Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़suspense continues on tickets of many big names of bjp in 24 seats of up next list will come soon

यूपी की 24 सीटों में बीजेपी के कई बड़े नामों के टिकट पर सस्‍पेंस बरकरार, 18 को आएगी लिस्‍ट 

BJP की दूसरी लिस्‍ट में यूपी के किसी भी सीट से प्रत्याशी का नाम नहीं होने से 24 सीटों से टिकट की दावेदारी में लगे नेताओं की धड़कनें बढ़ गई हैं। इन सीटों किसे टिकट मिलेगा इस पर संशय बना हुआ है।

Ajay Singh हेमंत श्रीवास्तव विशेष संवाददाता, लखनऊFri, 15 March 2024 06:44 AM
share Share

BJP Cabndidate List: बुधवार को जारी भाजपा की दूसरी सूची में यूपी के किसी भी सीट से प्रत्याशी का नाम नहीं होने से 24 सीटों से टिकट की दावेदारी में लगे नेताओं की धड़कनें बढ़ गई हैं। इन सीटों से पिछले चुनाव में जीत हासिल करने वाले दर्जन भर नेताओं को टिकट मिलेगा ही इस पर संशय बना हुआ है। आधा दर्जन से अधिक बड़े नामों के टिकट पर भी सस्पेंस बना हुआ है।

माना जा रहा है कि भाजपा केंद्रीय चुनाव समिति द्वारा प्रत्याशियों की तीसरी सूची अब 17 की रात में या 18 मार्च को जारी किया जा सकता है। इस सूची में यूपी की इन शेष सीटों के प्रत्याशियों की घोषणा होने के आसार हैं। इन सीटों से टिकट की रेस में लगे दर्जनों नेता इस समय दिल्ली के राजनीतिक गलियारों में खाक छान रहे हैं। सब इस जुगत में हैं कि जैसे भी हो टिकट उनके हाथ में आ जाए। 

एनडीए से 56 सीटों प्रत्याशियों के नाम तय 
भाजपा की पहली सूची में यूपी की 80 में से 51 सीटों से प्रत्याशियों की घोषणा कर दी गई थी। इसके साथ ही सहयोगी दलों को पांच सीटें दिए जाने पर भी सहमति बन गई थी। जिसके आधार पर सहयोगी दलों ने अपने कोटे की सीटों पर प्रत्याशियों को करीब-करीब तय कर दिया है। इस प्रकार 56 सीटों पर एनडीए के प्रत्याशी लगभग तय हैं। बिजनौर, बागपत, घोसी, मिर्जापुर व राबर्ट्सगंज ये पांच सीटें भाजपा ने तीन सहयोगी दलों में बांट दी है। 

चर्चाओं में, इन सीटों से कई पुराने प्रत्याशियों को फिर मिलेगा मौका
बची हुई 24 सीटों पर भाजपा को प्रत्याशी घोषित करने हैं। ये वे सीटें हैं जहां पर पिछले चुनाव में जीतने व चुनाव लड़कर हारने वाले प्रत्याशियों को टिकट देने से पूर्व भाजपा नेतृत्व गहन मंथन में जुटा है। हालांकि पहली सूची में घोषित 51 प्रत्याशियों के नामों को देखा जाए तो भाजपा ने पुराने चेहरों पर ही भरोसा जताया। बची हुई सीटों पर भी भाजपा उसी सोच से चली तो कमोवेश सभी सीटिंग सांसदों को टिकट मिल जाएगा।

इन बड़े नामों पर बना है सस्पेंस
बची हुई जिन 24 सीटों के लिए प्रत्याशियों की सूची आनी बाकी है उन सीटों में पार्टी के बड़े नेता व सांसद रीता बहुगुणा जोशी, वरुण गांधी, मेनका गांधी, जनरल वीके सिंह, बृजभूषण शरण सिंह, रमापति राम त्रिपाठी, संघमित्रा मौर्य, सत्यदेव पचौरी, संतोष गंगवार की नामों पर भी सस्पेंश बना हुआ है। 
 
ये हैं वे 24 सीटें जहां प्रत्याशियों के चयन में हो रही मशक्कत
मुरादाबाद, गाजियाबाद, अलीगढ़, मेरठ, हाथरस, फिरोजाबाद, बरेली, पीलीभीत, सुल्तानपुर, गोंडा, बदायूं, रायबरेली, कौशांबी, प्रयागराज, कैसरगंज, कानपुर, गाजीपुर, मछली शहर, बलिया, बहराइच, भदोही, देवरिया, मैनपुरी तथा फूलपुर शामिल हैं। ये वे सीटें हैं जहां पर मौजूदा सांसदों व चुनाव हारने वाले भाजपा नेताओं को लेकर संशय बना हुआ है। इनमें से अधिकांश सीटों पर प्रत्याशी बदलने की चर्चाएं सामने आ रही हैं। इनमें से रायबरेली जहां से सोनिया गांधी और मैनपुरी जहां से डिंपल यादव सांसद हैं। इन दोनों सीटों पर भाजपा बहुत मजबूत प्रत्याशी उतारने की तैयारी में है।

अगला लेखऐप पर पढ़ें