Sultanpur Meeting Reviews Central Schemes Under MP Ram Bhuval Nishad सुलतानपुर-दिशा की बैठक में केन्द्रीय योजनाओं की हुई समीक्षा, Sultanpur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsSultanpur NewsSultanpur Meeting Reviews Central Schemes Under MP Ram Bhuval Nishad

सुलतानपुर-दिशा की बैठक में केन्द्रीय योजनाओं की हुई समीक्षा

Sultanpur News - सुलतानपुर में सांसद राम भुआल निषाद की अध्यक्षता में डीडीसीएमसी की बैठक हुई। बैठक में केन्द्रीय योजनाओं की समीक्षा की गई, जिसमें नई सड़कों के प्रस्ताव और पुरानी सड़कों के मरम्मत पर चर्चा हुई। सांसद ने...

Newswrap हिन्दुस्तान, सुल्तानपुरFri, 16 May 2025 01:55 AM
share Share
Follow Us on
सुलतानपुर-दिशा की बैठक में केन्द्रीय योजनाओं की हुई समीक्षा

सुलतानपुर,संवाददाता। सांसद राम भुआल निषाद की अध्यक्षता में गुरुवार को जिला विकास समन्वयन एवं निगरानी समिति (डीडीसीएमसी) दिशा की बैठक नवीन कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित की गई। अमेठी सांसद किशोरीलाल शर्मा ने दिशा की सह अध्यक्षता की। दोनों सांसदों ने केन्द्रीय योजनाओं की समीक्षा करते हुए इसके प्रभावी क्रियांवयन के निर्देश जिलाधिकारी को दिए। सांसद ने नई सड़कों के प्रस्ताव व पुरानी सड़कों के मरम्मत के बारे में उनसे प्रस्ताव लेने का निर्देश अधिकारियों को दिया। सांसद ने प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क योजना के तहत नई सड़कों के प्रस्ताव व पुरानी सड़कों के मरम्मत के विभागीय अधिकारी से जानकारी प्राप्त की। अधिशासी अभियन्ता को निर्देशित किया कि मुझसे भी प्रस्ताव प्राप्त कर शासन को भेजवाना सुनिश्चित करें।

विधान परिषद सदस्य देवेन्द्र प्रताप सिंह ने मनरेगा योजनान्तर्गत कराए जाने वाले कार्यों के बारे में जानकारी की। उन्होंने एक सप्ताह के भीतर सभी तालाबों में पानी भरने का कार्य सुनिश्चित करने का निर्देश दिया। सीडीओ अंकुर कौशिक ने बताया कि वर्तमान में मनरेगा श्रमिकों को मिलने वाला पारिश्रमिक 237 रुपए से बढ़ाकर 252 कर दिया गया है। सांसद अमेठी केएल शर्मा ने प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के अन्तर्गत प्रस्ताव न प्राप्त करने की शिकायत की। सांसद रामभुआल निषाद ने केन्द्र सरकार की ओर से संचालित कार्यक्रमों के तहत मनरेगा, दीनदयाल अन्त्योदय योजना, राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन, दीनदयालय उपाध्याय ग्रामीण कौशल योजना, प्रधानमंत्री आवास योजना (शहरी/ग्रामीण), प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना, राष्ट्रीय सामाजिक सहायता कार्यक्रम, स्वच्छ भारत मिशन, राष्ट्रीय ग्रामीण पेयजल कार्यक्रम, जल जीवन मिशन, एकीकृत वाटर शेड प्रबन्धन कार्यक्रम, विद्युत, जल निगम, गौशाला, सर्व शिक्षा अभियान, मिड्डे मील, प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना, मुफ्त राशन का वितरण, पीएम फसल बीमा योजना की गहन समीक्षा की। उन्होंने सभी सम्बन्धित अधिकारियों को योजनाओं के क्रियान्वयन के सम्बन्ध में दिशा निर्देश दिया। जिलाधिकारी कुमार हर्ष ने सांसद रामभुआल निषाद को पुष्प गुच्छ देकर स्वागत किया। पुलिस अधीक्षक ने अमेठी सांसद केएल शर्मा को और मुख्य विकास अधिकारी अंकुर कौशिक ने एमएलसी शैलेन्द्र प्रताप सिंह, विधायक विनोद सिंह, विधायक सदर राज प्रसाद उपाध्याय, अध्यक्ष नगर पालिका परिषद प्रवीन अग्रवाल का पुष्प गुच्छ देकर स्वागत किया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।