Councillors Demand New Handpumps as Water Supply Issues Persist in City बिना रिपेयर के डाले जा रहे हैंडपम्पों पर नंबर, तैयार हो रहे बिल, Meerut Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsMeerut NewsCouncillors Demand New Handpumps as Water Supply Issues Persist in City

बिना रिपेयर के डाले जा रहे हैंडपम्पों पर नंबर, तैयार हो रहे बिल

Meerut News - शहर में पार्षदों ने जलकल विभाग से नई हैंडपम्प लगाने और खराब हैंडपम्पों की रिबोरिंग कराने की मांग की। गर्मियों में पेयजल की समस्या के समाधान के लिए विभाग को अवगत कराया गया। हालांकि, विभाग केवल...

Newswrap हिन्दुस्तान, मेरठSat, 17 May 2025 11:37 PM
share Share
Follow Us on
बिना रिपेयर के डाले जा रहे हैंडपम्पों पर नंबर, तैयार हो रहे बिल

शहर में लगे हैडपम्पों की खराब दशा पर पार्षदों ने जलकल विभाग के अधिकारियों से वार्डो में नए हैंडपम्प और जो खराब है उन्हें रिबोर कराने की मांग की थी। लेकिन नगर निगम के जलकल विभाग हैडपम्प रिबोर करने में खेल कर रहा है। गर्मियों में पेयजल की समस्या को दूर करने के लिए विभाग के द्वारा हैंडपम्प रिबोर का काम कराया जा रहा है। विभाग हैंडपम्प को बिना रिबोर करे ही उन पर नम्बर डालकर महज खानापूर्ति कर हैडपम्प रिबोर के नाम का बिल तैयार कर रहे है। शहर में करीब पंद्रह हजार हैंडपंप हैं। इनकी समय से रिपेयरिेंग ना होने के कारण पेयजल की समस्या बनी हुई है।

पेयजल की समस्या के निस्तारण के लिए अधिकारियों को अवगत कराया गया और हैडपम्प नए लगवाने और कुछ को रिबोर कराने की मांग की थी। शहर में नए हैंडपम्प लगाने तो दूर जो शहर में हैंड पम्प खराब पड़े हैं उनके रिबोर के नाम पर भी खेल किया जा रहा है। वार्डो में हैडपम्प रिबोर के नाम पर की जा रही खाना पूर्ति का पार्षदों ने विरोध करते हुए जलकल विभाग के अधिकारियों से आपत्ति दर्ज कराते हुए कहा कि वार्डो में लगे हैंडपम्प की रिबोरिंग को सही कराया जाए। वार्ड के पार्षद को भी इसकी जानकारी दी जाए।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।