Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़19 passengers got off the tempo one by one even the police were surprised by the count took this action

टेंपो से एक-एक कर उतरीं 19 सवारियां, गिनती से पुलिस भी रह गई हैरान; लिया ये ऐक्‍शन

  • टेंपो में सवारियां देखीं गई तो पुलिस हैरान रह गई। उसमें क्षमता से कहीं अधिक लोग सवार थे। आगे पीछे लोग किसी तरह लटके हुए थे। जब एक-एक कर उसमें सवार लोगों को बाहर उतारा गया तो कुल 19 सवारियां पाई गईं। पुलिस ने टेंपो को सीज कर दिया।

Ajay Singh हिन्दुस्तान, संवाददाता, झांसी (बरुआसागर)Mon, 17 Feb 2025 01:24 PM
share Share
Follow Us on
टेंपो से एक-एक कर उतरीं 19 सवारियां, गिनती से पुलिस भी रह गई हैरान; लिया ये ऐक्‍शन

यूपी के झांसी में एक टेंपो से एक-एक कर 19 सवारियां उतरीं। सवारियों की गिनती से पुलिस भी हैरान रह गई है। इसके बाद पुलिस ड्राइवर समेत टेंपो को थाने ले गई। यातायात नियमों की अवहेलना के आरोप में पुलिस ने टेंपो को सीज कर दिया। मामला झांसी के बरुआसागर थाना क्षेत्र का है।

झांसी में लोगों को यातायात नियमों के प्रति जागरुक करने के लिए पुलिस-प्रशासन द्वारा लगातार अभियान चलाया जा रहा है। रैलियां निकालकर लोगों से सतर्क होने को कहा जा रहा है। लेकिन, धरातल पर इसका असर कम ही देखने को मिल रहा है। ऐसा ही एक मामला झांसी के बरुआसागर में सामने आया है। थाना प्रभारी शिवजीत सिंह राजावत पुलिस बल के साथ रविवार तड़के ढाई बजे प्रमुख सड़क पर चेकिंग कर रहे थे। तभी एक टेंपो आता दिखाई दिया। उन्‍होंने ड्राइवर को टैंपो रोकने का इशारा किया। इससे वह सकपका गया।

ये भी पढ़ें:डिवाइडर से टकराई कार, महाकुंभ से 3 नेपाली श्रद्धालुओं की मौत; आजमगढ़ हाइवे पर हा

जब टेंपो में सवारियां देखीं गई तो पुलिस हैरान रह गई। उसमें क्षमता से कहीं अधिक लोग सवार थे। आगे पीछे लोग किसी तरह लटके हुए थे। जब एक-एक कर उसमें सवार लोगों को बाहर उतारा गया तो कुल 19 सवारियां पाई गईं। यह देख पुलिस भी चौंक उठीं। पुलिस ने बकायदा गिनती की। गिनती का एक वीडियो भी वायरल हो रहा है। हालांकि 'लाइव हिन्‍दुस्‍तान' वायरल हो रहे वीडियो की पुष्‍टि‍ नहीं करता है।

ये भी पढ़ें:युवक ने दूसरे समुदाय की प्रेमिका को चाकू से गोदा, भीड़ ने पीट-पीटकर मार डाला

इसके बाद पुलिस ने ड्राइवर समेत सभी लोगों को थाने चलने को कहा। इस बीच किसी ने इसका वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वॉयरल भी कर दिया। लोगों की मानें तो इतने लोग तो मिनी बस में आ जाते हैं। थाना प्रभारी शिवजीत सिंह राजावत ने बताया कि टेपो में 3 सवारियां ही पास हैं। यह टेंपो भेलसा जा रहा था। सवारियों की गिनती शुरू की तो टेंपो में 19 सवारियां सवार थी। ड्राइवर का नाम रूपसिंह बताया जा रहा है। ऑटो को कब्जे में लेकर पुलिस ने सीज कर दिया है। झांसी पुलिस ने कहा है कि यातायात नियमों से खिलवाड़ कर लोगों की जिंदग‍ियों को खतरे में डालने वालों के खिलाफ सख्‍त कार्रवाई की जाएगी।

अगला लेखऐप पर पढ़ें