सुलतानपुर-दुकान से हजारों की शराब, इनवर्टर और डीवीआर चोरी
Sultanpur News - गोसाईगंज के माधवपुर छतौना गांव में बीती रात चोर शराब की दुकान में घुस गए। उन्होंने एल्वेस्टर हटाकर अंदर प्रवेश किया और लाखों रुपये की शराब, इनवर्टर, डीवीआर, कैमरा, और एलसीडी टीवी चुरा लिया। दुकानदार...

गोसाईगंज,संवाददाता। गोसाईगंज थाना क्षेत्र के माधवपुर छतौना गांव में स्थित शराब की दुकान में बीती रात चोरों ने धावा बोल दिया। छत की एल्वेस्टर हटाकर अंदर घुसे चोर हजारों रुपये की शराब, इनवर्टर, डीवीआर, कैमरा और एलसीडी टीवी समेत कीमती सामान उठा ले गए। दुकानदार की तहरीर पर पुलिस ने जांच शुरू कर दी है। जासापारा गांव निवासी रविंद्र प्रताप सिंह पुत्र ठाकुर प्रसाद सिंह ने पुलिस को दी तहरीर में बताया कि उनकी शराब की दुकान 'माधवपुर छतौना कंपोजिट' नाम से उघड़पुर-जासापारा मार्ग पर स्थित है। शुक्रवार की रात अज्ञात चोर छत का एल्वेस्टर हटाकर दुकान के अंदर दाखिल हुए और वहां से एक इनवर्टर, एक कैमरा, डीवीआर, एलसीडी टीवी तथा करीब 12 से 15 हजार रुपये की शराब चोरी कर ले गए।
शनिवार सुबह जब दुकानदार दुकान पर पहुंचे तो घटना की जानकारी हुई। उन्होंने तुरंत इसकी सूचना गोसाईगंज पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने घटनास्थल का निरीक्षण किया और जांच पड़ताल में जुट गई है। थानाध्यक्ष राम आशीष उपाध्याय ने बताया कि पीड़ित की तहरीर प्राप्त हो गई है। मामले की जांच कर आवश्यक कानूनी कार्रवाई की जा रही है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।