CBI Action Against Fake SIM Card Sale in Bihar 39 People Named सीबीआई ने उन्नाव में फर्जी सिम कार्ड बेचने वाले दुकानदार पर केस दर्ज कराया , Unnao Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsUnnao NewsCBI Action Against Fake SIM Card Sale in Bihar 39 People Named

सीबीआई ने उन्नाव में फर्जी सिम कार्ड बेचने वाले दुकानदार पर केस दर्ज कराया

Unnao News - बिहार थाना क्षेत्र के भगवंतनगर स्थित 'अमित टेलीकॉम' दुकान पर फर्जी सिम कार्ड बेचने का आरोप लगा है। सीबीआई ने इस मामले में 39 लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की है। दुकानदार आशीष पर आरोप है कि उसने नकली...

Newswrap हिन्दुस्तान, उन्नावFri, 16 May 2025 09:22 PM
share Share
Follow Us on
 सीबीआई ने उन्नाव में  फर्जी सिम कार्ड बेचने वाले दुकानदार पर केस दर्ज कराया

सुमेरपुर, संवाददाता। बिहार थाना क्षेत्र अंतर्गत भगवंतनगर स्थित "अमित टेलीकॉम" नामक मोबाइल टेलीकॉम दुकान पर फर्जी सिम कार्ड बेचने का गंभीर आरोप लगा है। दिल्ली स्थित केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) ने इस मामले में बड़ी कार्रवाई करते हुए ईओ-द्वितीय थाने में एक विस्तृत एफआईआर दर्ज कराई है। जिसमें कुल 39 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। इस एफआईआर में उन्नाव के आशीष नामक दुकानदार की भूमिका भी संदिग्ध मानी गई है। मामले की पुष्टि करते हुए सूत्रों ने बताया कि करीब एक सप्ताह पहले सीबीआई की एक विशेष टीम ने भगवंतनगर गढेवा स्थित अमित टेलीकॉम की दुकान पर छापेमारी की थी।

जांच दौरान टीम को ऐसे कई दस्तावेज और साक्ष्य प्राप्त हुए, जिनसे यह संकेत मिला कि फर्जी पहचान पत्रों के आधार पर सिम कार्ड जारी किए गए थे और उन्हें अवैध रूप से सक्रिय किया गया था। आरोप है कि इन सिम कार्डों का इस्तेमाल आपराधिक गतिविधियों में किया गया। सीबीआई से दर्ज की गई एफआईआर में आशीष को नामजद किया गया है। उन पर आरोप है कि उन्होंने ग्राहकों के असली दस्तावेजों की बजाए नकली या संशोधित पहचान पत्रों के आधार पर सिम कार्ड जारी किए सीबीआई का मानना है कि यह कार्य जानबूझकर और एक संगठित गिरोह के साथ मिलकर किया गया है। हालांकि, दुकानदार आशीष ने खुद पर लगे सभी आरोपों को निराधार बताते हुए कहा है कि उसे जान बूझ कर फर्जी तरीके से फंसाया जा रहा है और वह जांच में पूरा सहयोग देने को तैयार है। सीबीआई की इस कार्रवाई के बाद क्षेत्र के अन्य मोबाइल टेलीकॉम दुकानदारों में हड़कंप मच गया है। कई दुकानदारों ने अपनी दुकानों की गतिविधियों की आंतरिक समीक्षा शुरू कर दी है और पुराने दस्तावेजों को दोबारा खंगालना शुरू कर दिया है, जिससे भविष्य में किसी प्रकार की कानूनी कार्रवाई से बचा जा सके। स्थानीय लोगों में भी इस मामले को लेकर खासी चर्चा है। क्षेत्रीय पुलिस अधिकारियों ने बताया कि वह सीबीआई की जांच में सहयोग कर रहे हैं और आवश्यकता पड़ने पर स्थानीय स्तर पर भी सख्त कार्रवाई की जाएगी। बिहार थाना प्रभारी राहुल सिंह ने कहा कि मामले की गंभीरता को देखते हुए स्थानीय खुफिया तंत्र को भी सक्रिय कर दिया गया है ताकि यह सुनिश्चित किया जा सके कि क्षेत्र में कोई और टेलीकॉम दुकानदार इस प्रकार की गतिविधियों में लिप्त न हो।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।