साफ सफाई में लगे सफाई कर्मी सोते मिले, एडीओ से शिकायत
Unnao News - शुक्लागंज, उन्नाव। सिकंदरपुर कर्ण ब्लॉक के घोंघी ग्राम सभा के रौतापुर में ब्लॉक...

शुक्लागंज, उन्नाव।
सिकंदरपुर कर्ण ब्लॉक के घोंघी ग्राम सभा के रौतापुर में ब्लॉक से भेजे गये सफाई कर्मी सफाई न करके आराम फरमा रहे थे। प्रधान को ग्रामीणों ने सूचना दी। जिस पर प्रधान ने एडीओ से शिकायत की है।
घोंघी प्रधान विश्वनाथ लोधी ने बताया कि रौतापुर मजरा में ब्लॉक से साफ सफाई के लिये सफाई कर्मियों को भेजा गया था। गांव में कई महीने से नालियों की सफाई नहीं हुई थी। जिससे नालियां बजबजा रही थी। ग्रामीणों की शिकायत पर उन्हें नालियों की सफाई और सिल्ट हटाने के लिये लगाया गया था। गांव में सफाई करने पहुंचे लेकिन सफाई नहीं की। जिस पर ग्रामीणों ने उन्हें सूचना दी। मौके पर जाकर देखा तो सभी कर्मचारी सोते मिले। जब उनसे सफाई के लिये कहा गया तो बोले मर्जी होगी तो सफाई करेंगे अन्यथा नहीं करेंगे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।