Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़There will be relief from problem stray animals UP government made big announcement regarding farmers budget

यूपी में छुट्टा जानवरों की समस्या से मिलेगी निजात, बजट में किसानों को लेकर सरकार ने की बड़ी घोषणा

  • यूपी सरकार ने किसानों को छुट्टा जानवरों से राहत देने के लिए बड़ी घोषणा की है। इसके लिए बजट में 2140 करोड़ रुपये की व्यवस्था की गई है। वहीं बजट में कृषि व उससे जुड़े क्षेत्रों में फसलों की उत्पादकता बढ़ाने से अधिक प्रसंस्करण पर अधिक फोकस किया है।

Dinesh Rathour हिन्दुस्तान, लखनऊ, प्रमुख संवाददाताThu, 20 Feb 2025 10:27 PM
share Share
Follow Us on
यूपी में छुट्टा जानवरों की समस्या से मिलेगी निजात, बजट में किसानों को लेकर सरकार ने की बड़ी घोषणा

यूपी सरकार ने किसानों को छुट्टा जानवरों से राहत देने के लिए बड़ी घोषणा की है। इसके लिए बजट में 2140 करोड़ रुपये की व्यवस्था की गई है। वहीं बजट में कृषि व उससे जुड़े क्षेत्रों में फसलों की उत्पादकता बढ़ाने से अधिक प्रसंस्करण पर अधिक फोकस किया है। प्रदेश के सभी जिलों में प्राकृतिक खेती को बढ़ावा देने के लिए 'नेशनल मिशन ऑन नेचुरल फार्मिंग' के तहत 124 करोड़ रुपये का बजट निर्धारित किया गया है जबकि पीएम कुसुम योजना के तहत किसानों के खेतों में सोलर पंप लगाने के लिए 509 करोड़ रुपये की व्यवस्था की गई है, इससे किसानों को सिंचाई के लिए स्वच्छ ऊर्जा उपलब्ध हो सकेगी।

साथ ही ड्रिप एवं माइक्रो एरिगेशन का प्रयोग बढ़ाने के लिए इस बजट में अलग से 720 करोड़ रुपये का प्रस्ताव किया गया है जबकि राष्ट्रीय औद्यानिक मिशन योजना के लिए 650 करोड़ रुपये का बजट रखा गया है, जो बागवानी क्षेत्र में उत्पादन और गुणवत्ता बढ़ाने में सहायक होगा।

ये भी पढ़ें:युवाओं के अलावा इन कर्मचारियों को भी मिलेंगे स्मार्टफोन, टैबलेट और लैपटॉप

छुट्टा जानवरों के पालन के लिए 2140 करोड़

छुट्टा पशुओं से फसलों को होने वाली क्षति को रोकने के लिए गो संरक्षण केन्द्र की स्थापना कर छुट्टा जानवरों को संरक्षित करने पर भी अपने बजट में फोकस किया है। सरकार ने छुट्टा जानवरों के पालन-पोषण के लिए 2140 करोड़ रुपये का प्रावधान किया है। प्रदेश में 12.50 लाख गोवंश को 7,713 गोआश्रय स्थलों में संरक्षित किया गया है। 'मुख्यमंत्री निराश्रित गोवंश सहभागिता योजना' के तहत 1.63 लाख गोवंश 1.05 लाख पशुपालकों को सुपुर्द किए गए हैं। पिछले वर्ष की तरह सरकार ने इस बार भी जरूर दलहनी व तिलहनी फसलों की मिनी किट किसानों के बीच वितरण करने की व्यवस्था की है।

कृषि व उससे जुड़े क्षेत्रों में बजटीय प्रावधान

कृषि 
दलहनी-तिलहनी मिटी किट वितरण के लिए 50 करोड़
बीज स्वावलम्बन नीति 2024 251 करोड़
नेशनल मिशन ऑन नेचुरल फार्मिंग योजना 124 करोड़
पीएम कुसीम योजना के तहत सोलर पम्प क्रय के लिए 509 करोड़
कृषि क्षेत्र की क्षमता एवं कौशल विकास तथा यूपी एग्रीज 400 करोड़
कृषि शिक्षा 
महात्मा बुद्ध कृषि विश्वविद्यालय की स्थापना के लिए 100 करोड़
कृषि विश्वविद्यालयों में शोध कार्यक्रम के लिए  25 करोड़
कृषि विश्वविद्यालयों को अन्य कार्यों के लिए 86 करोड़
उद्यान एवं खाद्य प्रसंस्करण 
पर ड्रॉप मोर क्राप माइक्रो एरिगेशन योजना के लिए 720 करोड़
राष्ट्रीय बागवानी मिशन योजना के लिए राज्यांश 650 करोड़
खाद्य प्रसंस्करण उद्योग नीति के तहत प्रोत्साहन राशि 300 करोड़
गन्ना विकास एवं चीनी उद्योग 
गन्ना मूल्य के भुगतान के लिए 475 करोड़
पिपराइच चीनी मिल में आसवानी की स्थापना के लिए 90 करोड़
छाता चीनी मिल पर 2000 टीसीडी क्षमता की नई मिल हेतु  50 करोड़
दुग्ध विकास 
नन्द बाबा दुग्ध मिशन 203 करोड़
दुग्ध संघों के सुदृढ़ीकरण के लिए107 करोड़
पशुधन 
छुट्टा गोवंश के पालन-पोषण के लिए  2000 करोड़
वृहद गो- संरक्षण केन्द्रों के सुदृढ़ीकरण के लिए  140 करोड़
पशु चिकित्सालयों एवं पशु सेवा केन्द्रों के सुदृढ़ीकरण हेतु 123 करोड़
मत्स्य  
पीएम मत्स्य संपदा योजना में लाभार्थियों के लिए  310 करोड़
एकीकृत एक्वा पार्क मार्केट के निर्माण के लिए  190 करोड़
अगला लेखऐप पर पढ़ें