Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़travel in delhi mumbai pune metro with the smart card of kanpur metro you can also buy bus tickets

अब कानपुर मेट्रो के स्मार्ट कार्ड से दिल्ली-मुंबई-पुणे मेट्रो में भी करें सफर, ले सकेंगे बस के टिकट भी

  • इस कार्ड से देश में किसी भी मेट्रो ही नहीं बल्कि रोडवेज, सिटी बसें, पार्किंग और रीटेल सेवाओं से भी लाभ ले सकेंगे। गो स्मार्ट कार्ड धारकों को किराये में 10% की छूट भी मिल रही है। कानपुर मेट्रो के IIT से मोतीझील तक सभी स्टेशनों पर यह सुविधा लागू हो चुकी है।

Ajay Singh हिन्दुस्तान, सुहेल खान, कानपुरTue, 18 Feb 2025 05:27 AM
share Share
Follow Us on
अब कानपुर मेट्रो के स्मार्ट कार्ड से दिल्ली-मुंबई-पुणे मेट्रो में भी करें सफर, ले सकेंगे बस के टिकट भी

National Common Mobility Card: कानपुर मेट्रो के एनसीएमसी (नेशनल कॉमन मोबिलिटी कार्ड) स्मार्ट कार्ड से दिल्ली, मुंबई और पुणे मेट्रो में भी यात्रा कर सकते हैं। इन शहरों की कुछ मेट्रो लाइनों पर यह सुविधा लागू हो चुकी है। वन नेशन वन कार्ड के तहत एक कार्ड से देश में कहीं भी यात्रा करने की सुविधा देने की सरकार की तैयारी है। एनसीएमसी सिस्टम इसी मिशन का हिस्सा है। अभी देश में 23 शहरों में मेट्रो है। इनमें से 15 शहरों में मेट्रो चालू हो चुकी है।

इस कार्ड से देश में किसी भी मेट्रो ही नहीं बल्कि रोडवेज, सिटी बसें, पार्किंग और रीटेल सेवाओं से भी लाभ ले सकेंगे। गो स्मार्ट कार्ड धारकों को किराये में 10 प्रतिशत की छूट भी मिल रही है। कानपुर मेट्रो के आईआईटी से मोतीझील तक सभी स्टेशनों पर यह सुविधा लागू हो चुकी है।

ये भी पढ़ें:टेंपो से एक-एक कर उतरीं 19 सवारियां, गिनती से पुलिस भी रह गई हैरान; लिया ऐक्‍शन

कानपुर मेट्रो में डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड और यूपीआई के साथ पूर्ण डिजिटल भुगतान मोड के माध्यम से टिकट काउंटरों और टिकट वेंडिंग मशीन पर टिकट खरीदने की सुविधा भी प्रदान कर रही है।

एनसीएमसी कार्ड के फायदे

- मेट्रो के गोस्मार्ट कार्ड पर हर यात्रा में 10 प्रतिशत तक की छूट

- एनसीएमसी स्वीकार करने वाली अन्य मेट्रो, बसों, पार्किंग और रीटेल सेवाओं में भी हो सकता है प्रयोग

- यात्रा के लिए अलग से टिकट लेने के लिए लाइन में लगने की आवश्यकता नहीं

- एनसीएमसी कार्ड से मेट्रो में यात्रा के लिए क्यूआर टिकट खरीदने की सुविधा

- कानपुर मेट्रो के सभी स्टेशनों के टिकट काउंटर से आईडी, मोबाइल फोन से मिलेगा

ये भी पढ़ें:युवक ने दूसरे समुदाय की प्रेमिका को चाकू से गोदा, भीड़ ने पीट-पीटकर मार डाला

कार्ड को रीचार्ज करने का तरीका

- कार्ड में न्यूनतम टॉप-अप 100 रुपये, अधिकतम 2000 रुपये

- मेट्रो स्टेशन पर टिकट काउंटर, टिकट वेंडिंग मशीनों द्वारा

- इंटरनेट बैंकिंग, डेबिट/क्रेडिट कार्ड/यूपीआई द्वारा

-कानपुर मेट्रो के ’मोबाइल ऐप’ और यूपीएमआरसी की वेबसाइट द्वारा

एनसीएमसी सुविधा के तहत कार्ड जारी

यूपी रेल मेट्रो कार्पोरेशन के संयुक्‍त महाप्रबंधक (एचआर) पंचानन मिश्रा ने बताया कि कानपुर के सभी मेट्रो स्टेशनों पर एनसीएमसी सुविधा के तहत कार्ड जारी हो चुके हैं। दिल्ली, मुंबई और पुणे की सभी नई लाइनों पर कानपुर के कार्ड से 10 प्रतिशत छूट के साथ सफर कर सकते हैं।

अगला लेखऐप पर पढ़ें