Formation of Children s Parliament at Sabdalpur Middle School to Promote Democratic Values मध्य विद्यालय सबदलपुर में बाल संसद का गठन, Jahanabad Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsJahanabad NewsFormation of Children s Parliament at Sabdalpur Middle School to Promote Democratic Values

मध्य विद्यालय सबदलपुर में बाल संसद का गठन

मखदुमपुर, निज संवाददाता।प्रधानाध्यापक ने बताया कि विद्यालय में बाल संसद गठन करने का उद्देश्य बच्चों को लोकतांत्रिक मूल्यों एवं प्रक्रियाओं से अवगत कराना है बच्चे इस मंत्र के माध्यम से विद्यालय के...

Newswrap हिन्दुस्तान, जहानाबादSat, 17 May 2025 11:41 PM
share Share
Follow Us on
मध्य विद्यालय सबदलपुर में बाल संसद का गठन

मखदुमपुर, निज संवाददाता। प्रखंड के सबदलपुर मध्य विद्यालय में बाल संसद का गठन किया गया। प्रधानाध्यापक घनश्याम सिंह की अध्यक्षता में बच्चों की एक आम सभा में नये शैक्षणिक सत्र के लिए बाल संसद का चुनाव संपन्न हुआ। प्रधानाध्यापक ने बताया कि विद्यालय में बाल संसद गठन करने का उद्देश्य बच्चों को लोकतांत्रिक मूल्यों एवं प्रक्रियाओं से अवगत कराना है बच्चे इस मंत्र के माध्यम से विद्यालय के प्रबंधन एवं विकास में भागीदार बनते हैं, उनके जीवन कौशल का विकास होता है। नेतृत्व क्षमता की वृद्धि के साथ-साथ निर्णय लेने की क्षमता आती है। आमसभा के बाद मतदान में निभा कुमारी ने सर्वाधिक मत प्राप्त कर प्रधानमंत्री तथा आयुष कुमार उप प्रधानमंत्री बने।

द्वय प्रधानमंत्री ने संयोजक शिक्षक के सलाह से मंत्रियों के बीच विभागों का किया गया । जो इस निभा कुमारी प्रधानमंत्री, आयुष कुमार उप प्रधानमंत्री, हर्ष राज स्वास्थ्य एवं स्वच्छता मंत्री, अस्मिता कुमारी उप स्वास्थ्य एवं स्वच्छता मंत्री,अमित कुमार शिक्षा मंत्री, प्रिया कुमारी उप शिक्षा मंत्री सह मीना मंत्री, प्रियांशु कुमारी खेल एवं सांस्कृतिक मंत्री, और अंकुश कुमार उप खेल एवं सांस्कृतिक मंत्री,सौरव कुमार एमडीएम, निर्जला कुमारी उप एमडीएम मंत्री,कोमल कुमारी पुस्तकालय एवं विज्ञान मंत्री,सुरज कुमार उप पुस्तकालय एवं विज्ञान मंत्री, रोहित कुमार जल एवं कृषि मंत्री, मुस्कान कुमारी उप जल एवं कृषि मंत्री, सान्या कुमारी आपदा प्रबंधन मंत्री,नीरज कुमार उप आपदा प्रबंधन मंत्री, अर्चना कुमारी वित्त मंत्री और रंजन कुमार उप वित्त मंत्री। सभी नव निर्वाचित मंत्रियों को प्रधानाध्यापक घनश्याम सिंह ने पद और गोपनीयता की शपथ दिलाई। बाल संसद के गठन में शिक्षक धनंजय कुमार, अन्वेष कुमार का विशेष योगदान रहा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।