61-Day Fire Meditation by Monk for World Welfare in Heatwave इटावा में विश्व कल्याण की कामना को मोनी संत का धूनी तप, Etawah-auraiya Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsEtawah-auraiya News61-Day Fire Meditation by Monk for World Welfare in Heatwave

इटावा में विश्व कल्याण की कामना को मोनी संत का धूनी तप

Etawah-auraiya News - गर्मियों में मोनी संत द्वारा विश्व कल्याण की कामना के साथ 61 दिवसीय तपस्या की जा रही है। दिलीपनगर गांव में कंकणेश्वर महादेव मंदिर आश्रम में एक संत ने खुले आसमान के नीचे धूप में बैठकर अग्नि तप प्रारंभ...

Newswrap हिन्दुस्तान, इटावा औरैयाMon, 28 April 2025 09:44 PM
share Share
Follow Us on
इटावा में विश्व कल्याण की कामना को मोनी संत का धूनी तप

आग बरसती गर्मी के मौसम में विश्व कल्याण की कामना को लेकर मोनी संत द्वारा चारों ओर धूनी लगाकर धूप में बैठकर 61 दिवसीय तपस्या की जा रही है जो क्षेत्र कौतूहल का विषय बन गई है। क्षेत्र में दिलीपनगर गांव में कंकणेश्वर महादेव मंदिर आश्रम का है जहां एक सप्ताह से एक संत खुले आसमान के नीचे सूर्य की तपिश में बैठकर अपने चारों ओर लकड़ी व ओपलों से धूनी जलाकर साधना कर रहे हैं। बाबा साधना क्यों कर रहे हैं। इस आश्रम के संत मनोजानंद ने बताया कि बकेवर क्षेत्र के सुनवर्षा गांव के बृजेश ने डेढ़ दशक पहले मोह माया का त्याग करके बृजेशानंद बनकर संन्यास ग्रहण किया, हठयोग तप के तहत मौन धारण करके इस आश्रम में रहकर तप करने लगे। कड़ाके की सर्दी में जल स्नान तप किया। अब भीषण गर्मी में पंच अग्नि तप प्रारम्भ कर दिया। 61 दिन का अग्नि तपस्या विश्व कल्याण की कामना के साथ प्रारंभ कर दी है। मौनी संत खुले आसमान के नीचे अग्नि तप तपस्या दोपहर एक बजे से शुरू करते हैं जो कि शाम बजे तक चलती है इसके बाद आश्रम में भजन कीर्तन शुरू हो जाता है। तपस्या का दर्शन करने के लिए श्रद्धालुओं की भीड़ जुड़ रही है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।