Vedic Chanting Workshop at Greenfield Public School Promotes Cultural Education वेदज्ञान जीवन की नींव है, राष्ट्रीय चेतना का उपागम है, Sonbhadra Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsSonbhadra NewsVedic Chanting Workshop at Greenfield Public School Promotes Cultural Education

वेदज्ञान जीवन की नींव है, राष्ट्रीय चेतना का उपागम है

Sonbhadra News - घोरावल के ग्रीनफील्ड पब्लिक स्कूल में वेदगायन व सामान्य वेदज्ञान कार्यशाला का आयोजन किया गया। जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी मुकुल आनंद पांडेय ने कार्यशाला का शुभारंभ किया और कहा कि ऐसी शिक्षा बच्चों को...

Newswrap हिन्दुस्तान, सोनभद्रSat, 17 May 2025 06:09 PM
share Share
Follow Us on
वेदज्ञान जीवन की नींव है, राष्ट्रीय चेतना का उपागम है

घोरावल, हिन्दुस्तान संवाद। स्थानीय ग्रीनफील्ड पब्लिक स्कूल में आयोजित वेदगायन व सामान्य वेदज्ञान कार्यशाला के पांचवे दिन वेद के अंगों व विशेष रूप से सामवेद जो संगीत से सम्बंधित है का ज्ञान कराया गया। मुख्य अतिथि जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी मुकुल आनन्द पाण्डेय व विशिष्ट अतिथि लालजी तिवारी ने कार्यशाला का शुभारंभ किया। इस दौरान बीएसए मुकुल आनंद पांडेय ने कहा कि मैं अभिभूत हूं इस कार्यशाला में आकर, इसे प्रत्येक स्कूल में पहुंचना चाहिए। बच्चों सें संवाद करते हुए उन्होंने कहा कि आप भाग्यशाली हैं जो इस प्रकार की शिक्षा इस कार्यशाला से पा रहे हैं, क्योंकि इस तरह की शिक्षा जो हमें नैतिक बल प्रदान करती है, बन्द हो गयी थी।

उन्होंने सभी को इसके लिए धन्यवाद दिया। बताते चलें कि संस्कृति विभाग उत्तर प्रदेश के तत्वावधान में अन्तर्राष्ट्रीय रामायण एवं वैदिक शोध संस्थान अयोध्या के निर्देशन में संस्कार भारती व एडूलीडर्स के सहयोग से रामायण अभिरूचि कार्यशाला के अन्तर्गत वेदगायन व सामान्य वेदज्ञान कार्यशाला चल रही है। कार्यशाला में कुल 121 बच्चे प्रतिभाग कर रहे हैं। आज की कार्यशाला के मुख्य प्रशिक्षक विनोद तिवारी, सहायक प्रशिक्षक अशोक चौबे, आनंद पाण्डेय रहे। इस मोके पर जय सिंह, शिवशंकर, संतोष तिवारी, अनुराग पाण्डेय आदि मौजूद रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।