अभद्रता करने से मना किया तो पति का सिर फोड़ा
Sultanpur News - कादीपुर में एक महिला के गेट बंद करने पर अभद्रता को रोकने पर उसके पति को लोहे की रॉड से गंभीर रूप से घायल कर दिया गया। पति की विरोध करने पर आरोपी ने उसे मारा और जान से मारने की धमकी दी। पुलिस ने मामला...

कादीपुर, संवाददाता। रात में गेट बंद करने गई महिला के साथ अभद्रता से मना करने पर उसके पति को लोहे की रॉड से मारकर गंभीर रूप से घायल कर दिया। आजमगढ़ जिले के पवई थाने के धुधरी गांव की पूनम अपने पति के साथ नरायनपारा गांव पावर हाउस तिराहे के पास किराए के मकान में पति के साथ रहती है। बीते 17 मई की रात लगभग दो बजे नरायनपारा निवासी बालगोविंद ने मोबाइल पर सूचना दी कि तुम्हारा गेट खुला है उसे बंद कर लो। गेट बंद करने गई तभी आरोपी आकर उल्टा सीधा बोलने लगे। मना करने पर चिल्लाते हुए गालियां देने लगे।
शोर सुनकर मौके पर पहुंचे पति वशिष्ठ ने जब विरोध किया तो उसे लोहे के रॉड से मारा पीटा। जिससे उसका सिर फट गया। आरोपी जान से मारने की धमकी देते हुए भाग गए। पीड़िता की तहरीर पर पुलिस ने कोतवाली के नरायनपारा गांव के अमन एवं कुछ अज्ञात के विरुद्ध केस दर्ज कर लिया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।