सेंध लगाकर दुकानों में चोरी
Sitapur News - हरगांव थाना क्षेत्र के बड़ेलिया चौराहे पर चोरों ने दो दुकानों में सेंध लगाकर करीब ढाई लाख का सामान चुरा लिया। सर्राफा व्यवसायी प्रिंस रस्तोगी की दुकान से डेढ़ लाख के सोने-चांदी के जेवरात और अरविंद...

हरगांव/झरेखापुर, संवाददाता। हरगांव थाना क्षेत्र में बड़ेलिया चौराहे पर दो दुकानों मे सेंध लगाकर नगदी समेत करीब ढाई लाख का माल चोरों ने पार कर दिया। बड़ेलिया गांव निवासी सर्राफा व्यवसायी प्रिंस रस्तोगी की बड़ेलिया मुख्य चौराहे पर स्थित सोने चांदी की दुकान से चोरों ने देर रात दुकान के पीछे की दीवार मे सेंध लगाकर दो हजार की नगदी समेत करीब डेढ लाख के सोने चांदी के जेवरात चोरी कर लिया। वहीं, पड़ोस मे सरैंया गांव निवासी अरविंद कुमार की कीटनाशक की दुकान मे भी दीवार मे सेंध लगाकर दो हजार पांच सौ की नगदी समेत करीब एक लाख का सामान चोरी कर ले गये।
पीड़ित सुबह जब दुकान खोलने पहुंचे तो चोरी की जानकारी हुयी। पीड़ितों ने पुलिस को प्रार्थनापत्र दे दिया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।