Notification Icon
Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़tiger attacked a young man working in the field in Lakhimpur

लखीमपुर में नहीं थम रहा बाघ का आतंक, खेत में काम कर रहे युवक को बनाया निवाला

  • लखीमपुर खीरी में बाघ का हमला रुकने का नाम नहीं ले रहा है। बुधवार दोपहर गन्ने के खेत में काम कर रहे एक युवक को बाघ ने निवाला बना लिया। खास बात यह है कि उस क्षेत्र में बाघ में हमला किया है, जहां पिछले 13 दिनों से ऑपरेशन टाइगर का अभियान चल रहा है।

Pawan Kumar Sharma हिन्दुस्तान, लखीमपुर खीरीWed, 11 Sep 2024 11:55 AM
share Share

यूपी के लखीमपुर खीरी में बाघों का हमला का मामला रुकने का नाम नहीं ले रहा है। अब नया मामला दक्षिण खीर से सामने आया है। जहां महेशपुर वन रेंज में बुधवार दोपहर गन्ने के खेत में गए एक युवक को बाघ में हमला कर अपना निवाला बना लिया। इस क्षेत्र में 15 दिन के अंदर बाघ का यह दूसरा हमला है। सूचना पाकर वन विभाग और पुलिस की टीम मौके पर पहुंच गई। उधर इस हमले से ग्रामीणों में जबरदस्त गुस्सा है। वे वन विभाग पर ऑपरेशन टाइगर में लगातार लापरवाही बरतने का आरोप लगा रहे हैं।

खास बात यह है कि बुधवार की दोपहर उस क्षेत्र में बाघ में हमला किया है, जहां पिछले 13 दिनों से ऑपरेशन टाइगर का अभियान चल रहा है। हैदराबाद थाना क्षेत्र के मूड़ा अस्सी गांव निवासी 40 वर्षीय जाकिर बुधवार को गन्ने के खेत की पत्ती बांधने के लिए गया था। उसके साथ चार-पांच लोग और भी थे। मौके पर मौजूद लोगों ने बताया कि खेत में बैठे हुए बाघ ने अचानक जाकिर पर हमला कर दिया। जाकिर के साथ खेत में काम कर रहे बाकी साथी भाग निकले और उन्होंने इसकी सूचना गांव में दी। गांववालों ने जब उसकी तलाश की तो बिखरा हुआ खून मिला। इसके बाद करीब एक घंटे तक उसके शव की तलाश की गई। 

ग्रामीणों ने बताया कि 27 अगस्त को भी इसी क्षेत्र में बाघ ने एक किसान की जान ली थी। इसके बाद बाघ का यह दूसरा हमला है। सूचना पर वन विभाग और पुलिस की टीम मौके पर पहुंच गई। उधर, इस हमले से ग्रामीणों में जबरदस्त गुस्सा है। ग्रामीण वन विभाग पर ऑपरेशन टाइगर में लगातार लापरवाही बरतने का आरोप लगा रहे हैं। नाराज गांववालों ने मृतक का शव रखकर गोला-सिकंद्राबाद रोड जाम कर दिया। ग्रामीण मृतक के परिवार को मुआवजा, बेटे को नौकरी और हमलावर बाघ को पकड़ने की मांग कर रहे थे। एसडीएम गोला विनोद गुप्ता और सीओ अरुण कुमार सिंह गांववालों को मनाने में जुटे रहे। इस दौरान मौके पर भारी पुलिस बल तैनात रहा।

12 दिन बाद भी हाथ नहीं लगा बाघ

ऑपरेशन टाइगर के 12 दिन बाद भी वन विभाग के हाथ कोई बड़ी सफलता नहीं लगी। 27 अगस्त के बाद से बाघ का यह दूसरा हमला था। इससे पहले वन विभाग उम्मीद थी कि 12 दिनों से बाघ न न किसी पर हमला किया है और न ही किसी जानवर को शिकार बनाया है ऐसे वन भूखा होगा और खेतों से बाहर आ सकता है। हालांकि उनका अनुमान सही हुआ लेकिन साथ ही बाघ ने एक युवक को निवाला भी बना लिया। इससे बाघ को पकड़ने के उम्मीदों पर एक बार फिर पानी फिर गया है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें