Teacher Union Meeting in Unnao Discusses Salary Issues and Education Challenges संघ ने चयन वेतनमान में अनियमिताओं पर जताया रोष, Unnao Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsUnnao NewsTeacher Union Meeting in Unnao Discusses Salary Issues and Education Challenges

संघ ने चयन वेतनमान में अनियमिताओं पर जताया रोष

Unnao News - उन्नाव में उत्तर प्रदेशीय जूनियर हाई स्कूल शिक्षक संघ की मासिक बैठक हुई। बैठक में चयन वेतनमान की अनियमितता से प्रभावित 800 शिक्षकों की समस्याओं पर चर्चा की गई। प्राथमिक विद्यालयों में कक्षा 1 से 3 तक...

Newswrap हिन्दुस्तान, उन्नावFri, 16 May 2025 12:20 AM
share Share
Follow Us on
संघ ने चयन वेतनमान में अनियमिताओं पर जताया रोष

उन्नाव। उत्तर प्रदेशीय जूनियर हाई स्कूल (पूर्व माध्यमिक) शिक्षक संघ की मासिक बैठक में शिक्षक समस्याओं पर चर्चा हुई। बैठक की अध्यक्षता जिला अध्यक्ष श्री कृष्ण शंकर मिश्रा ने की। बैठक में कहा कि चयन वेतनमान में अनियमितता से 800 शिक्षक प्रभावित है। जिसमें इनिशियल कैडर की त्रुटियों के कारण गणित, विज्ञान व अन्य विषयों के शिक्षक प्रभावित हो रहे हैं। संगठन ने बताया कि कई ब्लाकों में अब तक एल-1 और एल-2 फॉर्म जनरेट नहीं किए गए हैं, जिससे शिक्षकों को नियमानुसार लाभ नहीं मिल पा रहा है। संघ ने बताया कि प्राथमिक विद्यालयों में कक्षा 1 से 3 तक की किताबें अब तक नहीं पहुंची हैं, जिससे बच्चों की पढ़ाई पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ रहा है।

इसके अलावा आदि समस्याओं पर चिंता जताई गई। इस दौरान संजय कन्नौजिया, अक्षय कटियार, कृष्ण शंकर मिश्रा, अवनीश पाल, दीपक पटेल, दिलीप अवस्थी, विनीत बाजपेई, विवेक द्विवेदी, वीरेन्द्र कुमार,शिव कुमार तिवारी, अमित शर्मा आदि रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।