Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़Supreme Court Hearing in Three Cases Related to UP Mathura Shri Krishna Janmabhoomi Shahi Idgah Dispute

श्रीकृष्ण जन्मभूमि-शाही ईदगाह विवाद पर आज सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई, मुस्लिम पक्ष की याचिकाएं सुनी जाएंगी

मथुरा श्री कृष्ण जन्मभूमि और शाही ईदगाह मामले की सुनवाई आज सुप्रीम कोर्ट में होगी। मामले में सुनवाई सुप्रीम कोर्ट की चीफ जस्टिस संजीव खन्ना और जस्टिस संजय कुमार की पीठ करेगी।

Srishti Kunj हिन्दुस्तान, मथुराThu, 28 Nov 2024 09:29 AM
share Share
Follow Us on

मथुरा श्री कृष्ण जन्मभूमि और शाही ईदगाह मामले की सुनवाई आज सुप्रीम कोर्ट में होगी। मामले में सुनवाई सुप्रीम कोर्ट की चीफ जस्टिस संजीव खन्ना और जस्टिस संजय कुमार की पीठ करेगी। सुप्रीम कोर्ट शाही ईदगाह कमेटी (मुस्लिम पक्ष) की ओर से दाखिल कुल तीन याचिकाओं पर सुनवाई करेगा। मथुरा मामले में मुस्लिम पक्ष की याचिकाओं में इलाहाबाद हाईकोर्ट के उस फैसले को चुनौती दी गई है जिसमें हाईकोर्ट ने हिंदू पक्ष की ओर से दाखिल मुकदमे को सुनवाई योग्य माना था।

मुस्लिम पक्ष की दूसरी याचिका में हाई कोर्ट के उस फैसले को भी सुप्रीम कोर्ट में चुनौती दी गई है जिसमें मथुरा की निचली अदालत में चल रहे सभी मामलों को सुनवाई के लिए हाईकोर्ट में ट्रांसफर करने के लिए कहा गया है। मुस्लिम पक्ष ने हाई कोर्ट के उस आदेश को भी सुप्रीम कोर्ट में चुनौती दी है जिसमें हाई कोर्ट ने इस विवाद से जुड़े सभी 15 मामलों को एक साथ मिलाकर सुनवाई करने का फैसला दिया था।

ये भी पढ़ें:115 साल पुराने UP कॉलेज पर वक्‍फ बोर्ड का दावा, योगी ने विवि बनाने की कही थी बात

गौरतलब है कि पिछले महीने इलाहाबाद हाई कोर्ट ने श्रीकृष्‍ण जन्‍मभूमि विवाद में मुस्लिम पक्ष की तरफ से दायर रिकॉल अर्जी को खारिज कर दिया था। वहीं, हिंदू पक्ष ने शाही ईदगाह मस्जिद के ढांचे को हटाने के बाद कब्जे के साथ-साथ उस स्थान पर मंदिर के जीर्णोद्धार और स्थायी निषेधाज्ञा के लिए ये मुकदमे दायर किए हैं। यह विवाद मथुरा में मुगल बादशाह औरंगजेब के समय की शाही ईदगाह मस्जिद से जुड़ा है, जिसके बारे में कहा जाता है कि इसे भगवान श्रीकृष्ण के जन्मस्थान पर स्थित मंदिर को तोड़कर बनाया गया था।

अगला लेखऐप पर पढ़ें