Bhojpuri folk singer Neha Singh Rathore gets angry due to case in Lucknow said dam hai to aatankiyo ke sir le kar aao दम है तो आतंकियों के सिर लेकर आइए... लखनऊ में केस से भड़कीं भोजपुरी लोक गायिका नेहा सिंह राठौर, Uttar-pradesh Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUP NewsBhojpuri folk singer Neha Singh Rathore gets angry due to case in Lucknow said dam hai to aatankiyo ke sir le kar aao

दम है तो आतंकियों के सिर लेकर आइए... लखनऊ में केस से भड़कीं भोजपुरी लोक गायिका नेहा सिंह राठौर

पहलगाम आतंकी हमले को लेकर सरकार पर निशाने साधने वाली नेहा सिंह राठौर पर लखनऊ में एफआईआर दर्ज हुई है। इससे नेहा भड़क गई हैं। एक और वीडियो जारी कर फिर से कई सवाल उठाए। यहां तक कहा कि दम है तो आतंकियों के सिर लेकर आइए।

Yogesh Yadav लाइव हिन्दुस्तानMon, 28 April 2025 03:25 PM
share Share
Follow Us on
दम है तो आतंकियों के सिर लेकर आइए... लखनऊ में केस से भड़कीं भोजपुरी लोक गायिका नेहा सिंह राठौर

पहलगाम आतंकी हमले को लेकर केंद्र की मोदी सरकार पर निशाना साधने के बाद लोक गायिका नेहा सिंह राठौर पर रविवार को लखनऊ में केस दर्ज हो गया। इस केस के बाद नेहा और भड़क गई हैं। नेहा ने कहा कि सरकार मेरे ऊपर एफआईआर करवाकर असली मुद्दों से ध्यान भटकाना चाहती है। नेहा ने एक बार फिर चुनौती देते हुए कहा कि दम है तो आतंकियों के सिर लेकर आइए। नेहा ने सवाल भी किया कि पहलगाम हमले के जवाब में अब तक सरकार ने क्या किया है? नेहा ने यह भी कहा कि अगर सवाल पूछना बगावत है तो मैं बागी हूं।

नेहा ने सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स पर वीडियो के जरिए पलटवार किया है। नेहा ने कहा कि पहलगाम हमले के जवाब में सरकार ने किया ही क्या है। मेरे ऊपर एफआईआर? मेरे ऊपर एफआईआर करवाकर सरकार असली मुद्दों से ध्यान भटकाना चाहती है। क्या यह बात समझना इतना मुश्किल है? अपनी नाकामी का ठिकरा मेरे सिर पर मढ़ने की कोई जरूरत नहीं है।

नेहा ने कहा कि जैसे लोकतंत्र में एक-एक वोट जरूरी है वैसी ही एक-एक सवाल भी जरूरी होता है। सरकार को सारी दिक्कत मेरे सवालों से है। इसलिए ही मुझे सवाल पूछने से रोकना चाहती है। असली सवाल तो यही है कि पहलगाम हमले के जवाब में अभी तक आपने किया ही क्या है। कितने आतंकियों के सिर लेकर आए आप? कोई जवाब आपके पास नहीं है। हर सवाल के जवाब में नोटिस भेज दो, एफआईआर करवा दो, गालियां दिलवा दो, नौकरी छीन लो, अपमानित कर दो, डरा दो। अगर ये राजनीति है तो तानाशाही क्या है?

ये भी पढ़ें:नेहा सिंह राठौर के खिलाफ लखनऊ में केस, पहलगाम हमले पर आपत्तिजनक टिप्पणी का आरोप

नेहा ने कहा कि मैं देश की जनता से पूछना चाहती हूं कि क्या पाने के लिए सरकार चुनी थी। सवाल पूछने पर आपको देशद्रोही और गद्दार कह दिया जाए। नेहा ने कहा कि भाजपा देश नहीं है, प्रधानमंत्री भगवान नहीं हैं। लोकतंत्र में आलोचना तो होगी। सवाल भी पूछे जाएंगे। मेरे सवालों से इतनी दिक्कत है तो सत्ता छोड़कर विपक्ष में आ जाइए, सवाल नहीं पूछे जाएंगे।

दरअसल नेहा ने जिस वीडियो में सरकार से पहलगाम को लेकर सवाल पूछे हैं उसे पाकिस्तान के लोगों और वहां के नेताओं ने भी खूब शेयर किया है। पाकिस्तानियों ने नेहा के वीडियो को भारत के खिलाफ हथियार के तौर पर इस्तेमाल किया है। नेहा ने इस वीडियो में सरकार की आलोचना करते हुए यहां तक कहा है कि पहलगाम को भी बिहार चुनाव में इस्तेमाल किया जाएगा। इसी के बाद लखनऊ के हजरतगंज थाने में रविवार को नेहा के खिलाफ देशद्रोह समेत कई धाराओं में केस दर्ज किया गया था।

ये भी पढ़ें:नेहा सिंह राठौर का वीडियो बना पाकिस्तान का 'हथियार', शेयर कर भारत पर हमला

केस के लिए मदद भी मांगी

लखनऊ में केस दर्ज होने के बाद नेहा सिंह राठौर ने लोगों से मदद भी मांगी है। कहा कि लखनऊ में मेरे खिलाफ केस दर्ज हो गया है। इस केस को लड़ने के लिए मेरे पास पैसे नहीं हैं। उन्होंने पूछा कि कोई वकील मेरी मदद कर सकता है। आगे नेहा ने बताया कि मेरे आईसीआईसीआई बैंक के एकाउंट में केवल 519 रुपए हैं। इसमें से 500 रुपए नए गीत को रिकॉर्ड कराने के लिए तबला वादक को देना है।