Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़A girl made a reel on a Bhojpuri song in the middle of the road a long line of vehicles followed her

Reels का चस्का: बीच सड़क लड़की ने भोजपुरी गाने पर लगाए ठुमके, पीछे लग गई गाड़ियों की लंबी लाइन, वीडियो वायरल

रील बनाने का बुखार युवाओं पर इस कदर हावी हो गया है कि वह अपने साथ दूसरों की भी जान जोखिम में डाल रहे हैं। बरेली में भी एक युवती बीच सड़क रील बनाने लगी। जिससे पीछे जाम लग गया। इस वीडियो को वायरल कर लोग कार्रवाई की मांग कर रहे हैं।

Pawan Kumar Sharma हिन्दुस्तान, बरेलीMon, 30 Dec 2024 07:17 PM
share Share
Follow Us on

सोशल मीडिया पर वायरल होने के लिए युवा किसी भी हद जक जाने के लिए तैयार है। इसके लिए वह खुद के साथ दूसरों की भी जान जोखिम में डाल रहे हैं। ऐसा ही कुछ मामला बरेली से सामने आया है। जहां एक युवती बीच सड़क पर भोजपुरी गाने पर रील बनाने लगी। इससे उसके पीछे गाड़ियों लाइन लग गई है। इसका एक वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। हालांकि लाइव हिन्दुस्तान इसकी पुष्टि नहीं करता है।

वायरल वीडियो कैंट क्षेत्र का बताया जा रहा है। जहां एक युवती ने सड़क पर भोजपुरी के साथ हिंदी गाने पर रील बनाई। युवती के इस कदम से सड़क पर जाम लग गया। सभी युवती के इस हरकत को हैरान थे। युवती के दो वीडियो सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर वायरल हो रहे हैं। वीडियो शेयर कर लोग ऐक्शन की मांग कर रहे हैं। शिकायतकर्ताओं का आरोप है कि बीच सड़क डांस करने से राहगीरों का ध्यान भटकाता है। जिससे रोड एक्सीडेंट के चांस बढ़ जाते हैं। इस पर पुलिस कार्रवाई करे।

ये भी पढ़ें:16 साल पहले जिससे की लव मैरिज, अब वही बना जान का दुश्मन; थानें पहुंची बीवी
ये भी पढ़ें:विदेश की नौकरी छोड़ दूसरे प्रयास में IPS बनीं अंजलि विश्वकर्मा, देखें फोटो

युवक ने चौराहे पर साड़ी पहनकर बनाई रील

इज्जतनगर थाना क्षेत्र के आदिनाथ चौक पर एक युवक ने फेमस होने के लिए अनोखा ही तरीका निकाला। उसने साड़ी पहनकर बीच चौराहे पर रील बनाई और इसे सोशल मीडिया पर अपलोड कर दिया। इसे लेकर लोगों ने नाराजगी जताई। एक्स पर वीडियो पोस्ट करते हुए लोगों ने पुलिस से तुरंत कार्रवाई करने की मांग की।

ये भी पढ़ें:Video: तेज रफ्तार का कहर, बोलेरो ने बाइक को एक किमी तक घसीटा, निकली चिंगारी

रील बनाने से रोकने पर पत्नी ने की आत्महत्या

रील से जुड़ा एक मामला महोबा से भी सामने आया। जहां जुखा इलाके के रहने वाले युवक शरीफ की पत्नी जुलैखा को रील्स बनाने का चस्का था। 27 दिसंबर को शरीफ काम से लौटने के बाद बीवी से कहा कि रील बाद में बना लेना पहले खाना दे दो। इस बात नाराज होकर जुलैखा ने ट्रेन से कटकर आत्महत्या कर ली। दोनों की शादी को अभी सात महीने ही हुए थे।

अगला लेखऐप पर पढ़ें