14 घंटे गुल रही सैकड़ों गांवों
Sultanpur News - शनिवार रात आई तेज आंधी ने भटमई उपकेंद्र की बिजली व्यवस्था को प्रभावित किया। इससे कूरेभार फीडर समेत कई फीडरों की बिजली आपूर्ति बाधित हो गई। रविवार शाम तक चार फीडरों की आपूर्ति बहाल कर दी गई, लेकिन...

कूरेभार फीडर के दो दर्जन से अधिक गांव अब भी अंधेरे में। गोसाईगंज, सुल्तानपुर
शनिवार रात आई तेज आंधी ने भटमई उपकेंद्र की बिजली व्यवस्था को बुरी तरह प्रभावित कर दिया। आंधी के चलते उपकेंद्र से जुड़े सैकड़ों गांवों की बिजली आपूर्ति बाधित हो गई। करीब चौदह घंटे के प्रयासों के बाद रविवार शाम को चार फीडरों की आपूर्ति बहाल कर दी गई, जबकि कूरेभार फीडर अब भी पूरी तरह ठप रहा।
शनिवार रात लगभग तीन बजे तेज आंधी के कारण 33 हजार और 11 हजार वोल्टेज की लाइन में कई स्थानों पर खराबी आ गई। साथ ही दर्जनभर बिजली के पोल और तार भी टूट गए, जिससे कटका, कूरेभार, गोसाईगंज, बरेहता और जयसिंहपुर फीडरों से जुड़ी आपूर्ति बाधित हो गई। विद्युत विभाग की टीम ने दिनभर मशक्कत कर रविवार शाम पांच बजे तक कटका, गोसाईगंज, बरेहता और जयसिंहपुर फीडरों की आपूर्ति बहाल कर दी।
खबर लिखे जाने तक कूरेभार फीडर से जुड़े भटपुरा, दमोदरा, नरायनपुर, नटौली, किठावां, रुपनाथपुर, पखनपुर समेत दर्जनों गांव अंधेरे में डूबे रहे। जेई विजय कुमार रावत ने बताया कि चार फीडरों की आपूर्ति बहाल कर दी गई है, लेकिन कूरेभार फीडर में 11 हजार वोल्टेज लाइन में खराबी के चलते आपूर्ति बहाल नहीं हो सकी है। टीम लगातार मरम्मत कार्य में जुटी हुई है और जल्द आपूर्ति बहाल किए जाने का प्रयास किया जा रहा है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।