सनसाइन पब्लिक स्कूल के दसवीं व बारहवीं के बच्चों ने रोशन किया स्कूल का नाम
Moradabad News - श्री साईं पब्लिक स्कूल गोविंदपुर, डिलारी के छात्रों ने सीबीएसई बोर्ड परीक्षा में शानदार प्रदर्शन किया। कक्षा 10 के हर्सिल और दिव्यांशु चौहान ने 93.4 प्रतिशत अंक प्राप्त कर पहले स्थान पर रहे। कक्षा 12...

सीबीएसई बोर्ड परीक्षा में श्री साईं पब्लिक स्कूल गोविंदपुर, डिलारी के इंटरमीडिएट और हाई स्कूल के छात्र-छात्राओं ने एक बार फिर दबदबा कायम रखा। इस विद्यालय के दो छात्रों ने 93.4 प्रतिशत अंक प्राप्त कर सभी को पीछे छोड़ दिया। श्री साईं पब्लिक स्कूल गोविंदपुर के प्रबंधक नरेश गुप्ता ने बताया कि हाई स्कूल और इंटरमीडिएट के परिणाम में श्री साईं पब्लिक स्कूल गोविंदपुर ,डिलारी के छात्र छात्राओं ने एक बार फिर विद्यालय का नाम रोशन कर दिया। इस विद्यालय के कक्षा 10 के दो छात्रों हर्सिल और दिव्यांशु चौहान ने 93.4 प्रतिशत अंक प्राप्त प्रथम स्थान हासिल किया। वहीं 88.6 प्रतिशत अंक प्राप्त कर नितिन प्रताप सिंह दूसरे स्थान पर रहे, जबकि 88.4 प्रतिशत अंक प्राप्त आदित्य बिश्नोई तीसरे स्थान पर रहे।
इसके साथ ही 85 प्रतिशत अंक प्राप्त कर तनवी सिंह चौथे स्थान और 84.4 प्रतिशत अंक प्राप्त कर हस्सान चौधरी पांचवें स्थान पर रहे। विद्यालय की कक्षा 12 की छात्रा जैना फारिया 85.4 प्रतिशत अंक प्राप्त कर प्रथम स्थान पर रही। 83 प्रतिशत अंक प्राप्त कर मोहम्मद जैद दूसरे स्थान पर रहे, जबकि 80.4 प्रतिशत अंक प्राप्त कर रिचा चौधरी तीसरे स्थान पर रहीं। वहीं 79.2 प्रतिशत अंक प्राप्त कर प्रणव गुप्ता चौथे स्थान पर रहे। घोषित परीक्षा परिणाम में श्री साईं पब्लिक स्कूल का इंटरमीडिएट का परीक्षा परिणाम 90 प्रतिशत और हाईस्कूल का 98 प्रतिशत रहा। इस दौरान विद्यालय में आयोजित समारोह में प्रधानाचार्य डॉक्टर विशाल मोहन गुप्ता और प्रबंधक नरेश कुमार गुप्ता ने छात्रों के उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए बधाई दी। समारोह में नीलम चौधरी, अमिता राजपूत ,सचिन कुमार गुप्ता ,सुरेंद्र कुमार शर्मा, राहुल शर्मा ,विकास यादव ,अंकित गुप्ता, रिजवाना मलिक ,मोहम्मद रईस तारकेश्वर सिंह ,मोहम्मद अकरम अली आदि रहे। इधर सनसाइन पब्लिक स्कूल में इंटरमीडिएट की छात्रा ईशा अख्तर 95.20 अंक प्राप्त कर प्रथम, मोहम्मद रेहान 92.4 प्रतिशत अंक प्राप्त कर दूसरे स्थान पर रहे वहीं हरप्रीत कौर 90.20 प्रतिशत अंक प्राप्त तीसरे स्थान पर रहीं, जबकि हाई स्कूल में अक्षय अनवर 97 प्रतिशत अंक प्राप्त कर प्रथम, निकिता पाल 96.50 प्रतिशत अंक प्राप्त कर दूसरे और हुमेदअली खान और ध्रुव चौहान 92.50 प्रतिशत अंक प्राप्त कर तृतीय स्थान पर,वहीं जिया खान 91. 50 प्रतिशत अंक प्राप्त कर चौथे स्थान पर रहीं। जवाहर नवोदय विद्यालय कालेवाला माधोवाला के कक्षा 12 वाणिज्य की छात्रा कृतिका सिंह ने 96.4 प्रतिशत अंक प्राप्त कर विद्यालय में प्रथम स्थान प्राप्त किया। जबकि सुधांशु पाल ने 95.4 प्रतिशत अंक प्राप्त कर द्वितीय स्थान प्राप्त किया है। विचित्र अग्रवाल ने 92.20 प्रतिशत अंक के साथ तृतीय स्थान प्राप्त किया। प्रतीक गुप्ता ने 91.40 प्राप्त कर चतुर्थ स्थान प्राप्त किया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।