सड़क हादसों में बालक समेत दो की मौत
Shravasti News - अमेठी में सड़क दुर्घटनाओं में छह वर्षीय बालक समेत दो लोगों की मौत हो गई। गिलौला में डम्पर की टक्कर से एक महिला की मौत हो गई, जबकि भिनगा में एक बाइक ने खेल रहे बालक को टक्कर मार दी। दोनों घटनाओं के बाद...

अमेठी। अलग-अलग सड़क हादसों में छह वर्षीय बालक समेत दो लोगों की मौत हो गई। इसमें गिलौला में जहां डम्पर की टक्कर से बाइक सवार महिला की मौत हो गई। वहीं कोतवाली भिनगा में घर के बाहर खेल रहे छह वर्षीय बालक को बाइक ने टक्कर मार दी। जिससे उसकी घटना स्थल पर मौत हो गई। घटनाओं के बाद परिजनों का रो-रोकर बुराहाल था। गिलौला संवाद के अनुसार गिलौला थाना क्षेत्र के रामपुर त्रिभौना निवासी निवासी सत्यनाम उर्फ सतई प्रसाद (48) पुत्र ओरीलाल गुरुवार को पत्नी बड़का देवी (41) के साथ बाइक से अपने किसी बीमार रिश्तेदार को देखने धोबियन पुरवा गांव जा रहे थे।
सत्यनाम बाइक लेकर नेशनल हाइवे पर दमावा मोड़ के पास पहुंचे थे। इसी दौरान बहराइच की तरफ से गिट्टी लादकर आ रहे तेज रफ्तार अनियंत्रित डम्पर ने बाइक को टक्कर मार दी। इस घटना में बाइक समेत दम्पति सड़क पर गिर गए। ठोकर मारने के बाद डम्पर रुका नहीं और स़ड़क पर गिरी बड़का को रौंदते हुए आगे निकल गया। इससे कुचल कर बड़का की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं सत्यनाम भी गंभीर रूप से घायल हो गया। लोगों ने सड़क हादसे की सूचना पुलिस को दी। सूचना पर घटनास्थल पर पहुंची गिलौला पुलिस ने घायल सत्यनाम को एम्बुलेंस से सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र गिलौला में भर्ती कराया। वहीं बड़का देवी के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। उधर, सीएचसी में सत्यनाम की हालत गंभीर देखते हुए चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद उसे जिला अस्पताल बहराइच रेफर कर दिया। जहां इलाज चल रहा है। महिला के मौत की जानकारी होने पर अस्पताल पहुंचे परिजनों का रो-रोकर बुराहाल था। बताया जाता है कि गिलौला में बाइपास सड़क का निर्माण हो रहा है। डम्फर सड़क निर्माण के लिए गिट्टी लेकर आ रहा था। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।