Severe Storm Causes Power Outages in Bahraich Damage to Crops आंधी पानी से चरमराई व्यवस्था, सौ गांवों में बिजली ठप, Bahraich Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsBahraich NewsSevere Storm Causes Power Outages in Bahraich Damage to Crops

आंधी पानी से चरमराई व्यवस्था, सौ गांवों में बिजली ठप

Bahraich News - बहराइच में तेज आंधी और बारिश के कारण बिजली व्यवस्था ध्वस्त हो गई है। कई गांवों में बिजली ठप है और लोग गर्मी में परेशान हैं। आंधी ने आम की फसल को भी नुकसान पहुँचाया है। अधिकारी जल्द ही स्थिति सुधारने...

Newswrap हिन्दुस्तान, बहराइचSat, 17 May 2025 11:37 PM
share Share
Follow Us on
आंधी पानी से चरमराई व्यवस्था, सौ गांवों में बिजली ठप

बहराइच, वरिष्ठ संवाददाता। तेज आंधी के साथ पानी ने जिले की बिजली व्यवस्था को ध्वस्त कर दिया। शुक्रवार को आंधी के कारण कई स्थानों पर गिरे बिजली के पोल और पेड़ों को दूसरे दिन भी ठीक नहीं किया जा सका। शनिवार को भी सुबह तेज हवाओं संग बरसात ने शहर ही नहीं कई ग्रामीण इलाकों में बिजली व्यवस्था ठप हो गई। दिन भर लोग तेज गर्मी में बेहाल रहे। ग्रामीण इलाकों में बिजली न होने से लोग रतजगा कर रहे हैं। सैकड़ों गांवों में बिजली ठप है। जिले के एक दर्जन से अधिक फीडरों से सप्लाई बाधित है। जबरदस्त बिजली संकट को लेकर बिजली विभाग के अधिकारी व्यवस्था जल्द ही बहाल होने की बात कह रहे हैं।

दो दिनों से बिजली के हालात बदतर बने हुए हैं। ग्रामीण क्षेत्रों में परेशानी अधिक है तो शहरी क्षेत्र के लोग भी हलकान हैं। बहराइच शहर में बिजली बेपटरी चल रही है। तार टूटने और ट्रांसफार्मर में खराबी चलते कई इलाकों में बिजली बेहाल है। दिन भर बिजली आती जाती रही। बड़ी हाट, पुलिस लाइन, डीएम कालोनी, अकबरपुरा नई बस्ती, रायपुर राजा, गुदड़ी,बख्शीपुरा आदि इलाकों में बिजली न आने से शुक्रवार की रात भर गलियों में लोगों ने रात गुजार दी। उधर भीषण गर्मी में बिजली की डिमांड में 20 फीसदी इजाफा हुआ है। विभाग की सभी तैयारियां ध्वस्त नजर आई। डिमांड बढ़ने से ट्रासंफार्मर लोड नहीं उठा पा रहे हैं। बिजली के तार टूट पड़े हुए हैं। खम्भे व तार टूटने से बिजली विभाग को मरम्मत में समय लग रहा है। रात भर कई ग्रामीण क्षेत्र में बिजली रही गुल : मिहींपुरवा तहसील क्षेत्र में शनिवार की सुबह आंधी, तूफान और बारिश से अमृतपुर पुरैना क्षेत्र में काफी नुकसान हुआ। आंधी की वजह से राम आधार और भारत राजभर के घरों के सामने बिजली का खम्भा टूटकर गिर गया। रास्ते पर एक पेड़ भी गिर गया। हालांकि इस बारिश से किसानों की फसलों को लाभ मिला है। अधिकारियों का कहना है कि मिहींपुरवा कस्बे में बिजली चालू हो गई है। देहात क्षेत्र में बिजली की लाइन सही कर बिजली चालू की जाएगी। फखरपुर संवाद के अनुसार शनिवार की सुबह आठ बजे आई तेज आंधी की वजह से बिजली कट गई जिसके बाद शाम चार बजे तक दर्जनों गांव की बिजली बाधित है। बिजली न आने की वजह से लोग काफी परेशान हैं। खपूरवा गांव निवासी पंकज निगम ने बताया कि सुबह तेज हवा चलने की वजह से बिजली कट गई जो अभी तक नहीं आई है। टेडवा गांव की अल्पी मिश्र, ललित पाठक ने बताया हवा इतनी तेज नहीं थी कि बिजली काट दी जाए। सुबह 8 बजे की कटी बिजली दोपहर तक नहीं आई है। तेजवापुर संवाद के अनुसार शनिवार सुबह बारिश होने की वजह से विद्युत उपकेंद्र तेजवापुर व फखरपुर फीडर की सभी गांवों की बिजली चार घंटे से अधिक समय तक गुल रही। उपभोक्ता जगदीश जायसवाल, जेपी,अनुज ने बताया कि आंधी पानी की वजह से चार घंटों से क्षेत्र की बिजली गुल है। आम की फसल को तगड़ा नुकसान : चरदा संवाद के अनुसार तेज आंधी ने आम की फसल को काफी नुकसान पहुंचाया है। बड़ी संख्या में आम के पेड़ गिरकर धराशाई हो गए। वहीं तेज आंधी में बड़ी संख्या में आम गिरने से बाग मालिक काफी क्षति को देखते हुए काफी चिंतित हैं। इसके पहले भीषण गर्मी में तमाम आम का नुकसान हुआ था। उसके बाद शनिवार को आई आंधी से काफी आम टूटकर गिर गए। सोतहे अली, मंजूर अली, महेश प्रसाद, सनत कुमार आदि ने बताया कि तेज आंधी में बहुत आम के पेड़ से गिरे हैं। जिससे 10-15 कुंतल आम का नुकसान हुआ। बिलासपुर, जलालपुर, चौगोई महागांव, बंजारिया, जैतापुर, खैरानिया के पास कई खंभे टूटने से विद्युत आपूर्ति बाधित हो गई।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।