Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़waqf board claims on 115 year old up college cm yogi adityanath had talked about building a university

115 साल पुराने यूपी कॉलेज पर वक्‍फ बोर्ड का दावा, CM योगी ने विश्‍वविद्यालय बनाने की कही थी बात

  • यूपी कॉलेज की जमीन पर वक्‍फ बोर्ड का ये दावा तब चर्चा में आया है जब‍ संसद में वक्‍फ संशोधन बिल लाए जाने की चर्चा है। इस दावे को लेकर कॉलेज के छात्र गुस्‍से में हैं। बुधवार को वक्फ बोर्ड के दावे का पुराना पत्र सामने आ गया। यूपी कॉलेज ने बताया कि 2018 में सुन्नी वक्फ बोर्ड ने जमीन पर दावा किया था।

Ajay Singh हिन्दुस्तान, वाराणसी। हिन्‍दुस्‍तानThu, 28 Nov 2024 09:08 AM
share Share
Follow Us on

UP College News: वाराणसी के उदय प्रताप कॉलेज (यूपी कॉलेज) की 100 एकड़ जमीन पर वर्षों पहले वक्फ बोर्ड की तरफ से किया दावा एक बार फिर चर्चा में आ गया। बुधवार को सुन्नी वक्फ बोर्ड की तरफ से जारी पुराना नोटिस वायरल होने के बाद यूपी कॉलेज की जमीन के मालिकाना हक पर चर्चाएं शुरू हो गईं। हालांकि कॉलेज प्रशासन की तरफ से बयान जारी कर साफ कर दिया गया कि मामला पुराना है और इसे निस्तारित किया जा चुका है। सोमवार को यूपी कॉलेज के 115वें संस्थापना समारोह में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने इसे जल्द विश्वविद्यालय का दर्जा देने का आश्वासन दिया था।

बुधवार को वक्फ बोर्ड के दावे का पुराना पत्र सामने आ गया। इस पर यूपी कॉलेज के प्राचार्य प्रो.धर्मेन्द्र कुमार सिंह ने बताया कि 2018 में सुन्नी वक्फ बोर्ड ने जमीन पर दावा किया था। तत्कालीन कॉलेज प्रबंध समिति के सचिव यूएन सिन्हा की ओर से वक्फ बोर्ड को इसका जवाब दिया जा चुका है। प्राचीन छात्र एसो. के उपाध्यक्ष आनंद विजय ने भी जमीन को ट्रस्ट की बताया।

गुस्‍से में छात्र

यूपी कॉलेज की जमीन पर वक्‍फ बोर्ड का ये दावा तब चर्चा में आया है जब‍ संसद में वक्‍फ संशोधन बिल लाए जाने की चर्चा है। इस दावे को लेकर कॉलेज के छात्र गुस्‍से में हैं।

सीएम योगी ने विश्‍वविद्यालय बनाने की

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने तीन दिन पहले सोमवार को इस कॉलेज को जल्द ही विश्वविद्यालय का दर्जा दिये जाने के संकेत दिये थे। कॉलेज के 115वें स्थापना दिवस पर उन्होंने कहा था कि इस शिक्षण संस्थान में वे सभी खूबियां हैं जो एक विश्वविद्यालय के लिए जरूरी है। मुख्यमंत्री ने स्पष्ट किया कि शहरी क्षेत्र में विश्वविद्यालय की स्थापना के लिए 20 एकड़ और ग्रामीण क्षेत्र के लिए 50 एकड़ भूमि होनी आवश्यक है। जबकि यूपी कॉलेज के पास पहले से ही सौ एकड़ जमीन उपलब्ध है। स्थापना दिवस समारोह में बतौर मुख्य अतिथि योगी आदित्यनाथ ने कहा था कि तैयारी कीजिए, यूपी कॉलेज जल्द ही विश्वविद्यालय बनेगा।

अगला लेखऐप पर पढ़ें