स्पेशल ट्रेन निरस्त, यात्रियों की फजीहत
Sonbhadra News - धनबाद में लोकमान्य तिलक - धनबाद स्पेशल ट्रेन का परिचालन तकनीकी कारणों से अचानक निरस्त कर दिया गया। यह ट्रेन शनिवार को धनबाद से चलने वाली थी और रेनुकूट, ओबरा डैम तथा सिंगरौली होते हुए वापस धनबाद आती।...

अनपरा,संवाददाता। धनबाद- लोकमान्य तिलक - धनबाद स्पेशल का परिचालन अचानक निरस्त कर दिये जाने से ऊर्जांचल के यात्रियों की भारी फजीहत हुई है। रेल प्रबन्धन पूर्व मध्य रेल धनबाद के मुताबिक अपरिहार्य तकनीकी कारणवश धनबाद- जयनगर के मध्य चल रही गाड़ी संख्या 03327/ 03328 धनबाद- लोकमान्य तिलक- धनबाद स्पेशल के परिचालन को दोनों ओर से निरस्त कर दिया गया है। 03327 धनबाद- लोकमान्य तिलक स्पेशल को शनिवार धनबाद से चलना था। यह ट्रेन रेनुकूट कल 14:56 पर पहुंचती और इसके बाद ओबरा डैम 16:10 पर तथा सिंगरौली 17:55 पर पहुंचना था। इसी क्रम में ट्रेन 03328 लोकमान्य तिलक - धनबाद स्पेशल 18 मई को लोकमान्य तिलक से शाम 17:20 पर चलकर सिंगरौली अगले दिन रात्रि 23:25 पर पहुंचती और ओबरा डैम व रेनुकूट होते हुए धनबाद तक जाती।
ग्रीष्म अवकाश के कारण भारी संख्या में यात्री इस ट्रेन का लाभ उठा रहे थे लेकिन अचानक निरस्त कर दिये जाने से भारी परेशानी हुई।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।