Unnao Hospital Introduces Vacutainer for Blood Sample Collection to Reduce Patient Discomfort डायग्नोस्टिक विंग में वैक्यूटेनर के जरिए होगी सैंपलिंग, Unnao Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsUnnao NewsUnnao Hospital Introduces Vacutainer for Blood Sample Collection to Reduce Patient Discomfort

डायग्नोस्टिक विंग में वैक्यूटेनर के जरिए होगी सैंपलिंग

Unnao News - उन्नाव के अस्पताल में अब मरीजों को बार-बार सुई की चुभन नहीं झेलनी पड़ेगी। खून की जांच के लिए वैक्यूटेनर का इस्तेमाल किया जाएगा, जिससे सटीक परिणाम और कम दर्द होगा। अस्पताल प्रशासन ने इसके लिए शासन को...

Newswrap हिन्दुस्तान, उन्नावThu, 15 May 2025 02:28 AM
share Share
Follow Us on
डायग्नोस्टिक विंग में वैक्यूटेनर के जरिए होगी सैंपलिंग

उन्नाव। मरीजों को खून की जांच कराने के लिए बार बार सुई की चुभन नहीं झेलनी पड़ेगी। अब अस्पताल में वैक्यूटेनर के जरिए सैंपलिंग की जाएगी। अस्पताल प्रशासन ने इसके लिए मांग पत्र शासन को भेजा है। मरीजों में बीमारी का पता लगाने के लिए डॉक्टर खून की जांच कराने की सलाह देते हैं। इसके लिए अस्पताल परिसर में डायग्नोस्टिक सेंटर संचालित है। यहां रोजाना करीब 300 मरीजों की खून की जांच की जाती है। मौजूदा समय खून की सैंपलिंग करने के लिए सिरिंज का इस्तेमाल किया जाता है। इसमें सिरिंज में रक्त भर जाने पर कर्मी वायल में डाल देते हैं।

इस प्रक्रिया में कई बार ऐसा होता है जब एक से अधिक सिरिंज का इस्तेमाल करना पड़ता है। इससे मरीजों को बार बार सुई की चुभन झेलनी पड़ती है। अब अस्पताल प्रशासन इस प्रक्रिया में बदलाव करने की तैयारी में जुट गया है। इसके लिए वैक्यूटेनर कंटेनरों का आर्डर दिया गया है। विशेषज्ञों के मुताबिक वैक्यूटेनर रक्त संग्रह ट्यूब है। जो रक्त के नमूने इकट्ठा करने के काम आता है। यह प्रकिया सिरिंज से ज्यादा सुरक्षित है। इसमें नमूने का क्षरण कम होता है, जिससे सटीक परिणाम आते हैं। साथ ही मरीज को बार-बार सिरिंज नहीं चुभानी पड़ती है। मरीजों की सुविधा के लिए वैक्यूटेनर की मांग की गई है। उम्मीद है जल्द ही इन्हें मुहैया करा दिया जाएगा। जिससे मरीजों को राहत मिलेगी। डॉ. रियाज अली मिर्जा सीएमएस, जिला अस्पताल

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।