शहर की नाला सफाई में शिथिलाता पर भड़के विशेष सचिव
Prayagraj News - प्रयागराज में नाला सफाई संतोषजनक नहीं है। विशेष सचिव अरुण प्रकाश ने नगर निगम के स्वास्थ्य अधिकारी से सफाई की समीक्षा की और असंतोष व्यक्त किया। उन्होंने 31 मई तक सफाई का काम पूरा करने का अल्टीमेटम...

प्रयागराज, प्रमुख संवाददाता। शहर की नाला सफाई संतोषजनक नहीं है। ये बात किसी और ने नहीं, नाला सफाई और पेयजल आपूर्ति की समीक्षा करने आए विशेष सचिव अरुण प्रकाश ने कही है। सर्किट हाउस में मंगलवार को मंडल के निकायों की समीक्षा के दौरान विशेष सचिव ने नगर निगम के स्वास्थ्य अधिकारी से नाला सफाई पर पूछताछ की। नगर स्वास्थ्य अधिकारी से आंकड़ा जानने के बाद विशेष सचिव ने नाला सफाई पर असंतोष व्यक्त किया। नगर स्वास्थ्य अधिकारी ने नाला सफाई का टेंडर विलंब से निकालने की बात कही, लेकिन विशेष सचिव की नाराजगी कम नहीं हुई। बैठक में मौजूद एक इंजीनियर ने बताया कि विशेष सचिव ने मजदूर बढ़ाकर नालों की सफाई 31 मई तक पूरा करने का अल्टीमेटम दिया है।
विशेष सचिव ने प्रयागराज के अलावा प्रतापगढ़, कौशाम्बी और फतेहपुर की नगर पालिका और नगर पंचायतों के काम की भी समीक्षा की। कौशाम्बी की एक नगर पंचायत के अधिकारी के बैठक में अनुपस्थित रहने पर नाराजगी जताते हुए पत्र जारी करने का निर्देश दिया। बैठक के बाद विशेष सचिव ने राजापुर, मम्फोर्डगंज में नाला सफाई देखी। खुसरोबाग में जलकल का वाटर ट्रीटमेंट प्लांट और नवीन प्रयोगशाला का निरीक्षण किया। धूमनगंज में निर्माणाधीन सीएम ग्रिड की सड़क भी देखने गए। इस दौरान विशेष सचिव ने नालों की सफाई समय से पूरा करने के साथ बारिश में जलभराव से बचाने के उपाय और सभी हैंडपंपों को दुरुस्त करने का निर्देश दिया। बैठक के बाद अपर नगर आयुक्त दीपेंद्र यादव ने बताया कि विशेष सचिव ने पूछताछ के बाद नालों की समय से सफाई करने का निर्देश दिया। समीक्षा बैठक में नगर निगम के मुख्य अभियंता अनिल मौर्य, संजय कटियार, जलकल के सचिव शिवम मिश्रा, अवर अभियंता राम सक्सेना के अलावा प्रतापगढ़, कौशांबी और फतेहपुर निकायों के अधिकारी मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।