोई मदद नहीं मिली।

पीड़ित के भाई का कहना है कि सोमवार शाम को ही उन लोगों ने थाने में तहरीर दे दी थी, लेकिन पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की। उल्टा राजीनामा के लिए दबाव बनाया। इधर, थाना अध्यक्ष कागारौल राजीव कुमार शर्मा ने बताया कि महिला की तहरीर प्राप्त हुई है, जांच की जा रही है। महिला का मेडिकल करवाया जा रहा है। मामले में जल्द ही आरोपियों को पकड़कर कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

अगला लेखऐप पर पढ़ें