डीजे पर भोजपुरी गाना बदला तो बराती-घराती में चले लात-घूंसे, 20 मिनट तक मारपीट के बाद किया ये काम
फतेहपुर में बारात की अगवानी के दौरान डीजे पर डांस कर रहे बरातियों और घरातियों के बीच जमकर लात-घूंसे चले। डीजे पर बज रहे भोजपुरी गाने को बदलवाने के कारण दोनों पक्षों में मारपीट हो गई।
फतेहपुर के बहुआ में बारात की अगवानी के दौरान बुधवार रात डीजे में डांस कर रहे बरातियों और घरातियों के बीच जमकर लात-घूंसे चले। बीच बचाव में दूल्हे के भाई को भी पीट दिया गया। मारपीट का वीडियो वायरल है। हालांकि आपका अपना अखबार 'हिन्दुस्तान' वायरल वीडियो की पुष्टि नहीं करता है। दोनों पक्षों में लगभग 20 मिनट तक मारपी हुई। किसी ने कहा कि डीजे पर चल रहे भोजपुरी गाने के कारण मारपीट हुई तो कुछ ने पटाखों की चिंगारी गिरने पर विवाद होने की बात कही।
जानकारी के मुताबिक ललौली थाना के बस्तापुर में एक गेस्ट हाउस में बुधवार रात समदाबाद निवासी समरजीत की बेटी की शादी कानपुर के रामपुर निवासी शंकर दयाल के बेटे अभिषेक के साथ हो रही थी। बारात तय समय पर आ गई थी। रात 11 बजे अगवानी हो रही थी। डीजे पर डांस चल रहा था। बताया जा रहा है कि डीजे पर भोजपुरी गाने बज रहे थे। लड़की पक्ष के एक युवक ने गाना विकास भवन के सामने भिड़े दंपति, घटना क बदलवा दिया तो बाराती भड़क गए। फिर बारातियों और घरातियों में मारपीट शुरू हो गई दोनों तरफ से लात घूंसे चलने लगे। लोगों ने किसी तरह बीच बचाव कर मामले को शांत कराया।
इस बारे में जानकारी देते हुए बहुआ चौकी प्रभारी सुमित तिवारी ने बताया कि मामले की सूचना मिली है। दोनों पक्षों के बीच बारात चढ़ने के दौरान किसी बौत को लेकर झगड़ा हुआ। जानकारी के अनुसार दोनों और से मारपीट की गई। इस दौरान दूल्हे के भाई को भी पीटने की जानकारी मिली है। हालांकि किसी पक्ष ने तहरीर नहीं दी है। यहां तक की दोनों पक्षों ने आपस में समौझाता कर लिया है। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर पड़ताल की और मामला शांत मिला।