अब समर्थ पोर्टल पर पंजीकरण के माध्यम से होगी प्रवेश प्रक्रिया
Siddhart-nagar News - नोट: विश्वविद्यालय से जुड़े बस्ती, महराजगंज, बलरामपुर सहित अन्य जिलों के लिए भी महत्वपूर्ण अब समर्थ पोर्टल पर पंजीकरण के माध्यम से होगी प्रवेश प्रक्रिया
सिद्धार्थनगर, हिटी। सिद्धार्थ विश्वविद्यालय कपिलवस्तु व इससे संबद्ध महाविद्यालयों में शैक्षणिक सत्र 2025-26 से स्नातक एवं स्नातकोत्तर प्रथम वर्ष/समेस्टर में प्रवेश की प्रक्रिया समर्थ पोर्टल पर पंजीकरण के माध्यम होगी। अब किसी भी महाविद्यालय या विश्वविद्यालय परिसर में प्रवेश लेने के लिए अभ्यर्थियों को पहले विश्वविद्यालय की वेबसाइट के समर्थ पोर्टल पर पंजीकरण कराना अनिवार्य होगा। यह जानकारी मंगलवार को विश्वविद्यालय में हुई राजकीय, अनुदानित एवं स्ववित्तपोषित महाविद्यालयों के प्राचार्यों संग बैठक में कुलपति प्रो. कविता शाह ने दी।
उन्होंने कहा कि शासन की मंशा के अनुरूप इस सत्र से प्रवेश प्रक्रिया को डिजिटल रूप से पारदर्शी एवं एकीकृत करने के उद्देश्य से समर्थ पोर्टल पर प्रवेश पंजीकरण एवं प्रवेश प्रक्रिया की व्यवस्था लागू की गई है। उन्होंने बताया कि अभ्यर्थी की ओर से पंजीकरण प्रक्रिया पूर्ण करने के बाद एक यूआरएन (यूनीक रजिस्ट्रेशन नंबर) प्राप्त होगा। इसके माध्यम से अभ्यर्थी विश्वविद्यालय या किसी भी संबद्ध महाविद्यालय में प्रवेश के लिए आवेदन कर सकेंगे। बिना यूआरएन के किसी भी अभ्यर्थी को प्रवेश की अनुमति नहीं दी जाएगी। समर्थ पोर्टल पर सिद्धार्थ विश्वविद्यालय से संबंध सभी महाविद्यालय की मैपिंग की जा चुकी है। साथ ही महाविद्यालय में संचालित होने वाले पाठ्यक्रम का भी उल्लेख पोर्टल पर है। उन्होंने कहा कि विद्यार्थियों की सुविधा के लिए प्रत्येक महाविद्यालय में हेल्प डेस्क की स्थापना की जाए ताकि पंजीकरण व प्रवेश प्रक्रिया में आ रही तकनीकी या अन्य प्रकार की समस्याओं का समाधान किया जा सके। विश्वविद्यालय स्तर पर भी एक हेल्पलाइन नंबर उपलब्ध कराया जाएगा। उन्होंने सभी प्राचार्यों से कहा कि शासन की मंशा के अनुरूप यदि संभव है तो पूरी प्रवेश प्रक्रिया समर्थ पोर्टल के माध्यम से ही संपन्न करें। उन्होंने बताया कि महाविद्यालय को अपने यहां प्रवेश प्रक्रिया पूर्ण कराने के बाद अभ्यर्थी का पूरा विवरण समर्थ पोर्टल पर अपडेट करना होगा। कुलसचिव डॉ.अमरेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि सत्र 2025-26 से समर्थ पोर्टल विश्वविद्यालय व संबद्ध महाविद्यालय की एकमात्र वैध प्रवेश पंजीकरण प्रणाली होगी। पंजीकरण एक मई से 31 जून 2025 तक निर्धारित की गई है। बैठक में डिप्टी रजिस्ट्रार दीनानाथ यादव, डॉ. अविनाश प्रताप सिंह आदि मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।