मोरहर नदी की स्वच्छता को लेकर जन सहभागिता से चलाया गया स्वच्छता अभियान
जहानाबाद, कार्यालय संवाददाता।इसके बाद पंचायत सेसम्बा के स्वच्छता पर्यवेक्षक एवं कर्मियों की निगरानी में शकुराबाद बाजार एवं मोरहर नदी की सफाई का कार्य विधिवत आरंभ कर दिया गया।

जहानाबाद, कार्यालय संवाददाता। जिला गंगा समिति, नमामि गंगे योजना के अंतर्गत जिला पदाधिकारी-सह-अध्यक्ष, जिला गंगा समिति अलंकृता पांडेय के निर्देशानुसार शकुराबाद बाजार स्थित मोरहर नदी की साफ-सफाई के लिए आज एक विशेष निरीक्षण अभियान चलाया गया। इस अभियान का नेतृत्व जिला परियोजना पदाधिकारी (नमामि गंगे) अमित कुमार द्वारा किया गया। निरीक्षण के क्रम में जिला जल एवं स्वच्छता समिति के जिला समन्वयक एवं स्वच्छता पदाधिकारी-सह-प्रखंड विकास पदाधिकारी, रतनी फरीदपुर को आवश्यक निर्देश देते हुए जन जागरूकता एवं सहभागिता के माध्यम से व्यापक स्वच्छता अभियान चलाने पर बल दिया गया। इसके बाद पंचायत सेसम्बा के स्वच्छता पर्यवेक्षक एवं कर्मियों की निगरानी में शकुराबाद बाजार एवं मोरहर नदी की सफाई का कार्य विधिवत आरंभ कर दिया गया।
साथ ही, बाजार के दुकानदारों, फल एवं सब्ज़ी विक्रेताओं से भी अपील की गई कि वे अपने कूड़े-कचरे को पैडल रिक्शा एवं ई-रिक्शा पर कार्यरत स्वच्छता कर्मियों को सौंपें तथा नियमित स्वच्छता शुल्क का भुगतान कर अपने आस-पास की स्वच्छता बनाए रखें। इस पहल का उद्देश्य न केवल नदी की स्वच्छता, बल्कि सामाजिक सहभागिता के माध्यम से स्थायी स्वच्छता संस्कार को स्थापित करना है। यह अभियान “नमामि गंगे” के उद्देश्यों के अनुरूप स्वच्छ जलधारा और पर्यावरण संरक्षण की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है। इस अभियान में खनन निरीक्षक मिथलेश कुमार, जिला स्वच्छता समन्वयक माधवेंद्र कुमार सहित अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे। फोटो- 17 मई जेहाना- 20 कैप्शन- शकूराबाद स्थित मोरहर नदी के किनारे साफ-सफाई अभियान चलाते स्वच्छताकर्मी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।