India-Nepal Security Meeting Amidst Tensions Post-Pahalgam Terror Attack भारत-नेपाल के अधिकारियों ने सीमा सुरक्षा पर किया मंथन, Siddhart-nagar Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsSiddhart-nagar NewsIndia-Nepal Security Meeting Amidst Tensions Post-Pahalgam Terror Attack

भारत-नेपाल के अधिकारियों ने सीमा सुरक्षा पर किया मंथन

Siddhart-nagar News - -ककरहवा चौकी पर हुई दोनों देशों के अधिकारियों की संयुक्त बैठक -सूचनाओं के आदान-प्रदान,

Newswrap हिन्दुस्तान, सिद्धार्थThu, 15 May 2025 06:18 AM
share Share
Follow Us on
भारत-नेपाल के अधिकारियों ने सीमा सुरक्षा पर किया मंथन

ककरहवा (सिद्धार्थनगर), हिन्दुस्तान संवाद। हाल ही में पहलगाम में हुए आतंकी हमले से भारत-पाकस्तिान के बीच बने तनावपूर्ण माहौल के मद्देनजर बुधवार को 43वीं वाहिनी सशस्त्र सीमा बल सीमा चौकी ककरहवा में 43वीं वाहिनी के कमांडेंट उज्ज्वल दत्ता की अध्यक्षता में भारत-नेपाल के सुरक्षा कर्मियों की बैठक हुई। इसमें सीमा सुरक्षा से लेकर अवैध गतिविधियों पर रोक लगाने और एक-दूसरे का सहयोग करने की रणनीति पर चर्चा की गई। बैठक में बताया गया कि नेपाल के साथ मिल कर बॉर्डर क्षेत्र में कड़ी निगरानी रखी जा रही है। उद्देश्य सीमा पर असामाजिक तत्वों द्वारा अप्रिय घटना के मंसूबे को नाकाम कर क्षेत्र में शांतिपूर्ण माहौल कायम रखना है।

साथ ही अवैध तस्करी पर अंकुश लगाना, किसी तीसरे देश के नागरिक के अवैध घुसपैठ को नाकाम करना और स्थानीय लोगों के दिलों में सुरक्षा की भावना पैदा करना है। एसएसबी द्वारा भारत से नेपाल और नेपाल से भारत आने-जाने वाले व्यक्तियों, उनके सामानों और वाहनों की सघन जांच करने के बाद ही आवागमन की अनुमति दी जा जा रही है। दोनों देशों के सुरक्षा विभागों की ओर से सूचनाओं को आपस में साझा करने, अवैध गतिविधियों पर नजर रखने और अन्य प्रतिबंधित सामानों की तस्करी, मानव तस्करी पर अंकुश लगाने पर बात हुई। बैठक में एसएसबी, सीमा शुल्क इकाई, पुलिस, नेपाल पुलिस और नेपाल एपीएफ शामिल रही।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।